August 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली24अप्रैल25फिलिस्तीन की प्रतिरोध समूह हमास को फिलिस्तीन के राष्ट्रपति ने बड़ा झटका दिया है.

नई दिल्ली24अप्रैल25फिलिस्तीन की प्रतिरोध समूह हमास को फिलिस्तीन के राष्ट्रपति ने बड़ा झटका दिया है.

नई दिल्ली24अप्रैल25फिलिस्तीन की प्रतिरोध समूह हमास को फिलिस्तीन के राष्ट्रपति ने बड़ा झटका दिया है.

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने हमास को *‘कुत्तों की औलाद’* कहा है और समूह से हथियार छोड़ने और इजराइली बंधकों की रिहाई का आह्वान किया है. उन्होंने गाजा पट्टी पर हो रहे इजराइली नरसंहार को रोकने को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया. उन्होंने कहा कि बंधकों के वजह से इजराइल को गाजा पट्टी पर हमला करने का बहाना मिल गया है.

बुधवार को रामल्लाह से टेलीविजन पर दिए गए भाषण में अब्बास ने कहा, *“कुत्तों की औलादों, बंधकों को रिहा करो और इजराइल के जस्टिफिकेशन को बंद करो.”* वहीं इजराइल ने नरसंहार के आरोपों को खारिज करते हुए इस बात पर जोर दिया है कि वह गाजा में आत्मरक्षा के लिए युद्ध लड़ रहा है और उसका निशाना हमास है.