October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नोयडा25अगस्त25*IAS संदीप भागिया पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप, खुद के अधीनस्थों की बनाई जांच कमेटी |

नोयडा25अगस्त25*IAS संदीप भागिया पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप, खुद के अधीनस्थों की बनाई जांच कमेटी |

*ब्रेकिंग न्यूज़*

नोयडा25अगस्त25*IAS संदीप भागिया पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप, खुद के अधीनस्थों की बनाई जांच कमेटी | कमेटी में खेल उजागर।*

IAS अधिकारी संदीप भागिया पर महिला अधिकारियों ने लगाए यौन उत्पीड़न के संगीन आरोप। जिस पर आरोप उसी ने अपने मातहतों की जांच कमेटी बना दी।

ऑफिस में घंटों घूरना, रातभर वीडियो कॉल करना, छुपकर वीडियो बनाना जैसे गंभीर आरोप शामिल

विरोध करने वाली महिला अधिकारियों को फर्जी आरोपों में फंसाकर निलंबित कराने का भी आरोप

कमेटी में बड़ा खेल, आरोपी अफसर ने बनाई अपनी ही अधीनस्थों की कमेटी

यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद 8 अगस्त को बनाई गई विशाखा कमेटी

लेकिन 10 दिनों में ही कमेटी को बदल दिया गया, क्योंकि उसमें “चहेते अफसर” शामिल नहीं थे

जिस अधिकारी पर आरोप है, उसी ने अपने मातहतों की कमेटी बना दी, जांच की निष्पक्षता पर उठे सवाल

आरोप है कि IAS संदीप भागिया खुद जांच को नियंत्रित कर रहे हैं, ताकि सच बाहर न आ सके

स्टेट GST विभाग में महिला अधिकारियों के लिए बना ‘टॉक्सिक’ माहौल, डर और दबाव में काम करने को मजबूर

लिखित शिकायत के बावजूद अब तक स्वतंत्र जांच नहीं, जांच को भटकाने का प्रशासनिक खेल उजागर