October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 02 दिसम्बर *हैरोइन बेचने के मामले में ललित मिढ़ा की सैशन कोर्ट से जमानत मंजूर

पंजाब 02 दिसम्बर *हैरोइन बेचने के मामले में ललित मिढ़ा की सैशन कोर्ट से जमानत मंजूर

पंजाब 02 दिसम्बर *हैरोइन बेचने के मामले में ललित मिढ़ा की सैशन कोर्ट से जमानत मंजूर
अबोहर, 01 दिसंबर (शर्मा/सोनू): जिला फाजिल्का के एडीशनल सैशन जज विश्लेष कुमार की अदालत में ललित मिढ़ा पुत्र अशोक कुमार वासी गली नई 6 नई आबादी, हालाबाद रिद्धी-सिद्धी कालोनी अबोहर के वकील संदीप बजाज ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर सरकारी वकील तथा पुलिस द्वारा अपनी दलीलें पेश की गई। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद संदीप बजाज की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए ललित मिढ़ा की जमानत मंजूर की।
फोटो:3, ललित मिढ़ा फाईल फोटो।

15 पेटी हरियाणा मार्का शराब मामले में ललित मिढ़ा बरी
अबोहर, 01 दिसंबर (शर्मा/सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में 15 पेटी हरियाणा मार्का शराब मामले में ललित मिढ़ा के वकील संदीप बजाज द्वारा अपनी दलीलें पेश की गई। दूसरी ओर पुलिस व सरकारी वकील द्वारा अपनी दलीलें पेश की गई। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद संदीप बजाज की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए 15 पेटी हरियाणा मार्का शराब मामले में दोषमुक्त करते हुए सबूतों के अभाव में बरी किया।
फोटो: 4, ललित मिढ़ा (फाईल फोटो)

Taza Khabar