पंजाब 01 नवम्बर 2023* अबोहर में खस्ता हालत सड़क के कारण गर्भवती की बस में डिलिवरी : लड़के को जन्म दिया
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 01 नवम्बर 2023* अबोहर में खस्ता हालत सड़क के कारण गर्भवती की बस में डिलिवरी : लड़के को जन्म दिया, नानी सास के सहयोग से एंबुलेंस चालक ने पहुंचाया अस्पताल, लेकिन स्टाफ नर्स लेने के लिए नहीं पहुंची बाहर अबोहर, ०१ नवंबर (शर्मा): अबोहर में नरमा चुगाई करके घर लौट रही एक गर्भवती महिला की बुधवार को बस में ही डिलीवरी हो गई। महिला के पति व नानी सास ने उसे संभालते हुए नर सेवा नारायण सेवा समिति के सदस्य के सहयोग से जच्चा-बच्चा को सिविल अस्पताल पहुंचाया। लेकिन एक बार फिर से सिविल अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही देखने को मिली। लहु से लथपथ जच्चा-बच्चा एंबुलेंस में पड़ा होने के बावजूद प्रसुता वार्ड का स्टाफ उन्हें अंदर तक ले जाने के लिए नहीं उठे। जिसके बाद संस्था के सेवादार को खुद ही स्ट्रेक्चर धकेलकर जच्चा-बच्चा को प्रसुता वार्ड में पहुंचाया गया। जहां दोनों स्वस्थ हैं। जानकारी के अनुसार गांव खुब्बन निवासी गुरदित्त सिंह, उसकी पत्नी अमरजीत कौर, उसकी नानी कम्मो बाई तथा ४ साल के बच्चे सहित पदमपुर में नरमा चुगने गए हुए थे। अमरजीत को नोंवा माह होने के चलते आज जब वह वहां से अबोहर के लिए आने लगे तो उन्होंंन वहीं पर अमरजीत का चैकअप करवाया तो डाकटरों ने कहा कि १५ दिनो ंतक डिलवरी होगी जिसके बाद वे बस में सवार हो गए। लेकिन पदमपुर से अबोहर आते आते सडक की खस्ताहाल के कारण महिला को बस में ही प्रसर्व के दर्द होने लगा और उसके ना चाहते हुए भी जब बस अबोहर से करीब ४-५ किलोमीटर दूरी पर थी तो बस में ही उसकी डिलवरी हो गई और एक नवजात ने जन्म लिया। इस दौरान उसकी नानी सास व प्रसूता ने हिम्मत दिखाते हुए किसी न किसी तरह बच्चे ओर उसके नाडुए को बचाए रखा और बस वाले ने भी बस को तीव्रता से भगाते हुए उन्हें मलोट चौक पर उतार दिया क्योंकि त्योहारी सीजन के चलते बस को अस्पताल तक ले आना मुश्किल था। इधर महिला के पति ने किसी तरह नर सेवा नरायण सेवा समिति को सूचित किया। प्रसुता के नग्नअवस्था में सड़क पर होने की सूचना पाकर सदस्य मोनू ग्रोवर तुरंत समिति प्रधान राजू चराया के आदेशों पर मौके पर पहुंचा और उसे अस्पताल लाया गया। लेकिन यहां भी दुर्भाग्वश अस्पताल के प्रसुता वार्ड में २ नर्सिग व एक अन्य स्टाफ मौजूद था, जिन्होंने सूचना मिलने पर भी बाहर आकर प्रसुता को नहीं संभाला। जिस पर महिला की नानी सास व एंम्बूलेंस वाले की मदद से उसे नग्रावस्था में ही उतारा गया और स्ट्रेचर पर भीतर लेकर गए। जहां प्रसूता का इलाज किया गया, जहां पर जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं।
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित
More Stories
मिर्जापुर:27दिसम्बर 24 *राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन मिर्जापुर की युवा जिला टीम घोषित*
पूर्णिया27दिसम्बर24*परिवार नियोजन के दौरान महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य में चौथे स्थान पर रहा पूर्णिया
रायबरेली27दिसम्बर24*राशन कार्ड धारक करवा लें ई-केवाईसी नहीं तो राशन से होगें वंचित