नई दिल्ली26जनवरी*कर्तव्य पथ पर 10:6 मिनट से कार्यक्रम की होगी शुरुआत, जानें परेड की टाइमिंग
नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर परेड का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रपति द्रोपर्दी मुर्मू परेड की सलामी लेंगी.समारोह के विशेष अतिथि मिस्र् अरब गणराज्य के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी हैं. परेड विजय पथ से लालकिले तक आयोजित किया जाएगा. इस बार परेड को कर्तव्य पथ पर 45 हजार लोग देख सकते हैं. करीब 12 हज़ार पास बांटे गए हैं और करीब 32 हजार ऑनलाइन टिकटों की बिक्री हुई है. बैठने के लिये अलग तरह के इंतजाम किए गए हैं. वर्टिकल प्लेटफार्म पर कुर्सियां लगायी गयी है. पीछे बैठे लोग भी परेड आसानी से देख सकते हैं.
कोरोना से पहले गणतंत्र दिवस समारोह में करीब सवा लाख लोग शामिल होते थे. इस बार परेड में शामिल थलसेना के सारे हथियार स्वदेशी हैं. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10.06 मिनट पर होगी.
परेड की शुरुआत 10.30 से होगी जो करीब 90 मिनट चलेगी. राष्ट्रीय समर स्मारक पर पीएम मोदी राष्ट्र की ओर से शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे. 10.29 मिनट पर 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.खास बात ये कि देश में बने 105 एमएम लाइट फील्ड गन से ही 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.

More Stories
कानपुर देहात28अक्टूबर25*जनसुनवाई में एसपी व एएसपी ने फरियादियों की फरियाद सुन दिए निस्तारण के निर्देश।
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
जयपुर28अक्टूबर25*श्रमिकों से भरी बस के हाईटेंशन लाइन छूने से आग लगने से 2 व्यक्तियों की मृत्यु एवं कई घायल