पंजाब 02 दिसम्बर *हैरोइन बेचने के मामले में ललित मिढ़ा की सैशन कोर्ट से जमानत मंजूर
अबोहर, 01 दिसंबर (शर्मा/सोनू): जिला फाजिल्का के एडीशनल सैशन जज विश्लेष कुमार की अदालत में ललित मिढ़ा पुत्र अशोक कुमार वासी गली नई 6 नई आबादी, हालाबाद रिद्धी-सिद्धी कालोनी अबोहर के वकील संदीप बजाज ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर सरकारी वकील तथा पुलिस द्वारा अपनी दलीलें पेश की गई। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद संदीप बजाज की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए ललित मिढ़ा की जमानत मंजूर की।
फोटो:3, ललित मिढ़ा फाईल फोटो।
15 पेटी हरियाणा मार्का शराब मामले में ललित मिढ़ा बरी
अबोहर, 01 दिसंबर (शर्मा/सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में 15 पेटी हरियाणा मार्का शराब मामले में ललित मिढ़ा के वकील संदीप बजाज द्वारा अपनी दलीलें पेश की गई। दूसरी ओर पुलिस व सरकारी वकील द्वारा अपनी दलीलें पेश की गई। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद संदीप बजाज की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए 15 पेटी हरियाणा मार्का शराब मामले में दोषमुक्त करते हुए सबूतों के अभाव में बरी किया।
फोटो: 4, ललित मिढ़ा (फाईल फोटो)

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*