————
पंजाब 04 अगस्त *चोरी के 21 मोटरसाईकिल पुलिस ने बरामद किए, रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 4 अगस्त (शर्मा/सोनू):फिरोजपुर के डीआईजी इंद्रबीर सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी अबोहर संदीप सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना-1 के प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार, एएआई बहादर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने शहर में चोरियों की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए कडे कदम उठाए हैं, जिसके तहत पुलिस ने पांच लोगों को काबू किया है, जिनसे एक इन्फील्ड मोटरसाईकिल व एक मोपेड सहित 21 मोटरसाईकिल बरामद किए हैं। पकडे गए आरोपियों की पहचान संदीप उर्फ संजू पुत्र दर्शन सिंह वासी ढाणी कडाका सिंह,करणवीर पुत्र बलदेव सिंह वासी बुर्ज मुहार, बलविन्द्र सिंह पुत्र राजकरण, आकाश पुत्र भोलू मसीह वासी अजीत नगर, गगन उर्फ बब्बू पुत्र अजीत सिंह वासी अजीत नगर, आजाद कुमार वासी बल्लुआना कॉलोनी को काबू किया है। पुलिस रिमांड के बाद आरोपियों को अदालत में पेश किया गया योग्य न्यायाधीश ने उन्हें जेल भेजने के आदेश पारित किए। फाजिल्का के एसएसपी भूपिन्द्र सिंह ने बताया कि नशा तस्करी करने वाले छीना झपटी करने वाले आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह पुलिस का सहयोग करें।
फोटो : 02, पुलिस पार्टी, आरोपी व बरामद मोटरसाईकिल।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
नरवाना हरियाणा14अक्टूबर25*भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जोगेन्द्र घासीराम नैन ई बाइक का हिसार रोड नरवाना बाईपास पर मुहूर्त कार्यक्रम में शामिल हुए
लखनऊ14अक्टूबर25*पूरे पाँच साल कांग्रेस और राजद उनसे गाने गवाती हैं,लेकिन चुनाव आते ही वो इन्हें भूल जाते हैं।
भोपाल14अक्टूबर25*CM मोहन यादव ने पेंशनरों को दी खुशखबरी, महंगाई भत्ता में दो प्रतिशत की वृद्धि का किया एलान*