नई दिल्ली2नवम्बर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*===============================*
*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि बिहार के युवा बिहार में ही काम करेंगे और बिहार का नाम रोशन करेंगे। इसके लिए हमने आने वाले दिनों में 1 करोड़ रोज़गार के मौके देने का वादा किया है। यह सिर्फ एक घोषणा नहीं है, हमने इसे सच करने के लिए एक ठोस प्लान पेश किया है।
*2* PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर RJD बिहार में ‘जंगल राज’ और तुष्टीकरण की राजनीति लाई, तो कांग्रेस की पहचान सिखों के नरसंहार से जुड़ी है। यह 1 और 2 नवंबर 1984 की बात है। आज भी 2 नवंबर है। कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने 1 और 2 नवंबर 1984 को दिल्ली और देश के कई दूसरे हिस्सों में सिखों का नरसंहार किया था। आज भी कांग्रेस सिखों के नरसंहार के दोषियों को अपनी पार्टी में पूरे सम्मान के साथ नए पद दे रही है।
*3* PM मोदी ने कहा कि आरजेडी ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रख कर सीएम का चेहरा घोषित कराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि RJD के किसी कैंडिडेट को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जाए, लेकिन RJD ने कांग्रेस पर बंदूक तानकर मुख्यमंत्री का पद छीन लिया, और यह पक्का कर लिया कि उनका कैंडिडेट ही मुख्यमंत्री का चेहरा होगा
*4* पीएम मोदी का दावा- 11 नवंबर के बाद राजद-कांग्रेस वाले एक-दूसरे का सिर फोड़ने लगेंगे, आरा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवादा पहुंचे। यहां वह जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने लोगों को नमन करने के बाद कहा कि आपकी इतनी भीड़ देखकर यह स्पष्ट है कि इस बार फिर से एनडीए सरकार बनने जा रही है।
*5* एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “अगर लालू का बेटा बिहार का मुख्यमंत्री बनता है, तो तीन नए डिपार्टमेंट बनाए जाएंगे – एक किडनैपिंग के लिए, एक जबरन वसूली के लिए, और एक मर्डर के लिए।”
*6* शाह बोले- न तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे, न राहुल प्रधानमंत्री, दोनों जगह खाली नहीं; राहुल ने कहा- 56 इंच की छाती वाला डरपोक है
*7* राहुल गांधी ने कहा कि कहा जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार चला रहे हैं। वह सरकार नहीं चलाते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ रहने वाले तीन-चार नौकरशाह प्रधानमंत्री मोदी से आदेश लेकर बिहार में सरकार चलाते हैं
*8* पीएम मोदी कहते हैं कि वे बिहार को बदलना चाहते हैं, और उन्होंने सच में बिहार को बदल दिया है और राज्य के युवाओं को मजदूर बना दिया है। उन्होंने बिहार के युवाओं को क्या दिया? वे सिर्फ भाषण देते हैं और अंबानी और अडानी को फायदा पहुंचाने के तरीके सोचते हैं। उन्होंने कहा, “आप सबने अंबानी की शादी देखी, और आपने मोदी जी को भी शादी में देखा होगा। लेकिन, क्या आपने राहुल गांधी को वहां देखा? नहीं, क्योंकि मैं आपका हूx और मैं आप सबके लिए काम करना चाहता हूं
*9* बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 6 और 11 नवंबर को होना है। इससे पहले भाजपा-जदयू और अन्य दलों के गठबंधन- NDA को अति आत्मविश्वास से बचाने के लिए खुद अमित शाह और जेपी नड्डा ने मोर्चा संभाला है। दोनों रैली नहीं कर सके तो कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने में जुट गए हैं। साथ ही महागठबंधन के नैरेटिव को काउंटर करने की कवायद भी तेज हो गई है।
*10* आज भारतीय जमीन से सबसे भारी सैटेलाइट लॉन्च होगा, नेवी की ताकत बढ़ेगी; कारगिल जंग के बाद बनाया खुद का सैटेलाइट नेटवर्क
*11* राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचीं देहरादून, फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया, CM धामी बोले- दुनिया ने आपको राफेल में उड़ान भरते देखा
*12* 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए अनंत सिंह, मोकामा हत्या कांड मामले में एमपी एमएलए कोर्ट में हुई पेशी
*13* दिल्ली विधानसभा का रिकॉर्ड: मात्र 100 दिन में पेपरलेस बनकर रचा इतिहास, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दी बधाई
*14* अमेरिका की टैरिफ नीति भारत के खिलाफ आर्थिक विश्व युद्ध जैसी’, रामदेव ने स्वदेशी पर दिया जोर
*15* महाराष्ट्र के वस्त्र उद्योग मंत्री संजय सावकारे ने कहा कि अमेरिकी टैरिफ का कपड़ा उद्योग पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा। टेक्सटाइल्स उद्योग की शीर्ष संस्था भारत मर्चंट मर्चेंट की ओर से मुंबई में आयोजित एक सम्मेलन में वस्त्र मंत्री ने कहा, कपड़ा उद्यमी बहुत मेहनती हैं। यह उद्योग घरेलू बाजार के साथ अन्य देशों में भी संभावनाएं तलाश रहा है
*16* हिंसा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं, चुनाव आयोग बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए तैयार: मोकामा हत्याकांड पर बोले ECI ज्ञानेश कुमार
*17* नैनीताल में ट्रैवलर खाई में गिरा, 2 की मौत, 16 लोगों की हालत गंभीर, नशे में था ड्राइवर; कैंची धाम के दर्शन कर लौट रहे थे
*18* विदेशी निवेशकों ने अक्टूबर में ₹14,610 करोड़ का निवेश किया, 3 महीने में ₹76,575 करोड़ की बिकवाली के बाद अब खरीदार बने
*19* विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल, भारत vs साउथ अफ्रीका, मुंबई में बारिश थमी, टॉस में देरी; कल रिजर्व डे भी रखा गया
*20* तीसरा टी-20- भारतीय टीम का तीसरा विकेट गिरा, नाथन एलिस ने अभिषेक और गिल को पवेलियन भेजा; ऑस्ट्रेलिया ने 187 रन का टारगेट दिया ।
*===============================*
[02/11, 4:39 pm] +91 87380 48060: शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡बहराइच – मिहिपुर्वा का हवाई सर्वे कर रहे सीएम योगी, गांव समेत कौड़ियाला नदी का कर रहे सर्वेक्षण, नाव पलटने से 22 लोग डूबे, 1 की हुई थी मौत, 8 लोग अभी भी लापता, 5 दिन से तलाश जारी, सुलौजी थाना क्षेत्र की कौड़ियाला नदी का सर्वेक्षण
➡मुजफ्फरनगर – पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, राजा, असजद गोली लगने से हुए घायल , एक पिस्टल, कार और तमंचे बरामद हुए, 2 दिन पूर्व युवक पर बरसाई थी गोलियां, नगर कोतवाली के बुढ़ाना मोड़ के पास मुठभेड़
➡बहराइच – मिहिपुर्वा का हवाई सर्वे कर रहे सीएम योगी, गांव समेत कौड़ियाला नदी का कर रहे सर्वेक्षण, नाव पलटने से 22 लोग डूबे, 1 की हुई थी मौ, 8 लोग अभी भी लापता, 5 दिन से तलाश जारी, सुलौजी थाना क्षेत्र की कौड़ियाला नदी का सर्वेक्षण
➡छपरा- खेसारी लाल यादव के लिए प्रचार करेंगे अखिलेश, थोड़ी देर में छपरा में अखिलेश यादव की रैली, इंडिया गठबंधन के लिए अखिलेश यादव मांगेंगे वोट
➡गोरखपुर- नगर निगम JE की रिटायरमेंट पार्टी में बार बालाए, लोगों ने भी बार बालाओं पर जमकर उड़ाए नोट,, राजकुमार ने खुद बार बालाओं के साथ ठुमके लगाए, गुलहरिया के होटल में था पार्टी का आयोजन
➡सीतापुर- DM डॉ. राजागणपति आर पहुंचे नैमिषारण्य, तीर्थ स्थल में चल रहे विकास कार्यों का जायजा, PWD गेस्ट हाउस में अधिकारियों संग की बैठ, सुस्त कार्य प्रगति पर DM ने जताई नाराजगी, DD पर्यटन कल्याण सिंह यादव को लगाई फटकार
➡सीतापुर- DM की सख्ती के बाद सक्रिय हुए CMO , CMO ने CHC एलिया का किया निरीक्षण, CHC में गंदगी देख CMO ने जताई नाराजगी, परिसर में साफ सफाई रखने के दिए निर्देश
➡हापुड़ – पीएम अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी अरेस्ट, पुलिसकर्मियों के कंधे के सहारे चल रहा तालि,, आरोपी थाने के अंदर गिड़गिड़ाकर मांग रहा माफी , बहादुरगढ़ पुलिस ने की आरोपी तालिब पर कार्रवाई
➡इटावा- सड़क दुर्घटना में 5 लोग हुए घायल,, कन्नौज हाईवे पर टूटा ऑटो का एक्सल, रफ्तार के कारण संतुलन खोने से पलटा ऑटो, चालक ऑटो छोड़कर मौके से हुआ फरार, भर्थना कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर की घटना
➡मुज़फ्फरनगर- छेड़छाड़ पर युवती ने शोहदे को पीटा, सड़क पर युवक को जमकर मारे थप्पड़, युवती ने सरेबाजार युवक को खूब पीटा, भीड़ ने भी युवक पर किया हाथ साफ, नगर कोतवाली भगत सिंह रोड का मामला
➡ग्रेटर नोएडा – प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, सनकी ने बेटी से शादी करने की लिए की हत्या, डीलर की बेटी से शादी करने के लिए की हत्या , एक तरफा प्यार में दिया वारदात को अंजा, 10 दिसंबर को होनी थी मृतक की बेटी की शादी, पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट, पिस्टल बरामद,., बादलपुर थाना पुलिस ने किया हत्या का खुलासा
➡रामनगर- नाबालिग छात्रा से रेप, वीडियो का मामला, मुख्य आरोपी फरमान सहित 3 गिरफ्तार, नाबालिग से रेप कर वीडियो वायरल किया,, पुलिस ने फरार चल रहे तीन आरोपी दबोचे, फरमान, जीशान और शोएब गिरफ्तार हुए
➡संतकबीरनगर- गोरखपुर जाते समय एक्टर तुषार कपूर बोले, ‘सौभाग्यशाली हूं कि गोरखपुर आने का अवसर मिला’, गोरखपुर का विकास आज अतुलनीय है- तुषार कपूर, ‘यहां व्यावसायिक गतिविधियों के साथ बढ़े रोजगार’
➡मेरठ – अशोक स्तंभ को असामाजिक तत्वों ने तोड़ा, नौचन्दी ग्राउंड में अज्ञात लोगो की करतूत, अशोक स्तंभ के पिलर को जड़ से उखाड़ा, थाना नौचंदी क्षेत्र का मामला, जांच जारी
➡अयोध्या- मंत्री रजनी तिवारी अयोध्या पहुंचीं, महिला सम्मेलन में भाग लेने पहुंची, ‘महिलाओं की भागीदारी हर क्षेत्र में बढ़ी’ , ‘सरकार ने शिक्षा को नई दिशा,मजबूती दी’
➡झांसी:- बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे पहुंचे झांसी,, खिलोना टॉकीज में फिल्म प्रमोट करने पहुंचे, बालकनी पर खड़े होकर किया अभिवादन, एक्टर की झलक पाने के लिए लगा जमावड़ा
➡देहरादून- उत्तराखंड का लोक पर्व ‘इगास-बूढ़ी दिवाली’, मुख्यमंत्री धामी ने अपने आवास पर मनाया , सांस्कृतिक पुनरुत्थान के केंद्र बने सीएम धामी , राज्य के लोकपर्वों को लगातार कर रहे हैं प्रोत्साहित, मुख्यसेवक नहीं, पुत्र, भाई बनकर पहुंचे जनता के बीच
रुद्रप्रयाग में आपदा प्रभावित परिवारों से की मुलाकात, इगास की सुबह आपदा प्रभावित परिवारों के बीच सीएम , सीएम धामी ने माताओं-बहनों के साथ बैठकर किया भोजन
——————————–

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह