October 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली26अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली26अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली26अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇
*===============================*

*1* मन की बात का 127 वां एपिसोड, PM मोदी ने छठ की बधाई दी; कहा- त्योहारों में स्वदेशी वस्तुओं की जबरदस्त खरीदारी हुई

*2* पीएम मोदी ने कहा, “सरदार पटेल ने भारत के नौकरशाही के ढांचे की एक मजबूत नींव भी रखी। देश की एकता और अखंडता के लिए उन्होंने अद्वितीय प्रयास किए।  मेरा आप सबसे आग्रह है, 31 अक्तूबर को सरदार साहब की जयंती पर देशभर में होने वाली रन फॉर यूनिटी में आप भी जरूर शामिल हों।

*3* मोदी ने आगे कहा, “दुनिया-भर में भारत की कॉफी बहुत लोकप्रिय हो रही है। चाहे कर्नाटका में चिकमंगलुरु, कुर्ग और हासन हो। तमिलनाडु में पुलनी, शेवरॉय, नीलगिरी और अन्नामलाई के इलाके हों, कर्नाटक-तमिलनाडु सीमा पर बिलिगिरि क्षेत्र हो या फिर केरला में वायनाड, त्रावणकोर और मालाबार के इलाके। भारत की कॉफी की डायवर्सिटी देखते ही बनती है। हमारा पूर्वोत्तर भी कॉफी की उपज में आगे बढ़ रहा है।”

*4* पीएम ने इसके बाद कोरापुट कॉफी को लेकर बात की। उन्होंने कहा, “मुझे बताया गया है कि कोरापुट कॉफी का स्वाद गजब होता है, और इतना ही नहीं, स्वाद तो स्वाद, कॉफी की खेती भी लोगों को फायदा पहुंचा रही है। कोरापुट में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपने जुनून की वजह से कॉफी की खेती कर रहे हैं।

*5* कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की महिला सरकारी डॉक्टर की आत्महत्या को संस्थागत हत्या करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह घटना भाजपा सरकार की अमानवीय और असंवेदनशील कार्यप्रणाली को उजागर करती है

*6* राहुल गांधी ने एक्स (X) पर हिंदी में लिखा ‘महाराष्ट्र के सतारा में बलात्कार और उत्पीड़न से तंग आकर डॉ. संपदा मुंडे की आत्महत्या किसी भी सभ्य समाज की अंतरात्मा को झकझोर देने वाली त्रासदी है। एक होनहार डॉक्टर बेटी, जो दूसरों का दर्द मिटाने की आकांक्षा रखती थी, भ्रष्ट सत्ता और तंत्र में बैठे अपराधियों की प्रताड़ना का शिकार बन गई।

*7* ट्रम्प का फोन, PM मोदी का मलेशिया जाना कैंसिल, भारत ने US की ‘प्रेशर पॉलिटिक्स’ रोकी; जब तक ट्रेड डील नहीं, मीटिंग नहीं

*8* JDU बाहुबली अनंत सिंह का मंच टूटा, नीचे गिरे, तेजस्वी बोले- नीतीश चाचा पलटी मारकर भाजपा में गए, हमारी सरकार वक्फ बिल कूड़े में फेंकेगी

*9* भारत और चीन के बीच 5 साल बाद शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट, कोलकाता एयरपोर्ट से आज उड़ान भरेगा प्लेन

*10* पंजाब के पूर्व DIG भुल्लर का विदेशी कनेक्शन, ​​​​​​​दुबई में 2, कनाडा में 3 फ्लैट, CBI को लुधियाना में 20 दुकानों का भी पता चला

*11* इंजीनियर ने कार से 8 को रौंदा, 5 की मौत, आगरा में डिलीवरी बॉय को टक्कर मारी, फिर भागने में 4 को और मार डाला

*12* बरेली के बाद अलीगढ़ में भी सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश की गई। दो गांव के पांच मंदिर की दीवारों पर हरे रंग से “आइ लव मुहम्मद” लिखा गया है। सभी मंदिर दो किलोमीटर के क्षेत्र में हैं। सुबह पूजा करने पहुंचे लोग यह देख आक्रोशित हो गए। हिंदू संगठनों के लोगों ने मंदिरों पर पहुंचकर नाराजगी जताई।मौलाना सहित 8 पर केस

*13* क्या फूट गया चांदी का बुलबुला? 7 दिन में ही 20000 रुपये सस्ती… निवेशकों का मुनाफा वसूली के कारण आने वाले दिनों में और भी निचे जा सकतीं हैं

*14* मलेशिया में रेड कार्पेट पर नाचे ट्रम्प, कंबोडिया-थाईलैंड के बीच शांति समझौता कराया; अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- हमने असंभव को संभव किया

*15* ट्रम्प ने कनाडा पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया, बेसबॉल मैच में टैरिफ के खिलाफ ऐड देख हुए नाराज, अब कनाडा को 45% टैरिफ देना होगा

*16* दिल्ली-दो साल में अक्टूबर का सबसे ठंडा दिन, तापमान 15.8°, चक्रवात मोन्था के लिए ओडिशा-आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में हाई अलर्ट; उत्तराखंड की देवताल झील जमी ।

*===============================*
[26/10, 4:50 pm] +91 87380 48060: शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- सरकारी संस्थानों से डॉक्टरों का पलायन जारी, SGPGI के न्यूरो सर्जन डॉ.कमलेश भैसोड़ा का इस्तीफा, तीन साल पहले दिया गया था इस्तीफे का नोटिस, नोटिस की मंजूरी के बाद निजी अस्पताल ज्वॉइन किया, सरकारी संस्थानों से लगातार डॉक्टर दे रहे हैं इस्तीफा, निजी अस्पतालों में 4 से 10 लाख वेतन से आकर्षण बढ़ा, PGI से पहले भी कई वरिष्ठ डॉक्टर छोड़ चुके हैं सेवाएं

➡लखनऊ- एक्सपायर ग्लूकोस चढ़ाए जाने पर हंगामा, गर्भवती को एक्सपायर ग्लूकोस चढ़ाने का आरोप, ऑपरेशन के बाद भर्ती थी, ग्लूकोस से बिगड़ी तबियत, परिजनों ने किया हंगामा वीडियो किया वायरल, महिला को KGMU क्वीन मैरी लखनऊ रेफर किया
काकोरी सीएचसी का बताया जा रहा मामला

➡लखनऊ- NEET छात्रा ने गोमती नदी में कूदकर की आत्महत्या, कहासुनी के बाद नाराज होकर निकली थी रिया कुमारी, महानगर स्थित रिवर फ्रंट पर मिला छात्रा का शव, पुलिस ने परिवार को सूचना देकर शिनाख्त कराई, मुंबई में तैनात पिता 2 दिन पहले आए थे लखनऊ, पुलिस ने छात्रा का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

➡चित्रकूट – 11 दिवसीय महारुद्री यज्ञ का शुभारम्भ, कलश यात्रा के साथ हुआ यज्ञ का शुभारंभ, शतचंडी पाठ के साथ आमजन के कल्याण के लिए यज्ञ , हाथी घोड़ा पालकी के साथ भक्तों ने निकाली झांकी, मानिकपुर तहसील अंतर्गत भौंरी का मामला

➡बहराइच – 6 बच्चों की मां ने प्रेमी संग की पति की हत्या, खैरीघाट पुलिस, SOG की टीम ने किया खुलासा, पत्नी, उसके पड़ोसी प्रेमी को किया गया गिरफ्तार, दोनों के प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहा था जाकिर, पड़ोसी अब्दुल सलाम से हसीना का था प्रेम प्रसंग, गले में दुपट्टा कसकर की हत्या, फिर काटा गला, पत्नी ने हत्या का कारण जमीन विवाद बताया था , 20 वर्षीय प्रेमी, 32 वर्षीय महिला ने की थी हत्या

➡हापुड़- हापुड़ से रवाना हुए मुख्यमंत्री योगी, 1 घंटा 20 मिनट कार्तिक मेला स्थल पर रहे, सीएम ने मेले की तैयारियों को लेकर की बैठक

➡वाराणसी – 10 साल की मासूम बच्ची से रेप का आरोप, बच्ची की चीख सुनकर पहुंचे स्थानीय लोग, आरोपी को पकड़कर लोगो ने जमकर पीटा, आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया, पीड़िता को पुलिस ने मेडिकल के लिए भेजा, लालपुर-पांडेपुर थाना क्षेत्र का मामला

➡बरेली- बाइक चेकिंग के दौरान पुलिस को सफलता, 5 चोरी की बाइक के साथ 2 चोर अरेस्ट, 2 बाइक चोर गिरफ्तार हुए, एक चोर फरार, अलग अलग जगह से करते थे बाइक चोरी, बारादरी थाना के रुहेलखंड चौकी के पास अरेस्ट

➡मेरठ- मेरठ पहुंचे प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह का बयान, अवैध कॉम्पलेक्स ध्वस्तीकरण पर बोले धर्मपाल सिंह, ध्वस्तीकरण में शासन प्रशासन का रोल नहीं- धर्मपाल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कॉम्पलेक्स ध्वस्त- धर्मपाल, बैठक कर शासन से मदद के बारे में होगी चर्चा- धर्मपाल, व्यापारी से सड़क पर नाक रगड़वाने पर भी बोले धर्मपाल, ‘पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की, मामले को जातीय रूप ना दें’

➡कुशीनगर – छठ पर्व पर सजे गांवों और नगरों के घाट, छठ की वेदियों के रंग रोगन का कार्य जारी, पडरौना नगर में भी छठ पर्व पर दिखा उत्साह, चेयरमैन ने चमकाए नगर के सभी घाट

➡लखीमपुर– मुख्यमंत्री योगी का लखीमपुर दौरा कल, सुबह 11.10 पर कबीरधाम पहुंचेंगे सीएम, कबीरधाम में विश्व कल्याण आश्रम पहुंचेंगे, 11:15 पर कार्यक्रम स्थल पर प्रकट महोत्सव, प्रकट महोत्सव मेले में सीएम करेंगे शिरकत, कार्यक्रम स्थल पर सीएम का होगा संबोधन, 12:25 पर लखनऊ के लिए रवाना होंगे सीएम

➡ललितपुर- बिना उपकरण काम कर रहे बिजली कर्मचारी की मौत, रेलवे का खंभा सुधारते समय लगा करंट, मौके पर मौत, परिजनों का रेलवे विभाग के ऑफिस के सामने प्रदर्शन, परिजनों ने ठेकेदार, रेलवे अधिकारी पर लगाए आरोप, ललितपुर के माताटीला रेलवे स्टेशन का मामला

➡जालौन- दबंग युवकों ने की किशोर से मारपीट, बाइक सवार युवकों ने बुरी तरह पीटा, किशोर को अस्पताल में कराया गया भर्ती, कोंच कोतवाली के चंदकुआ चौराहे की घटना

➡फतेहपुर- खेलते हुए छत से नीचे गिरा 5 वर्षीय मासूम, लोहे की सरिया मासूम के पेट से हुई आर-पार, नीचे बने निर्माणाधीन मकान की सरिया घुसी, मौके पर मची चीख-पुकार, परिजनों में हड़कंप, मासूम की हालत गंभीर, कानपुर किया गया रेफर, शादी समारोह में शामिल होने आया था बच्चा, खखरेरू थाना क्षेत्र के रामनगर मोहल्ले की घटना

➡मैनपुरी – युवक का शव पेड़ पर लटका मिला , परिजनों ने जताई हत्या की आशंका , पुलिस मामले की जांच में जुटी , थाना कुरावली की घिरोर रोड की घटना

➡बुलंदशहर:- ड्राइवर के हेलमेट नहीं पहनने पर कार का चालान, कार चालान का मैसेज देखकर दंग रह गया मालिक, हेलमेट नहीं पहनने पर कार का 1000 का चालान, जहांगीराबाद थाना अमरगढ़ पुलिस चौकी का मामला

➡चंदौली- छठ पर्व की तैयारियों में उत्साह, उमंग का संगम, कीमतें बढ़ीं जरूर, पर श्रद्धा नहीं घटी- व्रती, परिजन, बाजारों में फलों, नारियल, पूजा सामग्रियों की बढ़ी मांग, पिछले साल की तुलना में 20-30 % तक बढ़े दाम

➡फतेहपुर- HT लाइन का तार गिरने से युवक की मौत, युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, घर से खेतों की ओर जा रहा था मृतक, खागा कोतवाली के राजपूत नगर का मामला

➡अमेठी – 3 दिन पूर्व हुई मजदूर की हत्या का मामला,, पुलिस ने 5 हत्यारों को किया गिरफ्तार,, जमीन विवाद से छुटकारा पाने के लिए की हत्या, मजदूरी कर वापस आते समय की थी हत्या, अमेठी कोतवाली क्षेत्र का था मामला

➡संतकबीरनगर- डीएम आवास पर तैनात होमगार्ड की मौत, सोलर लाइट का खंभा सीधा कर रहा था, हाईटेंशन तार की चपेट में आकर मौत हुई

➡हरदोई – निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे पर हादसा, एक्सप्रेस-वे से 20 फीट नीचे गिरी कार, कार में 5 लोग थे सवार, 4 लोग घायल, सभी घायलों को अस्पताल में भेजा गया, हरपालपुर थाना क्षेत्र के इकनौरा के पास हादसा

➡बस्ती- एसडीओ,एक्सईएन सहित टीम पहुंची गांव, विवादित घर से टीम को होना पड़ा वापस, मीटर लगाने पहुंची टीम पर भड़के ग्रामीण, गांव में स्मार्ट मीटर लगने के दौरान बहस, स्मार्ट मीटर लगाने की बात पर गाली गलौज, टीम ने गाली देने वाले युवक के खिलाफ दी तहरीर, कोतवाली थाना क्षेत्र के तिवारीपुर का मामला

 

————————————————————————————

Taza Khabar