*नई दिल्ली26अप्रैल25भारत गरजा तो भीगी बिल्ली बना पाकिस्तान,चूहे की तरह बिलों में घुसे हाफिज-सैफुल्लाह,फिजाओं में खौफ:धनंजय सिंह*
लखनऊ।दक्षिणी कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद बीते गुरुवार के डेवलपमेंट के बाद ये तय हो गया है कि आतंकी हमले के जवाब में भारत कुछ बड़ा करेगा,जो किसी जंग से कम नहीं होगा या हो सकता है ये जंग ही हो।इसी से पाकिस्तान खौफ में है।पाकिस्तानी फौज के अंदर इतना खौफ है कि बड़े अधिकारियों के बच्चों को भारतीय सीमा से दूर पोस्टिंग दी जा रही है।
*पाकिस्तानी फौज अपने वीआईपी को हाई लेवल सिक्योरिटी देना शुरू किया*
पाकिस्तानी फौज ने अपने VERY IMPORTANT PERSONS को हाई लेवल सिक्योरिटी देनी शुरू कर दी है। किसी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है तो किसी को अंडरग्राउंड कर दिया गया है,लेकिन ये वीआईपी पाकिस्तान के नेता नहीं हैं ये वीआईपी हाफिज सईद है,जिसे पाकिस्तान में आतंक का राष्ट्रपति कहा जाता है,अगला वीआईपी मसूद अजहर है,जो आतंक का प्रधानमंत्री है।
*पीएम मोदी के बयान और कार्रवाई के बाद आतंकी सरगनाओं को पाकिस्तानी फौज ने दी हाई सिक्योरिटी*
प्रधानमंत्री मोदी के बयान और भारत की कार्रवाई के बाद लश्कर-ए-तैएबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन के सरगनाओं को पाकिस्तानी फौज ने हाई सिक्योरिटी दी है। लाहौर के जौहर टाउन में आतंकी हाफिज सईद के घर पर सिक्योरिटी दोगुनी कर दी गई है।हाफिज के बेटे तल्हा सईद की सिक्योरिटी में पुलिस के साथ दूसरे बलों के जवान भी लगाए गए हैं।बहावलपुर का जो मदरसा मौलाना मसूद अजहर के जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वार्टर है,वहां भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है और हिज्बुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाउद्दीन को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद से हटाकर पाकिस्तानी फौज के गढ़ रावलपिंडी में शिफ्ट कर दिया गया है।पाकिस्तानी आतंकियों के अंदर वाकई खौफ है क्योंकि 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 की एयरस्ट्राइक से वो समझ चुके हैं कि भारतीय सेना उन्हें एलओसी पार करके भी खत्म कर सकती है और इसी खौफ से एक आतंकी आका की गवाही आई है।
*सैफुल्लाह भी लगा गिड़गिड़ाने*
लश्कर-ए-तैएबा का कमांडर और हाफिज सईद का करीबी सैफुल्लाह कसूरी पहलगाम हमले से 48 घंटे पहले माइक से चिल्ला चिल्ला कर कह रहा था कि कश्मीर में आतंकी हमले बढ़ेंगे और जैसे ही भारत ने पाकिस्तान पर पहले कूटनीतिक कदम उठाए तो सैफुल्लाह पहलगाम हमले से खुद को दूर करने लगा।हैरान करने वाली बात ये है कि भारत सरकार ने अधिकारिक तौर पर अब तक सैफुल्लाह का नाम भी नहीं लिया है,उससे पहले ही सैफुल्लाह कह रहा है कि पहलगाम हमले से उसका कोई लेना-देना नहीं है। बरहाल इस तरह के वीडियो जारी करना लश्कर के आतंकियों का पुराना प्रचलन रहा है।सैफुल्लाह से पहले हाफिज सईद भी ऐसी हरकतें कर चुका है।मीडिया द्वारा हाफिज सईद और उसके टेरर नेटवर्क को एक्सपोज किया था तो हाफिज सईद भी इसी तरह धमकी दे रहा था। हाफिज सईद ज़ी मीडिया का नाम भी लिया था।चाहे हाफिज अपने घर में छिप जाए,चाहे सैफुल्लाह खोखली सफाई दे,लेकिन भारत तय कर चुका है कि आतंकवाद को अब जड़ से खत्म किया जाएगा।पाकिस्तानी आतंकियों के अंदर बैठा उत्पन्न हुआ आपने देखा।
*आतंक के राक्षस का होगा अंत*
अब वो लोकेशन जानना जरूरी है,जहां ये आतंकी अंडरग्राउंड होने से पहले दिखाई दिए थे।मार्च 2025 के आखिरी में हाफिज सईद पाकिस्तान के कसूर में नजर आया था,जहां हाफिज सईद सैफुल्लाह कसूरी के रिश्तेदारों के घर एक इफ्तार पार्टी में गया था।पहलगाम हमले से कुछ ही दिन पहले हाफिज का बेटा तल्हा सईद लाहौर में जेहादी संगठनों के एक जलसे में नजर आया था।नवंबर 2024 में मसूद अजहर बहावलपुर के नजदीक अम-अल-कुरा मदरसे में नजर आया था।हिज्बुल का सरगना सैयद सलाउद्दीन बीते साल अप्रैल के महीने में मुजफ्फराबाद में नजर आया था,जहां वो एक आतंकी के जनाजे में गया था।कहते हैं अगर जहरीले सांप को मारना है तो उसका सिर कुचल देना चाहिए और अब यही वो कदम है जो पाकिस्तान प्रायोजित आतंक पर उठाना चाहिए।एक बड़ी और बारूदी कार्रवाई ही आतंक के इस राक्षस का अंत करेगी।
More Stories
मथुरा26अप्रैल25 भाजपा नेता की हत्या करने वाले दो शूटर मुठभेड़ में गिरफ्तार पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती*
मथुरा 26 अप्रैल 25*सम्पूर्ण समाधान दिवस*
मेरठ26अप्रैल25*ऐसी एक महिला जिसे भारत से जाने के बाद पाकिस्तान में भी नही घुसने दिया जा रहा है।