*नई दिल्ली30मई25*असदुद्दीन ओवैसी: 14.5 करोड़ मुसलमान हमारे मुल्क में, पाक का झूठ मत मानो*
असदुद्दीन ओवैसी ने सऊदी अरब में खोली पोल
मुस्लिम भाईचारे का चोला पहनकर दुनिया को छलने वाला पाकिस्तान जब-तब मुस्लिम देशों की हमदर्दी बटोरने की कोशिश करता है, लेकिन इस बार उसकी पोल सऊदी अरब में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने खोल दी है। रियाद में पाकिस्तान की चालों को न सिर्फ बेनकाब किया, बल्कि सऊदी अधिकारियों को सख्त लहजे में चेताया भी। सऊदी अरब की राजधानी रियाद में भारत के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल की बैठक के दौरान ओवैसी ने खुलकर कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को खुला समर्थन देता है और उसका हर दाव सिर्फ झूठ पर टिका होता है।
ओवैसी ने बताया कि सऊदी अरब में करीब 27 लाख भारतीय रहते और काम करते हैं और भारतीय समुदाय वहां एक अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने सऊदी प्रतिनिधियों को चेताते हुए कहा कि भारत में करीब 14.5 करोड़ मुसलमान रहते हैं और पाकिस्तान जो कुछ भी उनके बारे में प्रचार करता है, वह पूरी तरह से गलत है। ओवैसी ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान को सऊदी अरब ने हाल ही में 2 अरब डॉलर की मदद और 3 अरब डॉलर का कर्ज दिया है, लेकिन उस पैसे का कोई फायदा आम पाक जनता को नहीं मिला।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…