December 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली2अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 5 बजे की देश और राज्यों से बड़ी खबरें

नई दिल्ली2अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 5 बजे की देश और राज्यों से बड़ी खबरें

नई दिल्ली2अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 5 बजे की देश और राज्यों से बड़ी खबरें

[02/10, 3:18 pm] +91 99565 72792: ✍️सुल्तानपुर- गांधी जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने खून का एक-एक कतरा देश को कुर्बान कर दिया : तेज बहादुर पाठक। गांधी जयंती के अवसर पर कांग्रेस ने जहां विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया, वहीं जिला उपाध्यक्ष तेज बहादुर ने मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक में रक्तदान कर गांधी जी को याद किया।श्री पाठक ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने खून का एक-एक कतरा देश को कुर्बान किया था और आज अगर देश की एकता और अखंडता को देखनी तो ब्लड बैंक में आइए यहां पर जाति बिरादरी और धर्म भूलकर आदमी एक दूसरे के खून को अपने शरीर की अंदर चड़वाता है,आज के इस दूषित समाज मे ब्लड बैंक ही एक ऐसी जगह है जहां पर जातिवाद धर्मवाद और क्षेत्रवाद नहीं चलता है। इस अवसर पर किसान कांग्रेस अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह,पीसीसी सदस्य विजय पाल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलाउद्दीन हाशमी,धर्मराज मिश्रा,पीसीसी योगेश पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।
[02/10, 3:21 pm] +91 99565 72792: ✍️ सुल्तानपुर
नगर में शुरू हुई वाहन चेकिंग।बिना हेलमेट सीट बेल्ट मिले तो खैर नही। दुर्गापूजा समेत अन्य त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ सख्त।अमहट चौराहे पर चौकी इंचार्ज संतोष पाल वाहनों की चेकिंग करते दिखे।कई बाइक का बिना पेपर व हेलमेट न लगाने में हुआ चालान।
[02/10, 3:31 pm] +91 99565 72792: ✍️प्रयागराज ब्रेकिंग न्यूज
उतराव इलाके के पूर्व ब्लाक प्रमुख राधेश्याम पटेल को गोली मारने वाले 4 अभुयिक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पुरानी रंजिश के चलते मारी थी गोली।
[02/10, 3:41 pm] +91 99395 48053: *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*==============================*

*1* मोदी बोले- कुछ लोगों ने गांधी का संदेश भुलाया, सिर्फ वोट बटोरे; स्वच्छता के लिए जो आज हो रहा, पहले क्यों नहीं हुआ

*2* पीएम मोदी ने कहा कि आज पूज्य बापू और लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म-जयंती है। मैं मां भारती के सपूतों को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। जिस भारत का सपना गांधी जी और देश की महान विभूतियों ने देखा था, वो सपना हम सब मिलकर पूरा करें, आज का दिन हमें ये प्रेरणा देता है

*3* गांधी जयंती पर PM मोदी ने बच्चों संग हाथ में झाड़ू थाम की सफाई, कहा- आप भी बनें इसका हिस्सा

*4* पीएम बोले- सही प्रयास से सही परिणाम मिलते हैं, हजारीबाग में 83 हजार करोड़ की योजनाओं की शुरूआत; परिवर्तन महासभा में होंगे शामिल

*5* प्रियंका बोलीं- MSP उन फसलों पर जो यहां उगती नहीं, विनेश ने संघर्ष किया, मोदी जी की पुलिस ने उसके बाल खींचे, सड़कों पर घसीटा

*6* रेलवे डिरेल की जांच NIA को सौंपी गई, केंद्रीय राज्य मंत्री बिट्टू बोले- कुछ ताकतें नुकसान पहुंचाने पर तुली हैं, जांच के बाद होगी कार्रवाई

*7* ‘ईरान की गैर-जरूरी यात्रा न करें भारतीय, बातचीत से मसले हल किए जाएं’, पश्चिम एशिया के संकट पर भारत चिंतित

*8* पुणे में हेलिकॉप्टर क्रैश, 3 लोगों की मौत, इनमें 2 पायलट, 1 इंजीनियर; टेक ऑफ के बाद 1.5km दूर हादसा हुआ

*9* ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस, आज जूनियर डॉक्टर्स का मार्च, 12 दिन बाद वापस हड़ताल पर, कहा- सुरक्षा पर ममता सरकार का रवैया पॉजिटिव नहीं

*10* हाथ में तिरंगा लिए कांग्रेस कार्यकर्ता ने उतारे कर्नाटक CM सिद्धारमैया के जूते, BJP ने घेरा, सुबह मुख्यमंत्री सुबह महात्मा गांधी जयंती पर उन्हें नमन करने पहुंचे थे

*11* तिरुपति लड्डू विवाद- पवन कल्याण तिरुमाला पहुंचे, नंगे पैर 3500 सीढ़ियां चढ़ीं, 3 दिन ऐसे ही रहेंगे; 11 दिन की प्रायश्चित दीक्षा ली है

*12* महाकाल मंदिर समेत राजस्थान के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, जैश-ए-मोहम्मद का नाम

*13* दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी: 500 किलो से ज्यादा ड्रग्स बरामद, इसकी कीमत दो हजार करोड़ से अधिक; चार गिरफ्तार

*14* 9 राज्यों से हुई मॉनसून की विदाई, बाकी हिस्सों में भी 2-3 दिनों में थम जाएगा बारिश का दौर; IMD ने बताया

*15* इजरायल के खतरनाक मंसूबों से टेंशन में दुनिया, ईरान के परमाणु और तेल ठिकानों पर भी हमले का प्लान

*16* 6 महीने में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री 25% बढ़ी, कुल 8 लाख वाहन बिके, ई-कारों में 1.3% की ही बढ़ोतरी हुई
*==============================*
[02/10, 3:43 pm] +91 98203 71177: अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने कहा- ‘मैं प्रशंसकों से कहना चाहूंगी कि वे घबराएं नहीं, वह ठीक हैं…उन्हें परसों छुट्टी दे दी जाएगी’
[02/10, 3:44 pm] +91 98203 71177: उत्तराखंड के हल्द्वानी में रोडवेज बस ने हथिनी को मारी टक्कर

टक्कर से हथिनी गंभीर रुप से घायल होकर सड़क किनारे तड़प रही है

वन अधिकारी, डॉक्टरों ने घटना का जायजा लिया

तराई केंद्रीय वन विभाग का मामला
⤵️
[02/10, 3:45 pm] +91 98203 71177: अमेरिका और जापान के बाद अब ब्रिटेन ने भी की ईरानी हमले की निंदा-

“इस्राएलियों पर ईरानी हमला निंदनीय है” – ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा

◆ उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से इजरायल के साथ खड़े हैं

◆ दुनिया के तमाम बड़े देश उतर रहे है इजरायल के समर्थन में
[02/10, 3:46 pm] +91 98203 71177: “ईरान ने इजरायल पर हमला करके बहुत बड़ी गलती की है, इसका उसे बहुत बड़ा मूल्य चुकाना होगा।”

इजरायल का इस हमले में एक व्यक्ति भी घायल नहीं हुआ है, उल्टे एक फिलिस्तीनी जमीदोज हुआ है।
– प्रधानमंत्री @netanyahu
[02/10, 3:52 pm] +91 97607 09025: *ब्रेकिंग औरैया (यूपी)/ कपिल पोरवाल*

सदर CO City क्षेत्राधिकारी औरैया की दरिया दिली आई सामने,

उत्तर प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त दिशा निर्देशन के अनुसार कर रहे हैं अपना काम और करवा रहे हैं कानून का पालन,

दफ्तर में मिलने आई महिला फरियादी से मुलाकात ना हो पाने की जानकारी मिलते ही सदर क्षेत्राधिकारी औरैया पहुंचे महिला फरियादी के घर,

क्षेत्राधिकारी औरैया को अपने दरवाजे देखकर महिला फरियादी की खुशियों का नहीं रहा ठिकाना,

महिला फरियादी की फरियाद सुनकर क्षेत्राधिकारी सदर ने जांच के उपरांत कार्यवाही का दिया आश्वासन,

महिला फरियादी के अनुसार ऐसे अधिकारी पुलिस विभाग में मिलते हैं बहुत ही कम,

क्षेत्राधिकारी औरैया महेंद्र प्रताप सिंह के इस काम की क्षेत्र में हो रही है प्रशंसा,

सदर औरैया कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है पीड़िता
[02/10, 4:38 pm] +91 98203 71177: *अब गाय के गोबर से बनेगी CNG, पीएम मोदी ने MP में की प्लांट की शुरुआत*

मध्य प्रदेश में अब गाय के गोबर से सीएनजी बनेगी

राज्य की पहली बायो सीएनजी बनाने वाली यूनिट शुरू होने जा रही है

इससे तैयार हुई सीएनजी से नगर निगम के वाहन चलेंगे

साथ ही आम लोगों को भी इस्तेमाल के लिए देने की योजना है।
[02/10, 4:56 pm] +91 99565 72792: ✍️बिहार
मुजफ्फरपुर में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ।राहत सामग्री बांटते वक्त हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ।राहत कार्य में लगा वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश।रेस्क्यू में पानी में गिरा एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर।बाढ़ के पानी में गिरा वायुसेना का हेलीकॉप्टर।सीतामढ़ी जाने के दौरान क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर।वायुसेना के जवान और पायलट सुरक्षित हैं।
[02/10, 5:31 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना: बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “कुछ बांधों के टूटने से पिछले 3-4 दिनों से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। मुख्यमंत्री ने खुद हवाई सर्वेक्षण किया और आज हम दरभंगा गए। हमने गांव में जाकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की, सामुदायिक रसोई देखी और कमियों को सुधारने के निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री भी मौजूद थे। बाढ़ का पानी कम हो रहा है। लोगों को हरसंभव राहत पहुंचाई जा रही है। कल केंद्र सरकार ने बहुत बड़ा राहत पैकेज जारी किया है। विपक्ष का काम सिर्फ ढपला बजाना है…”
[02/10, 5:32 pm] +91 94151 97071: 🆔हजारीबाग, झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “JMM अब झूठे वादों की बदौलत अपने आपको बचाना चाहती है, जिन्होंने 5 साल तक जनता का हक छीना अब वो चुनाव में बड़े-बड़े वादें कर आपकी आंख में धूल झोंकना चाहते हैं, झारखंड के लोगों को इनसे सावधान रहना है… इन्होंने बेरोजगार युवाओं को बेरोजारी भत्ता देने का वादा किया था, उसका क्या हुआ? इन्होंने युवाओं के लिए भर्ती का वादा किया था, क्या वादा पूरा हुआ?…”
[02/10, 5:34 pm] +91 94151 97071: 🆔बिहार के सीतामढ़ी सेक्टर के मुजफ्फरपुर में बाढ़ राहत अभियान के दौरान भारतीय वायुसेना के एक एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर ने बाढ़ग्रस्त इलाकों में एहतियातन लैंडिंग की।
IAF के अनुसार, हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत तीन लोग सवार थे, जो सुरक्षित हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
[02/10, 5:35 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल एडिशनल सीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने कहा, “विशेष सेल की एक टीम ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है जिसमें 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 562 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम थाई मारिजुआना बरामद किया गया है और आपूर्ति श्रृंखला का हिस्सा रहे 3 लोगों और 1 रिसीवर को गिरफ्तार किया गया है। तुषार गोयल जो भारत में मुख्य वितरक और रिसीवर है, उसके दो सहयोगियों हिमांशु और औरगजेब को गिरफ्तार कर लिया गया है
[02/10, 5:36 pm] +91 94151 97071: 🆔भुवनेश्वर, ओडिशा: IMD DGM डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने कहा, “जलवायु परिवर्तन एक सतत प्रक्रिया है। लेकिन, हाल के दशकों में सतही हवा का तापमान तेजी से बढ़ रहा है… तापमान वृद्धि के कारण, ध्रुवीय क्षेत्रों में बर्फ पिघलने की प्रक्रिया होती है, जिससे समुद्र का स्तर बढ़ता है और तटीय क्षेत्रों को विशेष रूप से चक्रवातों के दौरान समस्याओं का सामना करना पड़ता है…”
[02/10, 5:37 pm] +91 94151 97071: 🆔गोरखपुर,उत्तर प्रदेश: प्लाटून कमांडर संजीव गुप्ता ने बताया, “…बाढ़ से प्रभावित लोगों को सभी संसाधन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, उन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है और सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है… बाढ़ के समय हमारा उद्देश्य यह है कि (बाढ़ प्रभावित स्थान)मौके पर जाकर यह देखना कि वहां लोग सुरक्षित हैं या लोगों में कोई घायल तो नहीं है… नेपाल से प्रतिदिन लगातार भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है जिस कारण अभी तो राप्ती नदी का जलस्तर उफान पर ही है।”
[02/10, 5:39 pm] +91 94151 97071: 🆔भिवानी, हरियाणा: एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “10 सालों में आपमें से कितने ऐसे नौजवान हैं जिन्हें रोजगार मिला है? लेकिन कितने ही ऐसे नौजवान हैं जिन्होंने भर्ती के लिए पेपर दिए हैं… हरियाणा में 30 पेपर लीक हुए हैं। आप पेपर देते हो, पेपर लीक होता है, आपकी भर्ती नहीं होती… समय गुजरता रहता है, महीने गुजरते हैं, साल गुजरते हैं। रोजगार नहीं मिलता तो नौजवान भटकता है।
[02/10, 5:40 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर कहा, “आपने 2019 का कुंभ देखा है, हमें उम्मीद है कि 2025 का कुंभ मेला भव्य, दिव्य और ऐतिहासिक होगा। 2019 में इसमें 19 करोड़ लोग आए थे, यह संख्या दोगुनी भी हो सकती है। देश भर में कुंभ मेले की तैयारियां चल रही हैं, सभी तैयारियां ठीक से हो इस पर सरकार की पैनी नजर है।”
[02/10, 5:41 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “…उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था अच्छी स्थिति में है, यहां किसी को भी कानून से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।”
उपचुनावों को लेकर उन्होंने कहा, “पार्टी ने लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद गहन समीक्षा की है, उपचुनावों को महत्वपूर्ण मानते हुए हमने सभी 10 सीटों पर गहन तैयारी की है, हमें उम्मीद है कि हम सभी 10 सीटें जीतेंगे।”
[02/10, 5:42 pm] +91 94151 97071: 🆔हजारीबाग, झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारा आदिवासी समाज तब आगे बढ़ेगा जब आदिवासी युवाओं को अच्छे अवसर मिलेंगे, इसके लिए हमारी सरकार आदिवासी क्षेत्रों में एकलव्य आवासीय विद्यालयों के निर्माण के लिए बहुत मेहनत कर रही है, आज यहां 40 एकलव्य आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण हुआ है… जब सही प्रयास किए जाते हैं तो सही परिणाम प्राप्त होते हैं…”
[02/10, 5:43 pm] +91 94151 97071: 🆔चरखी दादरी, हरियाणा: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “जो काम पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जमाने में हुए, वो लोग अभी भी याद करते हैं। हम जो कहते हैं वो करते हैं और यह(भाजपा) लोग जो वादे करते हैं, उन्हें कभी पूरा नहीं करते…”
[02/10, 5:45 pm] +91 94151 97071: 🆔रायबरेली में बुजुर्ग महिला ने गंगा नदी में लगाई छलांग,स्थानीय लोगों ने पुलिस, गोताखोरों को दी सूचना,गोताखोरों की मदद से महिला को निकाला बाहर,पारिवारिक कलह से परेशान होकर लगाई थी छलांग,गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र की रहने वाली बुजुर्ग महिला,बुजुर्ग महिला को सीएचसी लालगंज में कराया भर्ती,सरेनी थाना क्षेत्र के गेगासो गंगा घाट की है घटना
[02/10, 5:45 pm] +91 94151 97071: 🆔गाजियाबाद में सिक्योरिटी गार्ड का शव मिलने से मचा हड़कंप,मृतक मेरठ आईएमटी कॉलेज में करता था नौकरी,मृतक सिक्योरिटी गार्ड की करता था नौकरी,मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटीथाना साहिबाबाद क्षेत्र रेलवे लोहे के पुल का मामला
[02/10, 5:47 pm] +91 94151 97071: 🆔कानपुर देहात -हिंसक भेड़िया का वीडियो हुआ वायरल,मलासा ब्लाक क्षेत्र में देखा गया भेड़िया,ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया वायरल,किसानों, ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त,भोगनीपुर क्षेत्र का मामला
[02/10, 5:48 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ रविंद्रालय में अपना दल एस की मासिक बैठक
केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल बैठक में पहुंचीं
अपना दल एस के कई जिलों अध्यक्षों की घोषणा हुई
कई संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों की भी हुई घोषणा
मंत्री आशीष पटेल ने मंच से की घोषणा
हम पहले सड़क पर संघर्ष करते थे-अनुप्रिया पटेल
[02/10, 5:50 pm] +91 94151 97071: 🆔मुरादाबाद -गरीब ठेले वालों पर चला नगर निगम का हंटर,जेसीबी मशीन से तोड़े गरीब कारोबारियों के ठेले,कई ठेले का सामान भी हटाकर फेंका गया,बिना नोटिस दिए कार्रवाई से छोटे कारोबारी नाराज,सिविल लाइन क्षेत्र के कंपनी बाग का मामला
[02/10, 5:51 pm] +91 94151 97071: 🆔फिरोजाबाद : संदिग्ध परिस्थितियों में होमगार्ड के बेटे की मौत,नीम के पेड़ पर लटका मिला शव युवक का शव ,पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,थाना खैरगढ़ के पोपगड़ हाथवंत का मामला
🆔बरेली::युवक ने पत्नी, बहनोई पर किया हथियार से हमला,शराब के नशे में युवक ने किया हथियार से हमला,गंभीर रूप से घायल दोनों को अस्पताल में किया भर्ती,अवैध संबंधों के शक में युवक ने किया जानलेवा हमला,पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार,सुभाष नगर थाना क्षेत्र के करेली गांव की घटना
[02/10, 5:53 pm] +91 94151 97071: 🆔संभल : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हुई मौत,ससुराल वालों पर हत्या करने का लगा आरोप,पुलिस और फॉरेन्सिक टीम जांच पड़ताल में जुटी,पुलिस ने मृतक महिला का शव कब्जे में लिया,बहजोई कोतवाली के इस्लामनगर रोड का मामला
🆔बहराइच में ARTO दफ्तर के दलाल की गुंडागर्दी,धर्म विशेष के नाम पर कार्रवाई कराने की धमकी,दफ्तर के अंदर बाहरी दलालों का प्रवेश है वर्जित,पहले भी आरोपी दलाल का वीडियो हो चुका वायरल,DM आरोपी पर FIR दर्ज कराने का दे चुकी हैं आदेश,बावजूद दबंग दलाल पर अभी तक नहीं दर्ज हुआ केस
[02/10, 5:55 pm] +91 94151 97071: 🆔 लखनऊ में युवती को बैड टच करने वाला आरोपी अरेस्ट,दरिंदे ने शहीद पथ पर युवती को छेड़ा था,स्कूटी सवार युवती को छेड़ा, बैड टच किया,पूरे रास्ते अकेली लड़की को परेशान करता रहा,लखनऊ पुलिस ने फुरकान नाम के दरिंदे को दबोचा
[02/10, 5:56 pm] +91 94151 97071: ✍🏻यही है वो दरिंदा जिसने लखनऊ के अति व्यस्त शहीद पथ पर स्कूटी से अकेली जा रही लड़की को छेड़ा, बैड टच किया। पूरे रास्ते अकेली लड़की को परेशान करता रहा। वीडियो वायरल दिखी तो लखनऊ पुलिस ने फुरकान नाम के इस दरिंदे को दबोच लिया है।
[02/10, 5:57 pm] +91 94151 97071: 🆔सिद्धार्थनगर: युवती ने पारिवारिक विवाद के चलते नदी में लगाई छलांग,स्थानीय लोगों की मदद से युवती को निकाला गया बाहर,पुलिस, स्थानीय लोगों ने युवती को पहुंचाया अस्पताल,डुमरियागंज थाना क्षेत्र के राप्ती नदी पुल का पूरा मामला
[02/10, 5:58 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रयागराज-मंदिर से चोरी हुई राधा कृष्ण की मिली दोनों मूर्तियां,राधा कृष्ण की सड़क किनारे मिली दोनों मूर्तियां ,अष्ट धातु की बनी मूर्ति 1 सप्ताह पहले हुई थी चोरी,चोर ने लिखित माफी नामे के साथ मूर्ति वापस की,चोर का माफीनामा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल,चोरी गई मूर्ति फिर से मंदिर में की गई स्थापित,नवाबगंज के गऊ घाट से मूर्ति हुई थी चोरी
[02/10, 5:59 pm] +91 94151 97071: 🆔देवरिया : काशीराम आवास कॉलोनी की छत भरभरा कर गिरी,20 नंबर आवास की छत गिरी,कमरे में रह रहे लोग बचे,काशीराम आवास के कई ब्लॉक भी हुआ जर्जर,मौके पर नहीं पहुंचे जिला प्रशासन के कोई भी अफसर,शहर के काशीराम आवास पुरवा मेहड़ा बाहर का मामला
[02/10, 6:02 pm] +91 94151 97071: 🆔गाजीपुर सांसद संगीता बलवंत ने 100 टीबी मरीजों को लिया गोद,जिला पंचायत अध्यक्ष 100 टीबी मरीजों को लिया गोद,अध्यक्ष सपना सिंह ने भी 100 टीबी मरीजों को लिया गोद,दोनों नेता टीबी मरीजों के पोषण, आहार में करेंगी सहयोग,जनपद की 12 ग्राम पंचायतों को आज किया गया टीबी मुक्त
[02/10, 6:11 pm] +91 94151 97071: 🆔मिर्जापुर : गांधी जयंती के दिन धड़ल्ले से बेची जा रही देशी शराब ,शासन द्वारा दुकान बंद के आदेश की हो रही अवहेलना ,देशी शराब बिकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ,सेल्समैन द्वारा ही ब्लैक में बेची जा रही देशी शराब,कछवां थाना क्षेत्र के मझवां देशी शराब ठेका का मामला
[02/10, 6:12 pm] +91 94151 97071: 🆔बहराइच: दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट से 25 साल की सजा,अपर सत्र न्यायालय ने 50 हजार का अर्थदंड लगाया,आज सुनवाई पूरी होने के बाद सुनाई गई सजा
🆔हरदोई: पेड़ काटने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े,दोनों पक्षों के बीच जमकर चले लाठी डंडे,दोनों पक्षों के बीच जमकर हुआ पथराव,मारपीट में प्रधान समेत 8 लोग हुए घायल,पाली थाने के भोरापुर गांव का मामला
[02/10, 6:14 pm] +91 94151 97071: 🆔बरेली में अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट,ब्लास्ट से आस पास के 8 मकान गिरे ,3 लोगों की दर्दनाक मौत, पुलिस मौके पर,जेसीबी से हटाया जा रहा है मलबा,मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका,करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल,कई थानों की फोर्स और आला अधिकारी मौजूद,सिरौली थाने के कल्याणपुर गांव में बड़ा हादसा
[02/10, 6:16 pm] +91 94151 97071: 🆔सोनभद्र-एक साल में दूसरा पेशाब कांड आया सामने ,युवक से मारपीट कर दबंगों ने किया पेशाब ,घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस हुई सक्रिय,सोशल साइट के जरिए पीड़ित के भाई ने की शिकायत,पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने के दिए निर्देश,मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार,शक्तिनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा पेशाब कांड
[02/10, 6:17 pm] +91 94151 97071: 🆔सहारनपुर : 56 साल के बाद शहीद फौजी मलखान सिंह का मिला शव ,मलखान सिंह का शव मिलने के बाद किया अंतिम संस्कार,56 साल बाद गांव फतेहपुर में पहुंचा शहीद फौजी का शव,शहीद जवान का फतेहपुर गांव में किया गया अंतिम संस्कार,1968 को सियाचीन ग्लेशियर में एक प्लेन क्रैश में हुआ था शहीद,नानौता क्षेत्र के फतेहपुर में किया गया अंतिम संस्कार
[02/10, 6:19 pm] +91 94151 97071: 🆔फतेहपुर: संदिग्ध हालत में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव,बबूल के पेड़ से लटकता मिला अज्ञात युवक का शव,परिजनों ने हत्या कर शव लटकाये जाने की जताई आशंका,शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने में जुटी पुलिस,औग थाना के महुआ घाट के गंगा कटरी का मामला
🆔सुल्तानपुर: नदी में डूबकर 12 वर्षीय बच्चे की मौत,गोमती नदी में नहाने के दौरान हुआ हादसा,देहात कोतवाली के वजूपुर गांव की घटना

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.