नई दिल्ली22जुलाई*कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रवीण करौतिया जी ने आज अपनी राजस्थान टीम के साथ श्री उदित राज जी का भव्य स्वागत
*_भारतीय राजनीति के उभरते सितारे, युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत, कुशल रणनीतिकार, व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रवीण करौतिया जी ने आज अपनी राजस्थान टीम के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राष्ट्रीय चेयरमैन KKC, व पूर्व सांसद व पूर्व इनकम टैक्स कमिश्नर श्री उदित राज जी का भव्य स्वागत नॉर्थ एवेन्यू स्थित उनके सरकारी आवास पर किया ।।_* ??
_व प्रवीण करौतिया जी व उनकी टीम ने पूर्ण आश्वाशन दिया की राजस्थान में कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (KKC) को मजबूत करने में पूरी जान लगा दे ।। व बूथ लेवल से प्रदेश लेवल तक KKC को पूरे प्रदेश में विस्तार कर देंगे ।।_ ?
*_गौर तलब रहे कि राजस्थान से कार्यकर्ता दो टीमों में आए एक भारतीय मानव कल्याण महासमिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री नितेश खंडेलवाल जी व दूसरी टीम श्री नवीन शर्मा जी की अगुवाई में और श्री प्रवीण करौतिया जी के मार्गदर्शन में श्री उदित राज जी से मीटिंग के लिए दिल्ली आई ।।_* ☘️?
_श्री उदित राज जी जी समस्त कार्यकर्ताओ को पद, सम्मान व शक्ति देने का वायदा किया व प्रवीण करौतिया जी से कहा कि बहुत जल्द आपको एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी KKC में मिलने जा रही है_ ???
*_जय कांग्रेस ।। मिशन कांग्रेस।।_*
*_श्री उदित राज जी जिंदाबाद ।।_*
*_श्री श्योराज जीवन जी जिंदाबाद_*
*_भारतीय मानव कल्याण महासमिति जिंदाबाद_*
???
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*