[08/10, 6:19 am] +91 87380 48060: 🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*
नई दिल्ली8अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश मुख्य खबरें और राशिफल*
*📝आज दिनांक 👉*
*📜 08 अक्टूबर 2025*
*बुधवार*
*🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*
*🇮🇳शक सम्वत-* 1947
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2082
*🇮🇳मास-* कार्तिक
*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष
*🗒तिथि-* द्वितीया – 26:24 तक
*🗒पश्चात्-* तृतीया
*🌠नक्षत्र-* अश्विनी – 22:45 तक
*🌠पश्चात्-* भरणी
*💫करण-* तैतिल – 16:10 तक
*💫पश्चात्-* गर
*✨योग-* हर्शण – 25:32 तक
*✨पश्चात्-* वज्र
*🌅सूर्योदय-* 06:17
*🌄सूर्यास्त-* 17:59
*🌙चन्द्रोदय-* 18:40
*🌛चन्द्रराशि-* मेष – दिनरात
*🌞सूर्यायण -* दक्षिणायन
*🌞गोल-* दक्षिणगोल
*💡अभिजित-* कोई नहीं
*🤖राहुकाल-* 12:08 से 13:36
*🎑ऋतु-* शरद्
*⏳दिशाशूल-* उत्तर
*✍विशेष👉*
*_🔅आज बुधवार को 👉 कार्तिक बदी द्वितीया 26:24 तक पश्चात् तृतीया शुरु , प्रतिपदा तिथि टूटी , कार्तिक मास कृष्ण पक्ष प्रारम्भ , कार्तिक मासीय व्रत – यम – नियमादि प्रारम्भ , कार्तिक मास में द्विदल (दाल ) का त्याग करना चाहिए , तुलसीदल से श्री विष्णु पूजा , अशून्य शयन द्वितीया व्रत , मूल संज्ञक नक्षत्र 22:45 तक , राजयोग 22:45 से , “शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल” ज्वाइन करें , गुरु श्री रामदास जी जयंती (प्राचीनमतानुसार) , उपन्यासकार श्री मुंशी प्रेमचंद (धनपत राय श्रीवास्तव) स्मृति दिवस , भारतरत्न श्री जयप्रकाश नारायण पुण्यतिथि , भारतीय वायुसेना स्थापना दिवस (93वाँ) , अंडमान और निकोबार कमांड स्थापना दिवस (25 वाँ , 06 से 08 अक्टूबर का वर्णन) , विश्व ऑक्टोपस दिवस (World Octopus Day) व अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा निवारण दिवस (अक्टूबर का दूसरा बुधवार)।_*
*🔅कल बृहस्पतिवार को 👉 कार्तिक बदी तृतीया 22:56 तक पश्चात् चतुर्थी शुरु।*
*🎯आज की वाणी👉*
🌹
*आत्मदोषैर्नियच्छन्ति*
*सर्वे सुखदुखे जनाः।*
*दुःखादुद्विजते जन्तुः*
*सुखं सर्वाय रुच्यते।।*
*अर्थात् 👉*
_सब को अपने कर्मानुसार सुख्दुःख भुगतने पडते है। दुःख से मानव थक जाता है, सुख सबको भाता है।_
🌹
*8 अक्टूबर की महत्वपूर्ण घटनाएं 👉*
1769 – कैप्टन कुक ने न्यूजीलैंड में कदम रखा।
1809 – प्रिंस क्लेमेन्स वॉन मेट्रर्टिच ऑस्ट्रियाई साम्राज्य के विदेश मंत्री बने।
1821 – जनरल जोस डे सैन मार्टिन की सरकार ने पेरूवाइ नौसेना की स्थापित की।
1856 – चीन और अंग्रेजों के बीच द्वितीय अफीम युद्ध शुरू हुआ। “शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल” ज्वाइन करें।
1871 – अमेरिका के शिकागो शहर में भयंकर आग लगी। दो दिन तक लगी रही इस आग से 300 लोगों की मौत हुई और 17,450 घर बर्बाद हुए। साथ ही, करीब एक लाख लोग बेघर हो गए।
1932 – भारतीय वायु सेना की स्थापना हुई। तब यह ब्रिटिश राज की सहायक वायु सेना के तौर पर बनाई गई थी।
1962 – उत्तरी कोरिया में चुनाव में 100 फीसभदी मतदान हुआ और सभी मत ‘वर्कर्स पार्टी’ को मिले।
1973 – ब्रिटेन का पहला स्वतंत्र रेडियो स्टेशन एलबीसी शुरू हुआ।
1996 – ओटावा में आयोजित सम्मेलन में लगभग 50 देश बारूदी सुरंगों पर विश्वव्यापी प्रतिबंध लगाने पर सहमत।
1998 – भारत ‘फ़्लाइट सेफ़्टी फ़ाउंडेशन’ का सदस्य बना।
2000 – वोजोस्लाव कोस्तुनिका यूगोस्लाविया के राष्ट्रपति बने ।
2000 – इस्रायल, फ़िलिस्तीन व संयुक्त राष्ट्र अमेरिका गाजा पट्टी समस्या हल के लिए त्रिपक्षीय संकट प्रबंधन दल के गठन पर सहमत।
2001 – इटली के मिलान हवाई अड्डे पर दो विमानों के आपस में टकरा जाने के बाद एक में आग लग गयी, जिससे 114 लोगों की मौत हो गई।
2001 – अंडमान और निकोबार कमान (भारत की एकमात्र क्वाड-सर्विस, इंटीग्रेटेड थिएटर कमान) का निर्माण हुआ।
2002 – पाकिस्तान ने शाहीन मिसाइल का पुन: परीक्षण किया।
2003 – टोक्यो में आयोजित मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता में मिस वेनेजुएला गोजेदोर एजुआ ने ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया ।
2003 का नोबेल शांति पुरस्कार ईरान की शिरीन इबादी को देने की घोषणा की गई।
2004 – भारतीय गेहूँ पर मौनसेंटो का पेटेन्ट रद्द।
2004 – शांति का नोबेल पुरस्कार केन्याई पर्यावरणविद वांगरी मथाई को।
2005 – दक्षिण एशिया में आये एक भीषण भूकंप ने हज़ारों जानें ले लीं।
2007 – बांग्लादेश के पूर्व गृहमंत्री मोहम्मद नसीम को 13 साल क़ैद की सज़ा हुई।
2019 – भारत ने फ्रांस से पहला रफाल लड़ाकू विमान ग्रहण किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस के मेरीनेक में विमान में उड़ान भरी।
2019 – तीन वैज्ञानिकों जेम्स पीबल्स, माइकल मेयर और दिदिअर क्वैलोज को भौतिकी के लिए 2019 का नोबेल पुरस्कार की घोषणा हुई।
2019 – मात्र 10 मिनट में 19 साल पुरानी जापानी पेंटिंग 177 करोड़ रुपए में बिक गई।
2019 – शनि के 20 नए चांद खोजे गए, अब 82 चंद्रमा हुए; बृहस्पति के 79 चंद्रमाओं से ज्यादा संख्या हुई।
2020 – UAE ने अपनी जनसंख्या से अधिक कोरोना टैस्ट किए , ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बना।
2021 – नोबेल शान्ति पुरस्कार 2021 फिलीपीन्स की पत्रकार मारिया रेजा और रूस के पत्रकार दिमित्री मुरातोफ को देने की घोषणा हुई।
2021 – अफगानिस्तान के कुंदुज शहर की शिया मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान विस्फोट में लगभग 100 की मौत हुई।
2021 – टाटा सन्स ने 18 हजार करोड़ रुपये में एयर इंडिया के अधिग्रहण की नीलामी जीती।
2021 – जापान और भारत के बीच द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास जिमेक्स के 5 वें संस्करण का आयोजन अरब सागर में किया गया (06 से 08 अक्टूबर 2021)।
2021 – भारत सहित 136 देशों के समूह ने बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए कम से कम 15% कॉर्पोरेट कर दर लागू करने की ऐतिहासिक वैश्विक संधि पर हस्ताक्षर किए।
2022 – महाराष्ट्र के नासिक में हुए बस हादसे में 12 लोगों की मौत व लगभग 38 लोग घायल हुए।
2022 – रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण पुल एक विस्फोट में क्षतिग्रस्त हुआ।
2022 – राजस्थान के जोधपुर में गैस रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर में विस्फोट होने से 4 जिंदा जले व 16 बुरी तरह झुलस गए।
2022 – सरकार ने भारतीय वायु सेना में हथियार प्रणाली शाखा के निर्माण को मंजूरी दी।
2023 – वायुसेना प्रमुख एयर चीफ़ मार्शल वीआर चौधरी ने भारतीय वायुसेना के नए ध्वज का अनावरण किया।
2023 – इजराइल ने हमास के खिलाफ औपचारिक रूप से युद्ध की घोषणा की।
2023 – अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य में एक हिन्दू मंदिर का उद्घाटन किया गया।
2023 – भारत और सऊदी अरब के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
2023 – उत्तराखंड के नैनीताल में करीब 32 यात्रियों (हिसार , हरियाणा से) से भरी बस खाई में गिरने से 6 की मौत , अन्य घायल हुए।
2024 – रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने घोषणा की कि भौतिकी का नोबेल पुरस्कार जॉन हॉपफील्ड और जेफ्री हिंटन को “कृत्रिम तंत्रिका नेटवर्क के साथ मशीन लर्निंग को सक्षम करने वाली मूलभूत खोजों और आविष्कारों के लिए” दिया जाएगा।
2024 – चुनाव परिणाम – जम्मू-कश्मीर में एनसी-कांग्रेस को पूर्ण बहुमत , हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक।
*8 अक्टूबर को जन्म👉*
1844 – बदरुद्दीन तैयब जी- प्रसिद्ध वकील, न्यायाधीश और नेता ।
1911 – वाइस एडमिरल रामदास कटारी एक भारतीय नौसेना अधिकारी थे। वह पद धारण करने वाले पहले भारतीय थे।
1919 – वल्लीलथ माधथिल माधवन नायर – एक भारतीय सिविल सेवक और राजनयिक थे।
1928 – ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज नील हार्वे का जन्म हुआ। मुकेश शास्त्री हालुवास भिवानी द्वारा संकलित पंचांग।
1931 – पद्मनाभ बालकृष्ण आचार्य मणिपुर के पूर्व राज्यपाल।
1981 – मोना सिंह एक भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री।
1998 – दिव्या काकरन भारतीय फ्रीस्टाइल कुश्ती खिलाड़ी।
*8 अक्टूबर को हुए निधन 👉*
1936 – प्रेमचंद, प्रसिद्ध हिन्दी कहानीकार और उपन्यासकार, (जन्म 1880)।
1979 – संपूर्ण क्रांति के प्रणेता और स्वतंत्रता सेनानी जयप्रकाश नारायण।
1990 – कमलापति त्रिपाठी – भारतीय राजनीतिज्ञ, लेखक, पत्रकार और स्वतंत्रता सेनानी थे।
2008 – केदार नाथ साहू – भारत के प्रसिद्ध लोक नृत्य कलाकार थे।
2020 – केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का 74 की उम्र में निधन।
2021 – नेविसियन में जन्मे अंग्रेजी ड्रमर और पर्क्युसिनिस्ट एवरेट मॉर्टन का 71 वर्ष की आयु में निधन।
2022 – गेरबेन कार्स्टेंस, प्रसिद्ध डच सड़क साइकिल चालक की 80 वर्ष की आयु में स्ट्रोक की जटिलताओं से मृत्यु हो गई।
2023 – जापानी गायक-गीतकार शिनजी तनिमुरा (74) का निधन हुआ।
2023 – फ्रांसीसी शिक्षाविद, प्रोफेसर,वास्तुकार और इतिहासकार जैक्स ल्यूकन (75) का निधन हुआ।
2024 – कनाडाई आइस हॉकी लेफ्ट-विंग डॉन मार्शल (92) का निधन हुआ।
2024 – अमेरिकी डेमोक्रेटिक राजनेता और साउथ डकोटा के सीनेटर टिम जॉनसन (77) का निधन हुआ।
*8 अक्टूबर के महत्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 👉*
🌟 गुरु श्री रामदास जी जयंती (प्राचीनमतानुसार)।
🌟 उपन्यासकार श्री मुंशी प्रेमचंद (धनपत राय श्रीवास्तव) स्मृति दिवस।
🌟 भारतरत्न श्री जयप्रकाश नारायण पुण्यतिथि।
🌟 भारतीय वायुसेना स्थापना दिवस (93वाँ)।
🌟 अंडमान और निकोबार कमांड स्थापना दिवस (25 वाँ , 06 से 08 अक्टूबर का वर्णन)।
🌟 विश्व ऑक्टोपस दिवस (World Octopus Day)।
🌟 अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा निवारण दिवस (अक्टूबर का दूसरा बुधवार)।
*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*
🌻आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।🌻
⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜
[08/10, 6:19 am] +91 87380 48060: 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*आज का राशिफल*
*08 अक्टूबर 2025 , बुधवार*
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन अनुकूल रहेगा व मन खुश हो जाएगा। परिवार का भरपूर सहयोग मिलेगा। नौकरी में पदोन्नति या कुछ सीखने के आसार हैं लेकिन आपको थोड़ा संयम से रहने की आवश्यकता होगी। आपके परिवार का कोई सदस्य या मित्र आज अचानक आपके लिये मार्गदर्शक बनकर सामने आ सकता है। घर में उत्सव का माहौल रहेगा। मनोरंजन के लिए समय मिलेगा लेकिन व्यस्तता भी रहेगी व थकान भी महसूस होगी। विनम्रता विजय दिलाएगी। स्वास्थ्य सुधार होगा।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर आपको थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता होगी। विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य हासिल करने में थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है लेकिन उन्हें इस कड़ी मेहनत का अपेक्षित परिणाम भी हासिल होगा। दिन की शुरुआत में आपको थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता है। धर्म-कर्म के प्रति विचार सकारात्मक रहेंगे।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। अपने स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। पैसे कमाने के नए मौके मुनाफा देंगे। सामाजिक दायरा बढेगा। घर में कोई काम या सामाजिक मेल-मिलाप आपको व्यस्त रखेगा। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। विरोधी की ताकत का अंदाजा लगाए बिना उलझना ठीक नहीं रहेगा। संयम से विरोधी परास्त होंगे। जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें। नहीं तो अपने प्रेमी या जीवनसाथी की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। धर्म-कर्म में आस्था बढ़ेगी। महत्वपूर्ण कार्य में विलंब संभव है। लाभ होगा।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज पुरानी गलतियों को लेकर भय बना रहेगा। साझेदारी में चल रहा गतिरोध दूर होने के आसार है। आयात-निर्यात के कारोबार में बड़ा लाभ संभव है। समान विचारधारा वाले लोगों के साथ काम करना आसान रहेगा। दूसरों की गलती अपने पर मत आने दें । काम में देरी से लाभ की मात्रा सीमित होगी। स्वास्थ्य लाभ होगा।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आपको सुख-समृद्धि, कार्यक्षेत्र में उन्नति, सुखद सफल यात्राएं, परिवार और जीवन साथी का सहयोग सब मिलने के आसार हैं। विवाहित व्यक्ति अपने जीवनसाथी में पूर्णतया विश्वास जतायें अन्यथा संबंधों में खटास पैदा हो सकती है। आपके कर्मक्षेत्र, आपके सम्मान व आपके नाम पर पड़ने के आसार हैं।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज भाग्य आपके साथ है। लंबे समय से चले आ रहे प्रेम संबंधों को नया रूप देने के लिए अच्छा मौका है। आज स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें। अचानक सेहत बिगड़ सकती है और कई जरूरी काम भी रुक सकते हैं। परिवार के लोग आपसे थोड़े नाराज हो सकते हैं। आपके कार्य कुशलता व बुद्धि आपको उलझनों से दूर रखेगी।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन अनमना सा रह सकता है । आप अकेलापन महसूस कर सकते हैं, इससे बचने के लिए कहीं दोस्तों के साथ कुछ समय बिताएं। आज जिस नए समारोह में आप शिरकत करेंगे, वहाँ से नयी दोस्ती की शुरुआत होगी। आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफे की उम्मीद कर सकता है।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आपके परिश्रम से किए गए कार्य में सिद्धि होगी। नौकरी में आप का सम्मान बढेगा। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे। और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। आप अपने प्रिय द्वारा कही गयी बातों के प्रति काफ़ी संवेदनशील होंगे। अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आपके आय के नए स्रोत बनेंगे। आकस्मिक धन के अवसर मिलेंगे। मित्रों और जीवनसंगिनी के सहयोग से राह आसान होगी। आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। दफ़्तर का तनाव आपकी सेहत खऱाब कर सकता है। अपने जज्बात पर काबू रखें। आज आपको अपने प्रिय / प्रियतम की याद सताएगी।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आप निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र रहेंगे। आप करिअर से जुड़े फैसले खुद करें, बाद में इसका लाभ आपको मिलेगा। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में कामयाब रहेंगे। आज दोस्तों के साथ बाहर घूमना आपके मन को खुशी देगा।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आप परिश्रम करने में विश्वास रखेंगे । भाग्य पर निर्भर न रहें और अपनी सेहत को सुधारने की कोशिश करें। आप उन लोगों की तरफ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। परिवार के साथ समय बिताना फलदायक होगा। सहयोग मिलेगा। सामाजिक दायरा बढेगा।
🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।
🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷
🙏धन्यवाद।🙏
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
[08/10, 6:25 am] +91 87380 48060: *सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*08- अक्टूबर – बुधवार*
👇
*==============================*
*1* पीएम मोदी आज करेंगे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन; कई अन्य परियोजनाओं की देंगे सौगात
*2* ट्रंप के टैरिफ के बीच आज भारत आएंगे ब्रिटिश PM स्टार्मर, मोदी के साथ विजन 2035 पर करेंगे वार्ता
*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। पीएम मोदी ने पुतिन को उनके 73वें जन्मदिन की बधाई दी
*4* दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय एजेंडे में प्रगति की समीक्षा की और भारत और रूस के बीच विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति पुतिन का भारत में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।
*5* वायुसेना का 93वां स्थापना दिवस आज, राफेल-सुखोई-30 जैसे लड़ाकू विमान भी होंगे आकर्षण का केंद्र
*6* केंद्र ने 4 नए रेलवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी, इससे 4 राज्यों के 18 जिले जुड़ेंगे; इटारसी-भोपाल-बीना रूट पर चौथी लाइन बनेगी
*7* अमेरिकी सरकार में शटडाउन के बावजूद भारत और अमेरिका में व्यापार समझौते पर सहमति बनाने की वार्ता का दौर जारी रहेगा। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि व्यापार समझौते को लेकर अलग-अलग स्तर पर भारत और अमेरिका के बीच लगातार संपर्क बना हुआ है और दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते की पूरी संभावनाएं हैं।
*8* चुनाव आयोग बिहार की अंतिम मतदाता सूची से हटाए गए 3.66 लाख मतदाताओं का विवरण दे, सुप्रीम कोर्ट ने 9 अक्टूबर तक चुनाव आयोग से मांगी पूरी डिटेल
*9* कफ-सिरप से दो राज्यों में अबतक 23 बच्चों की मौत, 5 राज्यों में कोल्ड्रिफ सिरप बैन, CBI जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका
*10* ऐसे तो अराजकता फैल जाएगी, जूता फेंकने की घटना पर बोलीं सीजेआई बीआर गवई की मां,कानून हाथ में लेने वाला व्यवहार भारत के लिए अपमानजनक’, जूता प्रकरण की जस्टिस गवई की मां ने की निंदा
*11* कैंसर का बढ़ता विश्व संकट, 2050 तक तीन करोड़ नए मरीज; प्रतिवर्ष 1.86 करोड़ मौतों का अंदेशा
*12* कैंसर अब सीमित नहीं, बल्कि वैश्विक संकट बन चुका है। ‘द लैंसेट’ की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 2050 तक कैंसर के नए मामले 3 करोड़ से ज्यादा हो सकते हैं और हर साल 1.86 करोड़ मौतें संभव हैं। 1990 से 2023 के बीच नए मामलों में 105% और मौतों में 74% बढ़ोतरी हुई। 2023 में ही 1.85 करोड़ लोग पीड़ित हुए और 1.04 करोड़ ने जान गंवाई।
*13* रेलवे देने जा रहा बड़ी सौगात, यात्री बदल सकेंगे कंफर्म टिकट की तारीख, जनवरी 2026 से लागू हो सकती है
*14* जयपुर-अजमेर हाईवे पर गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक पलटा, गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग के बाद कई धमाके,तेज धमाकों से दहला इलाका; चपेट में कई गाड़ियां
*15* हिमाचल प्रदेश -बिलासपुर बस हादसे में 18 की मौत, कई लोग दबे; पीएम मोदी और मुख्यमंत्री सुक्खू ने जताया दुख
*16* UPI पेमेंट के लिए फेस, फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल होगा, सरकार ने नए फीचर्स को मंजूरी दी, अभी तक सिर्फ PIN से भुगतान होता था
*==============================*
[08/10, 7:25 am] Indra Kumar Singh Barabanki: सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- कल्याणपुर में तेज रफ्तार BMW का कहर, घर के बाहर खड़ी कार को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में कार हुई पूरी तरह चकनाचूर, बुजुर्ग महिला मनोरमा देवी बाल-बाल बचीं, नशे में धुत आरोपी चला रहा था BMW, पीड़ित ने थाने में दी शिकायत, CCTV वायरल, गुडंबा पुलिस मामले की जांच में जुटी
➡लखनऊ- कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का मामला, विद्यालय में छात्राओं के उत्पीड़न से जुड़ी खबर, बीते महीने दो शिक्षिकाओं ने दिया था इस्तीफा, प्रशासन टीम दोनों शिक्षिकाओं से करेगी पूछताछ, अब सिर्फ अभिभावक ही छात्राओं से मिल सकेंगे, पुरुष अधिकारियों के दौरे पर महिला स्टाफ रहेगी मौजूदगी, अज्ञात व्यक्तियों के प्रवेश पर तुरंत रिपोर्ट करनी होगी, खुजौली में है कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय
➡अयोध्या- केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण का आज अयोध्या दौरा, PFC लॉन, श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में कार्यक्रम, सीएम योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या पर रहेंगे, आज दोपहर 3 बजे अयोध्या पहुंचेंगे सीएम योगी, दक्षिण भारत के संतों के प्रतिमाओं का करेंगे अनावरण, रामलला, हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन करेंगे सीएम योगी, शाम 6 बजे सीएम योगी लखनऊ के लिए होंगे रवाना, मंत्री निर्मला सीतारमण अयोध्या में ही करेंगी रात्रि प्रवास
➡वाराणसी- विधायक और वाराणसी बीजेपी संगठन में मतभेद, मंच से मतभेद का वीडियो वायरल हुआ, मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों का सम्मान करना था, सम्मान करने के दौरान दिखे आपसी मतभेद, विधायक नीलकंठ तिवारी का वीडियो वायरल
➡बस्ती- विसर्जन के दौरान DIG, SP, SDM ने संभाली कमान, विसर्जन के दौरान निर्धारित रूट पर किया भ्रमण, मेले की सुरक्षा का लिया गया जायजा, पुरानी बस्ती क्षेत्र में अमहट घाट पर विसर्जन
➡रायबरेली- भीड़ द्वारा पिटाई से मौत का मामला, पुलिस ने चार और आरोपियों को पकड़ा, अब तक 9 लोगों की हुई है गिरफ्तारी, आरोपियों पर गैंगेस्टर एक्ट व NSA लगेगा- SP, ‘10-15 लोगों की वीडियो के आधार पर शिनाख्त’, जाति पूछकर हत्या नहीं की- एसपी डॉ यशवीर सिंह, आरोपी अलग-अलग जातियों के लोग हैं- एसपी
➡उन्नाव- जनपद में हुआ रावण दहन का आयोजन, रामलीला ग्राउंड में 153वां रामलीला महोत्सव, जय श्री राम के उद्घोष से गूंजा रामलीला मैदान, मेला में उमड़ी लोगों की भीड़, उत्साह चरम पर, रामलीला मैदान में सुरक्षा का कड़ा पहरा
➡झांसी- सीएम योगी का झांसी दौरा 9 अक्टूबर को, 20 करोड़ की लागत से बना कन्वेंशन सेंटर, मुख्यमंत्री कन्वेंशन सेंटर का करेंगे लोकार्पण, विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री योगी, साथ ही अपराध नियंत्रण पर रिपोर्ट तलब करेंगे, खेलकूद विजेताओं को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित, पौने तीन घंटे झांसी में रहेंगे सीएम, कार्यक्रम जारी
➡झांसी- बारिश के चलते बिजली का खंबा झूल गया, खंबे के हाई वोल्टेज तारों में उठीं चिंगारियां, समय रहते दी गई बिजली विभाग को सूचना, विभाग ने तत्काल सप्लाई बंद कर खतरा रोका, सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के नंदनपुरा की घटना
➡मुजफ्फरनगर- जिला पुलिस और शातिर चोरों में मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में शातिर अरशद घायल, अरशद पर लूट, चोरी के 20 केस हैं दर्ज, अंधेरे का फायदा उठाकर साथी फिरोज फरार, बाइक, तमंचा और कारतूस किया गया बरामद, भौराकलां थाने के जैतपुर गांव का मामला
➡कौशाम्बी- पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 15 हज़ार का इनामी रचित सारोज गिरफ्तार, जवाबी कार्रवाई में घायल, अस्पताल में भर्ती, बाइक, तमंचा, खोखा, दो जिंदा कारतूस बरामद, लूट के मामले में वांछित था गिरफ्तार बदमाश, अलवारा नहर पुलिया के पास हुई मुठभेड़
➡रायबरेली- चोरों के गैंग का पुलिस ने किया भंडाफोड़, गैर जनपद निवासी विपिन, दीपक गिरफ्तार, कब्जे से चोरी करने का सामना हुआ बरामद, नसीराबाद थाना पुलिस ने गिरफ्तारी की
➡ मेरठ- 16 वर्षीय लड़की की प्रीमेच्योर डिलीवरी का मामला, SSP डॉ विपिन ताडा की मामले में प्रभावी कार्रवाई, केस दर्ज कर 4 घंटे में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता को पुलिस ने चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराई, विस्तृत जांच को CO कैंट की अध्यक्षता में बनी टीम, शिकायत में गैंगरेप, देह व्यापार कराने के आरोप, SSP के आदेश पर नौचंदी थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
➡हापुड़- दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश, बारिश से किसानों की बढ़ाई मुश्किलें, बारिश के कारण फसलों में भारी नुकसान, पानी के कारण आलू की फसल बुवाई लेट
➡रायबरेली- देर रात घर में घुसा विशालकाय अजगर, घरवालों ने वन विभाग को दी सूचना, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू, शहर कोतवाली क्षेत्र के आचार्य द्विवेदी नगर की घटना
➡बांदा- अवैध पटाखा फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक बरामद, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, आगामी त्योहार को लेकर एसपी ने की कार्रवाई, देहात कोतवाली पुलिस टीम ने की छापेमारी, देहात कोतवाली के गुरेह गांव का मामला
➡औरैया- धूमधाम से मना टेसू और झेंजी का विवाह, मोहल्ले वासियों ने हर्ष, उल्लास से मनाया, शादी की तरह निभाई गई सभी रस्में, सैंकड़ों लोगों को कराया गया भोजन, जनपद के सहवदिया गांव में की गई शादी
➡देवरिया- पानी की टंकी में मरीज का शव मिलने का मामला, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल हटाए गए, प्रिंसिपल डॉ. राजेश बरनवाल हटाए गए, महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज का मामला, लखनऊ महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण से संबद्ध
➡मुजफ्फरनगर- प्राथमिक विद्यालय में बच्चे लगा रहे झाड़ू, विद्यालय में झाड़ू लगाने का वीडियो वायरल, बच्चों के अभिभावकों ने वीडियो की वायरल, बीएसए संदीप कुमार ने जांच के दिए आदेश, सिटी के खांजापुर प्राथमिक विद्यालय का मामला
➡हापुड़- CHC में जलभराव के चलते परेशानी, महिला और पशु चिकित्सक नाले में गिरे, दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, गढ़ रोड स्थित सीएचसी का मामला
➡हापुड़- करोड़ों रुपए की भूमि का भू-परिवर्तन मामले, तत्कालीन SDM, तहसीलदार पर एक्शन संभव, साथ ही 10 कर्मचारियों पर कार्रवाई की तलवार, धौलाना विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष से की थी शिकायत, DM लिपिक मोहम्मद आसिम को कर चुके हैं निलंबित
➡हापुड़- मेडिकल कॉलेज के पास मिलने नर कंकाल का मामला, मृतक साहिबाबाद निवासी योगेश निकला, 13 दिन से लापता योगेश का पिलखुआ में मिला कंकाल, हत्या कर फेंका गया था योगेश का शव, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी, पिलखुआ क्षेत्र में मिला था योगेश का कंकाल
➡रामपुर- सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज पहुंचेंगे रामपुर, सपा नेता आज़म खां के घर परिवार से मिलेंगे, तीन सीओ, तीन मजिस्ट्रेट की रहेगी निगरानी, दोपहर 12.30 बजे आजम के घर पहुंचेंगे अखिलेश
➡अलीगढ़- बारिश के कारण भरभरा कर गिरी दीवार, दीवार गिरने का CCTV वीडियो आया सामने, गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई, करणी सेना के नेता ठा0 ज्ञानेंद्र सिंह का आवास, बन्नादेवी थाना इलाके के रिसाल सिंह की घटना
➡रामपुर- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज रामपुर आएंगे, आज आज़म खां के घर जाएंगे अखिलेश यादव, अखिलेश यादव के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट, बरेली होते हुए रामपुर पहुंचेंगे अखिलेश यादव, 12.30 बजे पर आज़म खां के घर पहुंचेंगे अखिलेश
➡वाराणसी- 2 विश्वविद्यालयों कादीक्षांत समारोह आज, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में दीक्षांत समारोह,
➡दिल्ली- दिल्ली में उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी, आज कई केंद्रीय मंत्रियों से मिलेंगे सीएम
➡जयपुर- जयपुर- अजमेर हाईवे पर भीषण हादसा, गैस से भरा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त, जोरदार धमाकों से दहला पूरा इलाक़ा
[08/10, 7:51 am] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और सीएम योगी आज अयोध्या के दौरे पर, दोनों नेता अपराह्न 3:00 बजे पहुंचेंगे अयोध्या, बृहस्पति कुंड में स्थापित दक्षिण भारत के संतो के प्रतिमाओं का करेंगे अनावरण, निषाद राज चौराहे पर स्थापित निषाद राज प्रतिमा का भी होगा अनावरण, यात्री सुविधा केंद्र में आयोजित है मुख्य कार्यक्रम, राम लला हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन करेंगे सीएम योगी,शाम 6:00 बजे सीएम योगी लखनऊ के लिए होंगे रवाना, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अयोध्या में ही करेंगी रात्रि प्रवास, शाम को 6:00 बजे सरयू आरती में होगी शामिल,9 अक्टूबर की दोपहर महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए होगी रवाना, 9 अक्टूबर की सुबह राम लला का करेंगी दर्शन पूजन, राम मंदिर का करेगी अवलोकन।
[08/10, 9:13 am] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
मुस्लिम दंपति पहुंचे राम लला के द्वार, राम मंदिर में पुलिस सुरक्षा में किया दर्शन और पूजन।
अंबेडकर नगर से अयोध्या पहुंचे थे मुस्लिम दंपति।
राम जन्मभूमि परिसर में बिताया लगभग 20 मिनट का समय।
पुलिस सुरक्षा में मुस्लिम दंपति को कराया गया राम मंदिर का दर्शन।
अयोध्या पहुंचे मुस्लिम दंपतियों ने अयोध्या के विकास को लेकर मुख्यमंत्री को किया आभार प्रकट।
कहा पूर्व में अयोध्या का था बहुत बुरा हाल।
आज अयोध्या का हो चुका है कायाकल्प।
राम लाल के दर्शन पूजन के बाद शेर अली का बयान।
हम अयोध्या आए थे डॉक्टर को दिखाने।
मन में था घूम जाए अयोध्या देखा जाए राम की नगरी गए राम मंदिर घूमने बहुत लगा अच्छा।
मंदिर में है बहुत ही शांति बहुत ही खूबसूरत तरह से गया है मंदिर को बनाया।
मुख्यमंत्री ने अयोध्या का किया है बेहतर विकास ,सीएम ने जो कहा था उसे किया है कहीं ज्यादा।
मुख्यमंत्री से हर बिरादरी के लोग हैं खुश।
राम लाल के मंदिर में है शांति ही शांति चारों तरफ है शांति की ऊर्जा शेर अली मुस्लिम भक्त
मुस्लिम महिला शायरा बानो का बयान।
अयोध्या हम आए थे हमने राम मंदिर में किया है दर्शन।
रामलाल के मंदिर में दर्शन करने के बाद लगा बहुत अच्छा।
राम मंदिर बना है बहुत ही खूबसूरत और अच्छा।
लोगों से है अपील जिसको भी घूमना हो वकार करें अयोध्या में दर्शन और देखें मंदिर की खूबसूरती।
अयोध्या बहुत ही खूबसूरत बनी है पहले की अयोध्या और आपकी अयोध्या में है बहुत अंतर, पहले अयोध्या में थी बदहाली।
बीते दिनों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी अपील।
अगर शांति और सौहार्द का मार्ग प्रशस्त करना है तो सभी को सनातन धर्म की शरण में होगा आना।
मुख्यमंत्री के बयान के बाद पहली बार रामलला के द्वारा पहुंचा मुस्लिम जोड़ा।
किया राम लला का दर्शन राम मंदिर में दर्शन के उपरांत कहां है बहुत शांति।
[08/10, 10:42 am] Indra Kumar Singh Barabanki: *यूपी के 2800 शिक्षकों को मिल सकती है पुरानी पेंशन, शासन ने मांगी प्रमाणित सूची…*
*लखनऊ*
प्रदेश के 2001 बैच के बीटीसी प्रशिक्षित शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिल सकता है। इस बैच में शामिल करीब 2800 शिक्षक पुरानी पेंशन के दायरे में आएंगे। शासन ने इस संबंध में शिक्षा निदेशक से डायट से प्रशिक्षण प्राप्त सभी शिक्षकों की प्रमाणित सूची मांगी है।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*