नोयडा24मार्च25*होम लोन माफ़ कराने व 50 लाख का बीमा हड़पने को कलयुगी बेटे ने पिता की जान ली.. अब केस खुला, पकड़ा गया क़ातिल
नोयडा*UP के नोएडा मे आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने अपने पिता की चाकू के वार करके हत्या कर दी। खुद को भी एक चाकू मारा। होम व पर्सनल लोन का कर्ज माफ़ कराया। 50 लाख के बीमे की राशि भी बीमा कम्पनी से ले ली। पुलिस ने हत्या के मुकदमे की जांच की तो क़ातिल बेटा संतोष निकला। जिसने अपने पिता प्रकाश की बेरहमी से हत्या कर दी थी।
परिवार के लोगों को नहीं लगने दी बीमा क्लेम मिलने की भनक ….
हत्या के बाद संतोष ने अपने पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया और महज तीन महीने के भीतर 50 लाख रुपये का बीमा क्लेम अपनी मां के खाते में ट्रांसफर करवा लिया। मृतक के भाई गिरधारी उर्फ गुड्डू व मां को भी पैसे की भनक नहीं लगने दी। बैंक से पिता के नाम पर लोन माफ करवाने के दस्तावेज बताकर मां का अंगूठा लगवाकर बीमा क्लेम की मिली पूरी रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।