November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली3नवम्बर25*सोमवार, 03 नवंबर 2025 के मुख्य समाचार*

नई दिल्ली3नवम्बर25*सोमवार, 03 नवंबर 2025 के मुख्य समाचार*

*जय श्री राम*

नई दिल्ली3नवम्बर25*सोमवार, 03 नवंबर 2025 के मुख्य समाचार*

🔹 *भारत ने रचा इतिहास, जीत लिया विमेंस वनडे वर्ल्ड कप:साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर चैंपियन बने; दीप्ति-शेफाली ने जिताया फाइनल*

🔸’यह जीत हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण, नई पीढ़ी को मिलेगी प्रेरणा’; PM मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई

🔸जोधपुर में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई टूरिस्ट बस, 18 श्रद्धालुओं की मौत

🔸जोधपुर हादसा : पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा

🔸भारतीय सेना अरुणाचल के पहाड़ों में करेगी एक्सरसाइज: आर्मी, एयरफोर्स और नेवी नई युद्ध क्षमता को परखेंगे; ड्रोन और हाई-टेक सिस्टम का इस्तेमाल होगा

🔸दुलारचंद हत्याकांड- अनंत सिंह को 14 दिन की जेल: 3 महीने बाद फिर बेऊर जेल पहुंचे बाहुबली; RJD नेता का पोता बोला- फांसी के बाद ब्रह्मभोज करूंगा

🔸बाहुबली रॉकेट भारतीय जमीन से सबसे भारी सैटेलाइट लेकर गया: कारगिल जंग से सबक लेकर इसरो ने बनाया अपना सैटेलाइट नेटवर्क, नेवी की ताकत बढ़ेगी

🔸Bihar Election 2025: सीमांचल में ओवैसी का तेजस्वी पर सियासी हमला, “जो अपने भाई का नहीं हुआ, वो मुसलमानों का क्या होगा?”

🔸खजुराहो को मिलेगी वंदे भारत की सौगात… वाराणसी से होगी सीधे कनेक्ट, PM Modi करेंगे शुभारंभ

🔸पाकिस्तान में बड़े हमलों का डर: इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर आपातकालीन ड्रिल

🔸सरकार ने बिहार को केवल गरीबी, बेरोजगारी और पलायन का दिया दर्द : अखिलेश यादव

🔸जीएसटी में कटौती से अक्टूबर में वाहनों की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची : वित्त मंत्री

🔸’गाजा में येलो लाइन क्रॉस करने वाले आतंकी को मार गिराया’, इजरायली सेना का दावा

🔸Pink Saheli Smart Card: दिल्ली में महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा, रेखा गुप्ता सरकार ने लॉन्च किया ‘पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड

🔸पश्चिम बंगाल एसआईआर: सीएम ममता बनर्जी 4 नवंबर को कोलकाता में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगी

🔸हर चार में से तीन महिला पत्रकार ऑनलाइन हिंसा की शिकार, एआई ने खतरा और बढ़ाया: यूनेस्को

🔸भारत का बड़ा लक्ष्य ; स्टील सेक्टर में होगा 30 करोड़ टन का उत्पादन

🔸आरएसएफ के खूनी तांडव से दहला सूडान, 200 लोगों को तालाब किनारे उतारा मौत के घाट

🔹AUS vs IND 3rd T20I: सुंदर की शानदार पारी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में बराबरी की

*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*
जय हो🙏
[03/11, 7:13 am] +91 87380 48060: *सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*03- नवम्बर – सोमवार*

👇
*===============================*

*1* भारत ने रचा इतिहास, जीत लिया विमेंस वनडे वर्ल्ड कप, साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर चैंपियन बने; दीप्ति-शेफाली ने जिताया फाइनल

*2* बेटियां बनी विश्वविजेता: पीएम बोले- यह जीत हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण; देश भर से लगा बधाइयों का तांता

*3* पटना में ‘मोदी-मोदी’ की गूंज, रोड शो में उमड़ी भारी भीड़; PM ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया स्वीकार

*4* पीएम मोदी 1 लाख करोड़ की स्कीम लॉन्च करेंगे, साइंस एंड टेक्नोलॉजी इनोवेशन कॉन्क्लेव का भी इनॉगरेशन; रिसर्च और डेवलपमेंट बढ़ाने पर फोकस

*5* राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज विधानसभा को संबोधित करेंगी, शाम को नैनीताल जाएंगी, रेड जोन घोषित; रूट डायवर्ट, नीम करौली बाबा के करेंगी दर्शन

*6* आर्मी चीफ बोले- ट्रंप क्या करेंगे, वह खुद नहीं जानते, बोले-ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को सबक सिखाया, अब स्पेस-साइबर वॉर नई चुनौती

*7* अगले पांच महीने में सात मिशन पूरे करेगा इसरो’, नारायणन बोले- पांच साल में 50 रॉकेट लॉन्च करने का लक्ष्य

*8* आसमान को ‘बाहुबली’ का नमन! सबसे भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट की सफल लॉन्चिंग; दुश्मनों की हरकतों पर रहेगी नजर

*9* देशभर में डिजिटल अरेस्ट केस- सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, पिछली सुनवाई में राज्यों से FIR की जानकारी मांगी थी, CBI जांच पर भी विचार

*10* सुप्रीम कोर्ट आज आवारा कुत्तों के मामले की करेगा सुनवाई, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव होंगे पेश

*11* रविवार के दिन भी एक साथ 15 लोगों की जान चली गई। जोधपुर में मतोड़ा के पास एक टैंपो ट्रैवलर सड़क पर खड़े ट्रक में घुस गया। टक्कर इतनी तेज थी कि टैंपो ट्रैवलर पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। पिछले दो महीनों में छोटे-बड़े मिलाकर कई भीषण हादसे हुए हैं

*12* कोई क्रांति नहीं है, 2028 तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे सिद्धारमैया, अटकलों पर कर्नाटक के मंत्री

*13* भारत विश्व विजेता… महिला क्रिकेट विश्वकप जीतने के बाद देश में उल्लास, मुंबई से दिल्ली तक जश्न

*14* ‘जब तक मैं पद पर हूं, शी चिनफिंग ताइवान पर हमला नहीं करेंगे’- ट्रंप का दावा
*==============================*
[03/11, 7:38 am] +91 87380 48060: सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- चित्रकूट में भीषण सड़क हादसा, हादसे का सीएम योगी ने लिया संज्ञान, मुख्यमंत्री ने जताई गहरी संवेदना, मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की, अधिकारियों को दिए तत्काल राहत कार्य के निर्देश, घायलों के समुचित उपचार के आदेश दिए

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश आज बिहार में करेंगे प्रचार, पूर्वी चंपारण, सिवान, कैमूर जिलों में करेंगे जनसभाएं, सुबह 10:30 बजे रवाना होंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश

➡सीतापुर- पारिवारिक विवाद में बुजुर्ग महिला को पीटा, ईंट, डंडे और सरिया से पीटने का आरोप, परिवार के ही 4 लोगों पर पीटने का आरोप, इलाज के दौरान घायल महिला की मौत, मकान बटवारे को लेकर चला था मुकदमा, केस खत्म होने पर मकान का हुआ था बटवारा, शहर कोतवाली इलाके के जेल रोड का मामला

➡अमरोहा- मां पुष्पावती पूठ गंगा घाट पर हंगामा, गंगा मेले से पहले कानून व्यवस्था बिगड़ी, दबंगों ने घाट पर तमंचे लहराए, श्रद्धालुओं से मारपीट की, फायरिंग कर फैलाई दहशत, मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस, आरोपी फायरिंग के बाद फरार, हसनपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡अलीगढ़- खेड़ा बुजुर्ग गांव में फैला बुखार का कहर, बुखार की वजह से गांव में दहशत का माहौल, गांव के अधिकतर घरों में लोग पड़े बीमार, बुखार की वजह से कई ग्रामीणों की मौत, गांव में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नहीं पहुंची टीम, धनीपुर ब्लॉक का खेड़ा बुजुर्ग गांव बना बीमार

➡हापुड़- 10 हजार किसानों के नलकूपों से हटेगी बकायेदारी, ऊर्जा निगम में बिल घोटाले में राहत की तैयारी, 200 करोड़ के बिल घोटाले में राहत की तैयारी, दो दशक पुराने घोटाले के बाद मिलेगी राहत, 15 दिन में किसानों को जमा करने होंगे रसीदें, निगम ने किसानों पर निकाली थी 800 करोड़ की लेनदारी, किसानों के पास हैं बिल जमा करने की रसीदें

➡हापुड़- विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर लगाए आरोप, तलाक देकर घर से निकालने का आरोप, नवजात को बेचने का भी लगाया आरोप, विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर लगाए आरोप, ससुराल पक्ष पर अतिरिक्त दहेज की मांग का आरोप, पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡हापुड़- भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराई, करीब आधा दर्जन लोग हुए घायल, मेरठ से हापुड़ शादी में शामिल होने जा रहे थे, हाफिजपुर क्षेत्र के चिचोली रोड का मामला

➡हापुड़- मामूली कहासुनी के बाद 2 पक्षों में पथराव, दबंगों ने किया जमकर पथराव, दबंगों ने खुलेआम घर पर किया पथराव, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, सिम्भावली थाना क्षेत्र का मामला

➡हापुड़- सरकारी स्कूल में कुरान की आयत सुनाने का मामला, शिक्षिका ने बच्चे को सुनाई थी कुरान की आयत, मामले में जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई, अधिकारियों ने मामले में बैठाई जांच, बाबूगढ़ क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय का मामला

➡बस्ती- सिवान में मिला अज्ञात महिला का शव, ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना, मौके पर पहुंची मुंडेरवा थाना पुलिस, खेत में मिला शव, हत्या की आशंका, पुलिस कर रही है पूछताछ और जांच, महिला की शिनाख्त कराने में जुटी पुलिस, ग्रामीणों से लगातार की जा रही पूछताछ, मुंडेरवा क्षेत्र की घटना

➡झांसी- पत्नी से झगड़े के बाद पति ने जहर खाकर की आत्महत्या, मरने से पहले पत्नी को वीडियो भेजा, वीडियो भेजकर ठहराया मौत का जिम्मेदार, वीडियो में कहा मेरे जैसा धोखा किसी को मत देना, मैं मरना नहीं चाहता था, तुमने धोखा दिया-पति, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच जारी, मऊरानीपुर क्षेत्र के घाट कोटरा गांव की घटना

➡श्रावस्ती- भीषण सड़क हादसा, मासूम की दर्दनाक मौत, पिकअप ने सड़क किनारे बच्चे को कुचला, वाहन चालक ने एक घर में जा छिपा, पुलिस ने चालक, पिकअप कब्जे में लिया, हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र की घटना

➡बांदा- महिला के पैर में लगी गोली, अज्ञात कारणों के चलते लगी गोली, पैलानी क्षेत्र के अमलोर की घटना

➡रुड़की- हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला, चलते समय अचानक कार से निकला धुआं, वायरों में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, रुड़की के कलियर थाना का मामला

➡मुंबई- भारत ने क्रिकेट का महिला विश्व कप जीता, भारत ने पहली बार महिला विश्व कप जीता, भारत ने द.अफ्रीका को 52 रन से हराया, भारत ने 50 ओवर में बनाए थे 298 रन, दीप्ति शर्मा ने खेली 58 रनों की पारी, शेफाली वर्मा ने 87, स्मृति ने 45 रन बनाए, पीएम मोदी ने महिला टीम को जीत की बधाई दी, ‘ऐतिहासिक जीत पर महिला क्रिकेट टीम को बधाई’, गृह मंत्री अमित शाह ने महिला टीम को बधाई दी, भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया- गृह मंत्री, सीएम योगी ने महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी, महिला क्रिकेट टीम का हार्दिक अभिनंदन- सीएम, आप सभी देश का गौरव हैं- सीएम योगी, CM धामी ने महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई

——————————–

Taza Khabar