पंजाब 02 जनवरी 2024* प्राची ने घर से भागकर करवाई शादी, पिता ने किया बेदखल
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास ख़बर, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 02 जनवरी 2024* प्राची ने घर से भागकर करवाई शादी, पिता ने किया बेदखल
अबोहर, 01 जनवरी (शर्मा/सोनू): नगर थाना पुलिस को एक प्रार्थना पत्र देकर संजीव कुमार पुत्र राम प्रकाश अपनी पुत्री प्राची को अपने सम्पत्ति से बेदखल करते हुए थाना प्रभारी सिटी नं.1 को शिकायत दी है कि मेरी बेटी प्राची को सोनू कठेरिया पुत्र गोबिंद कठेरिया वासी ढाणी विशेषरनाथ के साथ लव मैरिज करवा ली है। उसने बताया कि मेरी बेटी मेरे कहने सुनने से बाहर है। यदि उससे किसी प्रकार का कोई लेन-देन करता है तो वह स्वयं जिम्मेवार होगा। मेरी या मेरे परिवार का उससे किसी भी प्रकार का वास्ता नहीं है।
फोटो:2, प्राची व सोनू व शिकायतकर्ता संजीव कुमार।
More Stories
दिल्ली05फरवरी25*यूपीआजतक पर मिशन आज़ाद के फाउंडेशन राष्ट्रीय महासचिव से खास मुलाकात
प्रतापगढ़05फरवरी25*थाना सांगीपुर पुलिस द्वारा चोरी की 41 बकरियां बरामद।
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,