October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 06 जनवरी *पूर्व एमएलए के पीए राज कुमार पर हमला करने वाले सभी आरोपी बरी

पंजाब 06 जनवरी *पूर्व एमएलए के पीए राज कुमार पर हमला करने वाले सभी आरोपी बरी

पंजाब 06 जनवरी *पूर्व एमएलए के पीए राज कुमार पर हमला करने वाले सभी आरोपी बरी
अबोहर, 06 जनवरी (शर्मा/सोनू): बल्लुआना विधानसभा के पूर्व एमएलए के पीए राज कुमार पुत्र बृज लाल के बयानों के आधार पर नगर थाना 2 की पुलिस ने मुकदमा नं. 24, 2.04.2017 को उसके साथ मारपीट व लूटपाट करने के आरोप में हिमांशु पुत्र विनोद कुमार, सोनू पुत्र अमर सिंह, अंग्रेज सिंह पुत्र रणजीत वासी पंजपीर नगर, शिवम पुत्र गोरे लाल के खिलाफ धारा 382, 323 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था। सभी आरोपियों का अदालत में चालान पेश किया। आरोपियों के वकील विवेक गुलबद्धर व राजिंद्रपाल बराड़ ने अदालत में पेश हुए और अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर सरकारी वकील तथा पुलिस द्वारा अपनी दलीलें पेश की गई। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट गुलबद्धर, राजिंद्रपाल बराड़ की दलीलें सुनने के बाद हमांशु पुत्र विनोद कुमार, सोनू पुत्र अमर सिंह, अंग्रेज सिंह पुत्र रणजीत वासी पंजपीर नगर, शिवम पुत्र गोरे लाल को सबूतों के अभाव में बरी किया।
फोटो:3, जानकारी देते एडवोकेट विवेक गुलबद्धर व राजिंद्रपाल सिंह।