पंजाब 09 मई 2024* डेढ़ माह टूटा पड़ा है नगर निगम का बाथरूम, सफाई व्यवस्था का निकला जनाजा
अबोहर, 09 मई (शर्मा/सोनू): अबोहर नगर निगम के बाहर बने बाथरूम लगभग डेढ़ माह से टूटा पड़ा और यहां सफाई व्यवस्था का जनाजा निकला हुआ है। नगर निगम के अधिकारियों ने डेढ़ माह में इसे ठीक तो क्या कराना था बल्कि इसकी सफाई व्यवस्था की तरफ भी ध्यान नहीं दिया। यहां के दुकानदारों व राहगीरों का कहना है कि जब नगर निगम अपने बाहर बने बाथरूम ठीक करवाने में असमर्थ है तो शहर की समस्याओं को कैसे हल करेगा। उन्होंने कहा यहां इतनी गंदगी है कि लोग बाथरूम का प्रयोग करना तक बंद कर गए हैं। लोगों का कहना है कि यदि नगर निगम इन बाथरूमों को ठीक नहीं करवा सकता तो इस पर ताला लगाकर बंद कर दिया जाये ताकि यहां से उठने वाली दुर्गंध से तो छुटकारा मिल जाये।
फोटो:3, नगर निगम के टूटे हुए बाथरूम व पसरी गंदगी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखीमपुर खीरी28सितम्बर25*एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने नौरंगाबाद वृद्धा आश्रम का औचक निरीक्षण किया
बाँदा28सितम्बर25*अलोना पंप कैनाल परियोजना के पुनरुद्धार का मंत्री ने किया लोकार्पण, किसानों को किया समर्पित
अनूपपुर28सितम्बर25*पत्रकारों के आग्रह पर सांसद द्वारा किए गए फोन का रेलवे बोर्ड ने लिया संज्ञान।