नई दिल्ली23मई25*एक्सप्रेस ट्रेन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद तीन अटेंडेंट गिरफ्तार*
नई दिल्ली से हावड़ा जा रही पूर्वा एक्सप्रेस में रेलवे पुलिस ने तस्करी कर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब काफी मात्रा में बरामद की है। आरपीएफ ने ट्रेन के ही तीन कोच अटेंडेंट को तस्करी करने के आरोप में पकड़ा है। इसे इलेक्ट्रॉनिक सामान के बीच में छिपाकर ले जाया जा रहा था। माना जा रहा है कि ये शराब को बिहार चुनाव में खपाने के लिए जा रही थी। पूर्वा एक्सप्रेस में शराब सहित पकड़े गए कोच अटेंडेंट ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि नई दिल्ली पर उन्हें यह सामान कुछ लोगों ने बिहार के एक बड़े मंत्री का बताया था। सामान में दवाइयां बताई गईं थीं और उन्हें पैसों का लालच दिया गया था।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*