पंजाब 01 अक्टूबर 2023* नगर निगम के बाहर डीजल घोटाले को लेकर कर्मचारियों ने दिया धरना
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 01 अक्टूबर 2023* नगर निगम के बाहर डीजल घोटाले को लेकर कर्मचारियों ने दिया धरना
अबोहर, 30 सितम्बर (शर्मा/सोनू): अबोहर नगर निगम में कुछ समय पहले डीजल घोटाला हुआ था। नगर निगम ने इस घोटाले को टिप्पर ड्राईवर व ट्रैक्टर ट्राली चालकों को दोषी ठहराया था जबकि इस मामले में नगर निगम के अधिकारी भी जिम्मेवार हैं। सफाई यूनियन के नेता मुकेश सोनी व अश्विनी टांक ने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों द्वारा डीजल खर्च को लेकर भारी भरकम गबन किया गया है, जिसको दबाने के लिए निगम के अधिकारियों ने विगत दिवस टिप्पर, ट्रैक्टर ट्राली, जेसीबी ड्राइवरों से जबरन साईन करवाए गए ताकि इन चालकों को झूठे केस में फंसाया जा सके। वहीं इसके विरोध स्वरूप आज सफाई कर्मचारियों ने दो घंटे तक धरना लगाया। विधायक संदीप जाखड़ ने भी इस मुद्दे को उठाया था। उन्होंने सरकार से इस मामले की बारीकी से जांच करवाने की अपील की थी। निगम के मेयर विमल ठठई मौके पर पहुंचे और धरना स्थल पर बैठे कर्मचारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस घोटाले की गहनता से जांच करवाई जाएगी और इसमें सम्मिलित किसी भी नगर निगम के अधिकारी को बक्शा नहीं जाएगा।
फोटो: धरना लगाकर बैठे कर्मचारी व कर्मचारियों से बातचीत करते मेयर विमल ठठई।
More Stories
पूर्णिया बिहार 3 अगस्त 25*दधीचि देहदान समिति, पूर्णिया द्वारा एक जागरूकता पदयात्रा का आयोजन किया गया,
अयोध्या04अगस्त25*रुदौली नगर में जगह-जगह लगा है कूड़े का अंबार*
झारखंड 04अगस्त25आंदोलन के अगुआ, दिशोम गुरु आदरणीय श्री शिबू सोरेन जी के निधन से मर्माहत हूं, स्तब्ध हूं।