November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली5नवम्बर25 *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर-शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली5नवम्बर25 *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर-शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली5नवम्बर25 *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर-शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇
*===============================*

*1* राहुल बोले- हरियाणा की वोटर लिस्ट में ब्राजील की मॉडल, इसने 10 बूथ पर 22 बार वोट डाला; राज्य में 25 लाख वोट चोरी हुए

*2* ‘हरियाणा में कांग्रेस की जीत को हार में बदला गया, 100 फीसदी सच बोलने आया हूं…’, वोट चोरी पर राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम

*3* राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक युवती की तस्वीर दिखाई गई. इस फोटो के साथ अलग-अलग नाम से 22 जगह वोटिंग का आरोप लगा राहुल गांधी ने कहा कि इस युवती ने कहीं सीमा, कहीं सरस्वती नाम से 22 वोट डाले. राहुल गांधी ने कहा कि यह ब्राजीलियन महिला हरियाणा की वोटर लिस्ट में क्या कर रही थी. कभी सीमा, कभी स्वीटी, कभी सरस्वती… हरियाणा में ब्राजीलियन मॉडल ने डाले 22 वोट: राहुल गांधी

*4* राहुल गांधी ने एक ही बूथ पर 223 बार एक ही महिला का नाम होने का दावा करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए कि उस महिला ने कितनी बार वोट किया. चुनाव आयोग को इसके लिए धन्यवाद दिया जाना चाहिए. यही वजह है कि सीसीटीवी फूटेज डिलीट कर दिया गया. सीसीटीवी फूटेज से यह खुलासा हो जाता कि उस बूथ पर क्या हुआ था.

*5* भाजपा बोली- वोट चोरी पर राहुल के दावे फर्जी, छिपकर थाईलैंड-कंबोडिया जाते हैं; कहते हैं एटम बम फटेगा, बम फटता क्यों नहीं

*6* ‘बिहार में मतदान है और ये हरियाणा की कहानी सुना रहे’, राहुल गांधी के आरोपों पर भाजपा का तीखा पलटवार

*7* कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तरफ से हरियाणा में कथित वोट हेरफेर के आरोपों को चुनाव आयोग के एक सूत्र ने बेबुनियाद करार दिया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने इस सूत्र के हवाले से कहा कि राज्य की मतदाता सूची के खिलाफ कोई अपील दायर नहीं की गई थी।

*8* भारत बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था… वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान

*9* अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान में भारत को मृत अर्थव्यवस्था कहे जाने पर सीतारमण ने करारा जवाब दिया, उन्होंने कहा अगर हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई डराने या नीचा दिखाने की कोशिश करता है,तो हमें अपने लक्ष्यों पर विश्वास बनाए रखना चाहिए

*10* प्रियंका गांधी बोलीं- अंग्रेजों का नहीं अब मोदी का साम्राज्य, यहां अडाणी-अंबानी का कर्ज माफ होता है,किसानों का नहीं; बीजेपी वाले आपको घुसपैठिया बता रहे

*11* बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। सभी बूथों पर सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है।चुनाव कार्य में करीब साढ़े चार लाख सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं, जिनमें 1500 कंपनी केंद्रीय बल शामिल है। इसके अलावा बिहार पुलिस, बिहार विशेष सशस्त्र बल, एसएसबी, होमगार्ड आदि की भी ड्यूटी लगाई गई है।

*12* UP-मिर्जापुर में 6 महिलाओं की ट्रेन से कटकर मौत, कार्तिक स्नान के लिए गंगा घाट जा रही थीं, ट्रैक पार करते समय हादसा

*13* संपत्ति हड़पने वाले माफिया का UP में होगा बुरा हश्र, यूपी असीमित संभावनाओं वाला राज्य : योगी आदित्यनाथ

*14* कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। स्नानार्थियों की बढ़ती संख्या के कारण दिल्ली-हरिद्वार हाईवे और शहर की ओर आने वाले मुख्य मार्गों पर लंबा जाम लग गया। दूर-दूर तक वाहनों की कतारें लगने से हाईवे पर यातायात रेंगता हुआ चलता रहा। शहर के अंदरूनी मार्गों पर भी जाम की समस्या बनी हुई है।

*15* ट्रम्प की धमकियों के बावजूद भारतवंशी ममदानी जीते, न्यूयॉर्क मेयर चुनाव में 50% से ज्यादा वोट मिले; 100 साल में सबसे युवा मेयर होंगे

*16* मेयर चुनाव जीते भारतवंशी ममदानी ट्रम्प से बोले, जानता हूं आप देख रहे हैं, वॉल्यूम तेज कीजिए; न्यूयॉर्क ने आपको पैदा किया, वही हराएगा

*17* MP में दो दिन बाद ठंड, राजस्थान में ओले गिरे, उत्तराखंड के बद्रीनाथ में बर्फबारी; हरियाणा में बारिश की संभावना

*18* भारतीय शेयर बाजार आज गुरुनानक जयंती के अवसर पर कारोबार बंद, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आज बड़ी गिरावट
*===============================*
[05/11, 4:35 pm] +91 87380 48060: शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡बिहार-वजीरगंज विधानसभा में CM योगी की जनसभा, पावन धरा को नमन करने का सौभाग्य-सीएम, हमारी सनातन धर्म की परम्परा है- CM योगी, आप सभी को कार्तिक पूर्णिमा की बधाई- CM, विपक्ष ने नौजवानों का रोजगार छीना- सीएम, बिहार में पहले सबकुछ चौपट था- सीएम, बिहार ने भारत को नेतृत्व दिया था- सीएम, पहले अन्नदाता आत्महत्या को मजबूर था-CM, मुख्तार से खाली जमीन पर बने मकान-CM, इनका उपचार सिर्फ NDA है- सीएम योगी, ये लोग आपको जाति के नाम पर लड़ाते थे-CM
यूपी में माफिया पर बुलडोजर एक्शन- सीएम, आगे बढ़ने के लिए विरासत का सम्मान जरुरी-CM, RJD और कांग्रेस ने बिहार को लूटा था- सीएम , RJD ने किसानों को बर्बाद किया था- सीएम, विकास का पैसा परिवार के विकास में लगाया-CM, विपक्ष को डर,वजीरगंज का नाम न बदल दें-CM, पहले युवा रोजी रोटी के लिए परेशान था- सीएम, कांग्रेस ने राम-कृष्ण पर भी सवाल उठाए-CM, फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया-CM, PM मोदी ने भारत का कायाकल्प कर दिया-CM, माफिया शागिर्दों से सावधान रहिए- सीएम योगी

➡लखनऊ-लखनऊ में युवती से मारपीट, बदतमीजी, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, गोमतीनगर-पॉलीटेक्निक फ्लाईओवर का वीडियो

➡लखनऊ-नगर निगम जोन 3 में अतिक्रमण अभियान , डालीगंज पुल चौराहे के पास अतिक्रमण हटाया गया, जोनल सेनेटरी अफसर के नेतृत्व में चलाया गया अभियान

➡लखनऊ-सुनील बंसल की महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक, जनप्रतिनिधियों, BJP नेताओं के साथ की बैठक , 10 नवंबर से पदयात्रा का होगा आयोजन, हर विधानसभा में कई पद यात्राएं कराई जाएंगी, 8 किलोमीटर तक सांसद,विधायक पैदल चलेंगे, पदयात्रा के दौरान वृक्षारोपण भी किया जाएगा, सेना के लोग, बुद्धिजीवी लोगों का होगा संबोधन ,. विधायक, सांसद और जनप्रतिनिधि रहेंगे मौजूद

➡मैनपुरी -PWD विभाग एक बार फिर सुर्खियों में आया , एक सड़क का दो साल में दो बार कराया निर्माण , PWD विभाग पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप , सामाजिक कार्यकर्ता ने सीएम पोर्टल पर की शिकायत , अधिशासी अभियंता ने शिकायत को बताया निराधार

➡अलीगढ़ -रेलवे स्टेशन पर युवक ने वेंडर को गिराया, वेंडर को घूसामार कर ट्रेन के नीचे गिराया , वेंडर का ट्रेन की चपेट में आकर पैर कटा , घूसा मारकर गिराने की घटना CCTV में कैद , GRP, RPF पर आरोपी को छोड़ने का आरोप, थाना सिविल लाइन के रेलवे स्टेशन की घटना

➡देहरादून-बनफुलपुरा पर सदन में हंगामा, कांग्रेस के विधायकों का हल्ला बोल, मुन्ना सिंह चौहान की बात पर हल्ला बोल, भाजपा व कांग्रेस विधायक आमने-सामने

➡गोंडा -मेले से लौट रही मैजिक की ट्रक से टक्कर, मैजिक सवार आधा दर्जन श्रद्धालु घायल, कर्नलगंज के कटरा सरयू घाट गए थे श्रद्धालु , हुजूरपुर रोड पर ट्रक ने मारी मैजिक को टक्कर, कोतवाली करनैलगंज के हुजूरपुर रोड की घटना

➡इटावा-नहाने गया युवक यमुना नदी में डूबा, गोताखोरों युवक की कर रहे तलाश, थाना लबेदी क्षेत्र के आसई घाट का मामला

➡देवरिया -श्वेता जायसवाल के खिलाफ लोकायुक्त जांच के आदेश, EO बरहज नगर पालिका निरुपमा प्रताप के खिलाफ जांच , गोरखपुर में एसपी सिटी ने पेश होने का दिया आदेश, कई बिंदुओं पर अनियमितता का लगा गंभीर आरोप, पूर्व नगर पालिका प्रत्याशी अमरेंद्र गुप्ता ने लगाया आरोप

➡मैनपुरी -दरवाजे पर कार खड़ी करने पर विवाद , दबंगों ने पीड़ित के साथ की मारपीट , दबंग अभिषेक ने लाठी-डंडे से की मारपीट , मारपीट की घटना में 5 लोग घायल , थाना किशनी क्षेत्र के हरचंदपुर की घटना

➡कन्नौज -बदलते मौसम में बढ़े मरीज , व्यवस्थाओं को देखने निकले सीएमएस, जिला अस्पताल का निरीक्षण किया, वार्ड में भर्ती मरीजों,तीमारदारों से की बात, मरीजों के लिए बन रहे खाने की देखी गुणवत्ता

➡चित्रकूट -थाना मारकुण्डी, एएनटीएफ प्रयागराज को सफलता, 4 अभियुक्त 80 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार, दो कारों में छिपाकर कर रहे थे तस्करी , दो मोबाइल फोन भी किए गए जब्त, पुलिस ने मनगवां के पास घेराबंदी कर दबोचा

➡उत्तरकाशी-धीरेंद्र शास्त्री गंगनानी बड़कोट पहुंचे, कवि कुमार विश्वास भी साथ रहे मौजूद, यमुनोत्री धाम में दोनों ने पूजा अर्चना की, गंगनानी में लोगों ने उनका स्वागत किया

➡हाथरस-हाथरस में जीजा साली को लेकर फरार, पत्नी को छोड़कर साली को लेकर फरार, परिजनों ने जीजा और साली को पकड़ा, परिजनों ने जीजा,साली के साथ की मारपीट, जीजा, साली को कार में बैठकर वापस लौटे, हाथरस जिला बागला अस्पताल परिसर का मामला

➡हरदोई-बाइक की टक्कर से वृद्ध की मौत, चालक बाइक छोड़कर मौके से फरार, मल्लावां कोतवाली क्षेत्र की घटना

➡आगरा -सर्विलांस, एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई, 2 माह में गुम हुए 210 मोबाइल फोन बरामद, बरामद मोबाइल की कीमत 42 लाख रुपए, सीईआईआर पोर्टल के जरिए पुलिस की कार्रवाई, बरामद फोनों को उनके स्वामियों को सौंपा गया

➡नोएडा -नोएडा में स्थापित होगी LG की ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, कोरियन कंपनी LG की ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित होगी, सेक्टर 80 में कंपनी ने 27,129 वर्ग मीटर जमीन ली, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ मीटिंग, नोएडा में कंपनी से तक़रीबन 1000 करोड़ का निवेश होगा

➡गोरखपुर-पूर्व ब्लॉक प्रमुख ईश्वर चंद जायसवाल पर केस दर्ज, पुलिस ने किया छेड़छाड़ का केस किया दर्ज, वाराणसी की एक महिला ने लगाया था आरोप, नौकरी का झांसा देकर अश्लील हरकत का आरोप, अश्लील हरकत करने के साथ धमकी देने का आरोप, महिला के दूर का रिश्तेदार लगता है कॉलेज संचालक, कैन्ट पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी

➡ग्रेटर नोएडा -महिला ने पुलिसकर्मी से की बदतमीजी, पुलिस कर्मी, दारोगाओं से की बदतमीजी, शाहबेरी की सोसाइटी में महिला ने की बदतमीजी, गाली-गलौज और अभद्रता का वीडियो वायरल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र का मामला

➡फतेहपुर -आंगनवाड़ी वर्कर से वसूली का वीडियो, पंजीरी वितरण के नाम पर वसूली, 300 सौ रुपए हर महीने की वसूली, रजिस्टर में एंट्री करती दिखी सुपरवाइजर, सुपरवाइजर सुकन्या देवी का वीडियो वायरल, हथगांव थाना क्षेत्र के हथगांव ब्लाक का मामला

Taza Khabar