पंजाब 09 अक्टूबर 2024* सदा लाल को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में काबल सिंह को काबू किया, पंकज नरूला व उसके साथ फरार
अबोहर, 09 अक्तूबर (शर्मा/ सोनू): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी सुनील कुमार, सबइंस्पैक्टर जसविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने सदा लाल पुत्र देवीदत्त राम वासी रूकनपुरा खुईखेड़ा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में काबल सिंह पुत्र कुलबीर सिंह वासी रूकनपुरा खुईखेड़ा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश चेतन शर्मा की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया है। आम पार्टी के नेता पंकज नरूला, अरविंद्र सिंह उर्फ शेरा, कुलबीर सिंह पुत्र अमर सिंह वासी अमरपुरा खुईखेड़ा, बिजली बोर्ड के एसडीओ बलदेव सिंह, कारज सिंह व गुरविंद्र सिंह अभी फरार बताये जा रहे हैं। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। भरोसेमंद सूत्रों से पता चला है कि सदा ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया है किससे परेशानी थी। अगर इस मामले की सीबीआई से करवाई जाये तो सच्चाई खुलकर सामने आ सकती है।
फोटो:4 काबल सिंह व मृतक सदा लाल व पंकज नरूला।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*