नोएडा10अगस्त*मोहर्रम का जुलूस सेक्टर 8 ,9, 10 ,16 सभी मोहर्रम कमेटियों ने ताजिया निकाला
*आज मोहर्रम का जुलूस सेक्टर 8 ,9, 10 ,16 सभी मोहर्रम कमेटियों ने ताजिया निकाला जो सेक्टर 8 स्थित जामा मस्जिद से शुरू होकर, सेक्टर 9 स्थित बांस बल्ली मार्केट, सेक्टर 10 स्टेडियम चौराहा, सेक्टर 11 एचसीएल चौराहा, सेक्टर 5 पानी टंकी होते हुए सेक्टर चार स्थित कर्बला पर पहुंचा*नोएडा पुलिस प्रशासन ने बहुत ही कुशलतापूर्वक सभी अखाड़ा को कर्बला तक पहुंचने पर आभार व्यक्त किया इस मौके पर मुख्य रूप से महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा पूर्व अध्यक्ष शहाबुद्दीन, मोहम्मद गुड्डू चेयरमैन, सलोनी सोलंकी , गरीब नवाज मोहर्रम अखाड़ा सदर साकिर व अन्य अखाड़ा सदर गुड्डू पेंटर, मुन्ना आलम,सदर जियाउल मारटर, परवेज़, महताब,अनीश, परवेज़,जशीर,आभास,रहीश मलिक अकबर,युनुस,रहीस,नेक मोहम्मद, मोहम्मद दाऊद,फकर अली,बाबू , मोहम्मद शमशुल,नेक मोहम्मद, जियाउल हक, आमिर,आले नवी,समीर, ज़ाकिर,वाहिद,गुलाब,सकिल सेबी,नदीम सेबी,ओसाम,सबा करीम ,वकील व अन्य लोग मौजूद रहे*
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें