July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

उदयपुर22जुलाई*ईडी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन आयोजित किया गया

उदयपुर22जुलाई*ईडी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन आयोजित किया गया

उदयपुर22जुलाई*ईडी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन आयोजित किया गया

केन्द्र की भाजपा सरकार के निर्देश पर प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस अध्यक्षा आदरणीया श्रीमती सोनिया गाँधी जी को बिना सबूत,बिना तथ्यों के निराधार और मनगढ़ंत आरोपों में नेशनल हेराल्ड मामले में राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित होकर दिनांक 21 जुलाई , 2022 को तलब किया था। केन्द्र सरकार के ईशारे पर पूर्व में भी कांग्रेस नेता श्री राहुल गाँधी जी को नेशनल हेराल्ड मामले में बिना सबूत एवं मनगढंत आरोपों में कई बार तलब किया गया था जो कि केन्द्र सरकार द्वारा विपक्ष के नेताओं को प्रताड़ित करने का कुप्रयास है । सत्य की इस लड़ाई के लिये सत्याग्रह,शांतिपूर्ण प्रदर्शनों और एकजुटता को कुचलने के लिये केन्द्र सरकार द्वारा क्रूरतापूर्वक बल प्रयोग किया जाता रहा है । न्याय की इस लड़ाई में देहात जिला कांग्रेस कमेटी उदयपुर निवर्तमान श्री लालसिंह झाला के नेतृत्व में आज शुक्रवार,22 जुलाई , 2022 को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्टर कार्यलय के बाहर उक्त मुद्दे को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से धरना आयोजित कर विरोध प्रदर्शन किया गया ।इस विरोध प्रदर्शन में विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री सम्माननीय डाक्टर श्री दयाराम परमार साहब के निर्देशानुसार पंचायत समिति नयागांव की प्रधान श्रीमती कमला देवी परमार, पंचायत समिति खेरवाड़ा की प्रधान श्रीमती पुष्पा मीणा,ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा के प्रवक्ता गणेश मीणा, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह गरासिया, महासचिव मोहनलाल औदिच्य, दिनेश मीणा, शंभुलाल खराड़ी, ब्लाक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष धर्मिचन्द पाण्डोर, कान्ति लाल पटेल,सरपंच थाणा देवीसिंह गरासिया, संग्राम सिंह गरासिया नगर, सुरेश कुमार असारीवाडा, प्रभुलाल सोलविया घाटी, कल्पेश डामोर बलीचा, केशव खराड़ी, कन्हैयालाल,बन्शीलाल बोदर मगरा, पूर्व सरपंच धनजी भाई परमार सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने धरना, प्रदर्शन में भाग लिया।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.