पंजाब 05 अगस्त 2023* सफाई अभियान के दौरान विधायक संदीप जाखड़ ने अपने हाथों से लगाए पौधारोपण
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपी आज़तक
पंजाब 05 अगस्त 2023* सफाई अभियान के दौरान विधायक संदीप जाखड़ ने अपने हाथों से लगाए पौधारोपण
अबोहर, 05 अगस्त (शर्मा/सोनू): आज हनुमानगढ़ रोड पर हीरो एजेंसी के निकट चलाये गये 114वें सफाई अभियान के दौरान हनुमानगढ़ रोड के बीच बने डिवाईडर पर पौधारोपण किया गया। गौरतलब है कि टीम द्वारा इस डिवाईडर को गोद लिया गया है जिसे हरा-भरा बनाने का टीम पूरा प्रयास कर रही है। आज फुटपाथ पर संदीप जााखड़, मेयर विमल ठठई, पार्षद पुनीत अरोड़ा सोनू, परूथी व संजय जाखड़ की ओर से पौधारोपण किया गया। इसके अलावा पार्क में लगे सफाई अभियान के दौरान पेड़पौधों को पानी दिया गया। संजय जाखड़ ने अपनी टीम के साथ मिलकर विभिन्न तरह के पौधे लगाये। मेयर विमल ठठई ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे पर्यावरण के लिए बहुत जरूरी हैं। यह हमें ऑक्सीजन देते हैं।
फोटो: पौधारोपण करती टीम।
More Stories
कानपुर नगर30जुलाई25*मा० कांशीराम चिकित्सालय में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का उद्घाटन*
जोधपुर30जुलाई25*वाइब्रेट फिट जोधपुर द्वारा आयोजित लहरिया सावन इवेंट 2025 में उमड़ा महिलाओं का उत्साह
हरदोई30जुलाई25*थाने के बाहर गुमटियों पर नहीं लिखे जायेगें फरियादियों के प्रार्थना पत्र: एसपी`