April 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली30अप्रैल25यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें.

नई दिल्ली30अप्रैल25यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें.

*नई दिल्ली30अप्रैल25यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें.

➡लखनऊ -सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी में बड़ी बगावत,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के बड़े पदाधिकारियो का इस्तीफा ,200 से ज्यादा मुस्लिम पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा ,अलग अलग मंडलों में सुभासपा के थे अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ,सभी जॉइन करेंगे राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व संगठन मंत्री जाफर नकवी का आरोप,मुस्लिमों को टारगेट करने को लेकर सुभासपा में बगावत,मुस्लिम नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओपी राजभर से नाराजगी

➡लखनऊ-लोक निर्माण विभाग में चालू कार्यों को लेकर मांग,अबिलंब अलॉटमेंट जारी करने हेतु विभागाध्यक्ष से मांग,डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने विभागाध्यक्ष को लिखा पत्र,निर्माण एवं मरम्मत कार्यों की प्रगति प्रभावित होने की संभावना

➡लखनऊ -रिटायर्ड FSSO के घर हुई लाखों की चोरी,रात्रि गश्त करती रही पुलिस, चोर करते रहे चोरी,परिवार के नोएडा जाने पर की वारदात,ज्वेलरी, टीवी सहित कई वस्तुएं चोरी कर हुए फरार ,नोएडा से वापस आने के बाद पीड़ित ने दर्ज कराई FIR ,इंदिरा नगर थानाक्षेत्र के ऋषि विहार कॉलोनी का मामला

➡गोरखपुर-सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे का दूसरा दिन आज,CM योगी आदित्यनाथ लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम,दोपहर बाद CM योगी जाएंगे गोरखपुर विश्वविद्यालय,विश्वविद्यालय के हीरक जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल,विशेष स्मृति सिक्के तथा डाक टिकट का होगा लोकार्पण

➡दिल्ली-पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी खबर,आज सुबह 11 बजे CCS की बैठक होगी,पीएम की अध्यक्षता में आज CCS की बैठक,पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर बैठक होगी

➡दिल्ली-आज मोदी कैबिनेट की होगी बैठक,पहलगाम हमले के बाद आज पहली बैठक,पीएम मोदी की अध्यक्षता में होगी बैठक

➡सहारनपुर -डिप्टी सीएम केशव मौर्य,ब्रजेश पाठक का दौरा आज,सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों से मिलेंगे केशव मौर्य,विभागीय अधिकारियों के साथ भी समीक्षा बैठक करेंगे,डिप्टी CM ब्रजेश पाठक CHC सरसावा का निरीक्षण करेंगे ,स्वास्थ्य सेवाओं के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक करेंगे

➡मेरठ-बीजेपी नेता के होटल में जुआं घर का मामला,बीजेपी नेता अंकित मोतला को कोर्ट से जमानत ,एसीजेएम कोर्ट से मिली मोतला को जमानत,मोतला के होटल में पकड़े थे 32 से ज्यादा जुआरी,दौराला पुलिस के संरक्षण में जुआ चलाता था मोतला

➡अमेठी-नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का अमेठी दौरा आज,दोपहर 12.15 बजे मुंशीगंज में गन फैक्ट्री पहुंचेंगे,ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में करीब 2 घंटे तक करेंगे भ्रमण ,संजय गांधी अस्पताल में ओटी का करेंगे उद्घाटन,इंदिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज का भी भ्रमण करेंगे

➡प्रयागराज-गेस्ट हाउस के कमरे में PHD छात्र के शव मिलने का मामला,कमरे के अंदर फांसी लगाकर छात्र ने दी जान,परिजनों ने आत्महत्या का लेकर दोस्तों पर दर्ज कराया केस,दोस्तो के साथ गेस्ट हाउस में रुका था छात्र- पुलिस,खाना लेने गए थे दोस्त लौटने पर फंदे पर झूलता मिला छात्र,पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है,जनपद के मेजा के कोहडार का मामला

➡बहराइच -दो दिन से जारी जांच में एक और मदरसा सीज,भारत-नेपाल सीमा स्थित मदरसों की हो रही जांच,अबतक 5 मदरसों को पूर्ण रूप से किया गया सीज,रूपईडीहा में 4 व मोतीपुर में एक मदरसा सीज,अल्पसंख्यक अधिकारी संजय मिश्रा द्वारा हुई कार्रवाई

————————————————————————————

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.