नोएडा22जुलाई*नोएडा महानगर पार्टी कार्यालय पर बहिन पूनम पण्डित का हुआ भव्य स्वागत
*महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा के पूर्व अध्यक्ष शहाबुद्दीन के पार्टी कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता पूर्व प्रत्याशी स्याना विधानसभा बहन पूनम पंडित जी के नोएड आगमन पर भव्य स्वागत बांस बल्ली मार्केट सैक्टर 8 में सैकड़ों लोगों की उपस्थित में किया गया इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस के सदस्य दिनेश आवाना जी, पीसीसी सदस्य पंडित प्रमोद शर्मा,जिला अध्यक्ष एनएसयूआई राजकुमार मोनू व जिला उपाध्यक्ष एनएसयूआई वीरेंद्र मुखिया सहित अल्पसंख्यक के नोएडा अध्यक्ष गुड्डू भाई नोएडा झुग्गी झोपड़ी संयुक्त पुनर्वास मंच अध्यक्ष रमाकांत सिंह,हाजी सगीर, आर एल शर्मा, अनिल, घनश्याम, गुलाम रसूल, समीर, कंचन तिवारी राजवती राठौर, शाहरुख, विनोद शाह ,प्रेम शाह, मोहम्मद जियाहक, साहिल, राजेश , ओसामा, सबा करीम व चांद व अन्य क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित मौजूद रहे।*
More Stories
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।