January 21, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नोएडा12अगस्त23* ओमेक्स सोसाइटी प्रकरण से प्रसिद्ध हुआ श्रीकांत त्यागी अब अपने ही समाज के लोगों को बोल रहा है एजेंट

नोएडा12अगस्त23* ओमेक्स सोसाइटी प्रकरण से प्रसिद्ध हुआ श्रीकांत त्यागी अब अपने ही समाज के लोगों को बोल रहा है एजेंट

नोएडा12अगस्त23* ओमेक्स सोसाइटी प्रकरण से प्रसिद्ध हुआ श्रीकांत त्यागी अब अपने ही समाज के लोगों को बोल रहा है एजेंट

क्या किसी महिला से गाली गलौज करने के बाद आदमी अपनी पत्नी व बच्चो को छोड़कर फरार हो सकता है, पुलिस प्रशासन पर उत्पीड़न करवाने के लिए अपने परिजनों का, जबकि मामला हाईलाइट हो चुका हो, लेकिन वह इस घटिया हरकत को करने के बाद घरवालों को छोड़कर फरार हो चुका था पुलिस प्रशासन ने उसके फ्लैट की बिजली और पानी बंद कर दिया था ऐसे में समाज के कुछ बच्चे वहां पर खाने-पीने की सामग्री लेकर पहुंचे तो पुलिस ने उनको भी अंदर कर दिया ऐसे में त्यागी भूमिहार समाज अपने समाज की महिला व बच्चों के उत्पीड़न के खिलाफ खड़ा हो गया और जगह-जगह देशभर में पंचायतों का दौर शुरू हो गया उसके बाद नोएडा में 21 अगस्त 2022 को एक महापंचायत भी आयोजित कर दी जिसमें लाखों की भीड़ थी, लेकिन जिस व्यक्ति के लिए पूरे हिंदुस्तान का त्यागी भूमिहार समाज खड़ा हुआ वही व्यक्ति आज समाज के कुछ लोगों को राजनीतिक दलों का एजेंट बता रहा है हद है लेकिन जब समाज उसके लिए खड़ा हुआ था तो नोएडा के अधिकतर लोग जो उसके संपर्क के थे बोल रहे थे बेहद ही घटिया किस्म का एहसान फरामोश इंसान है जिसके लिए समाज खड़ा है लेकिन समाज का कहना था हम उसके लिए नहीं अपने समाज की बेटी और बच्चों के लिए खड़े हुए हैं पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ वही व्यक्ति बोलता है मुजफ्फरनगर में भी महापंचायत करूंगा अरे भाई एक बार अपने नोएडा में तो करके देख लीजिए पता चल जाएगा अपने वजूद का सही पैसों की बात तो पैसों से तो कितने भी मजदूरों को इकट्ठा कर कहीं भी बाटला किया जा सकता है।।