November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 05 मार्च 2024* चौकी सीडफार्म प्रभारी राजवीर सिंह ने ईमानदारी की मिसाल पेश की

पंजाब 05 मार्च 2024* चौकी सीडफार्म प्रभारी राजवीर सिंह ने ईमानदारी की मिसाल पेश की

पंजाब 05 मार्च 2024* चौकी सीडफार्म प्रभारी राजवीर सिंह ने ईमानदारी की मिसाल पेश की
सीमा रानी का मोबाईल व अन्य सामान वापिस सौंपा
अबोहर, 05 मार्च (शर्मा/सोनू): नगर थाना के प्रभारी नवदीप सिंह के नेतृत्व में चौकी सीडफार्म प्रभारी राजवीर सिंह, एएसआई संतोख सिंह, हैडकांस्टेबल चंद्रभान दौराने गश्त जा रहे थे कि उन्हें एक लिफाफा मिला। इस लिफाफे में एक मोबाईल व पर्स था। पर्स में नगदी व सोने का सामान था। पुलिस ने ईमानदारी दिखाते हुए उस मोबाईल से फोन कर मोबाईल मालिक का पता लगाया। पता लगा कि सीमा रानी पत्नी दलीप कुमार वासी धर्मनगरी अबोहर जो गांव धरांगवाला शादी में जा रही थी। रास्ते में पर्स व मोबाईल गिर गया। पुलिस ने सीमा रानी के पति दलीप कुमार को मोबाईल व अन्य सामान सौंप दिया। दलीप कुमार ने पुलिस का धन्यवाद किया।
फोटो:5, पुलिस पार्टी व आरोपी।