नानौता(सहारनपुर)2जुलाई24*वन विभाग द्वारा किया गया वृक्षारोपण “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत किया वृक्षारोपण
कुआंखेड़ा संगम पर वन महोत्सव मे (एक पेड़ माँ के नाम) अभियान के तहत क्षेत्रीय वन अधिकारी रोहित निगम रामपुर मनीहारन, राजेंद्र सिंह, विपिन सिंघवाल वन दरोगा, दीपक कुमार, सुधीर कुमार और रवि भास्कर द्वारा पेड़ लगाए गए। इसके अलावा ग्रामीणों में वृक्ष वितरण किया गया। वन विभाग अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के लोगो को पेड़ लगाने के किये जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार वातावरण लगातार प्रदूषित हो रहा है और आक्सीजन की कमी लगातार बढ़ रही है, ऐसे में आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए वृक्षारोपण ही एकमात्र उपाय है।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*