पंजाब 06 जनवरी *पोस्त व नशीली गोलियों सहित पकड़े गए ट्राला चालक को जेल भेजा
अबोहर, 06 जनवरी (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी बलजीत सिंह, एएसआई शरणजीत सिंह ने 8 किलो पोस्त व नशीली गोलियों सहित पकड़े गए आरोपी ट्राला चालक कुलवंत सिंह को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार थाना खुईयांसरवर के प्रभारी बलजीत सिंह, एएसआई शरणजीत सिंह ने नाकाबंदी के दौरान ट्राला चालक कुलवंत सिंह पुत्र आशा सिंह वासी फाजलपुल थाना वैरोवाल जिला तरनतारन को 8 किलो पोस्त व 45 नशीली गोलियां सहित काबू कर मामला दर्ज किया था।
फोटो:1, आरोपी व पुलिस पार्टी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*