पंजाब 01 नवम्बर 2023* महिला ने एसएसपी से की घर में घुस कर मारपीट करने वाले आरोपियों पर कार्यवाई की मांग
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 01 नवम्बर 2023* महिला ने एसएसपी से की घर में घुस कर मारपीट करने वाले आरोपियों पर कार्यवाई की मांग
अबोहर, 01 नवंबर (शर्मा/सोनू): विधानसभा हल्का बल्लुआना के गांव गद्दाडोब निवासी साईदा पत्नी स्व. हंस मुहम्मत ने एसएसपी को मांगपत्र लिखकर उसके घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपियों पर कार्यवाई की मांग की है। सईदा ने बताया कि वह बुजुर्ग औरत है तथा उसके कोइ संतान नहीं है। मेरे पति की मौत हो चुकी है। सईदा ने बताया कि उसके पड़ौसी चढ़ता पुत्र जीरा, गुरमीत, वीरपाल पत्नी चढ़ता, प्रेमनी पत्नी प्रेमी, लखवीर कुछ दिन पहले उसके घर में घुस आए और उसे मकान छोड़कर चले जाने को कहा तथा उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। सईदा ने एसएसपी से मांग की है कि उक्त आरोपियों पर मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा। दूसरी ओर सदर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच एएसआई ओमप्रकाश कर रहे हैं। महिला के बयान कलमबद्ध कर रपट डाल दी गई है। जल्द ही कार्यवाई अमल में लाई जायेगी। मामले की जांच जारी है।
फोटो जानकारी देती महिला।
More Stories
12जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर जिला,प्रदेश,देश और विदेश की कुछ ख़ास ख़बरें
मथुरा12जुलाई 25 * नाली और सड़क निर्माण कार्य में देरी।।।
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25* चुनाव आयोग आपके द्वार। कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना