नई दिल्ली1अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर देश विदेश की आज की प्रमुख और बड़ी खबरें-
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज RSS शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। वे डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में संबोधन देंगे और विशेष डाक टिकट व स्मृति सिक्का जारी करेंगे।
हरियाणा के करनाल से अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार जा रहे परिवार की कार को मुजफ्फरनगर में ट्रक ने टक्कर मारी। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत बिगड़ी। उन्हें बेंगलुरु के एमएस रामैया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
UPPSC की परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। परीक्षा 12 अक्टूबर को 75 जिलों के 1435 केंद्रों पर होगी। 6.26 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।
—
प्रदेश (उत्तर प्रदेश)
लखनऊ जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर कैदी ने हमला किया। उनके सिर में गंभीर चोट आई और उन्हें KGMU ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं। वे महानवमी पर मां सिद्धिदात्री की पूजा करेंगे और कन्या-बटुक पूजन करेंगे। शाम को गोरखनाथ मंदिर से विजयादशमी शोभायात्रा की अगुवाई करेंगे और दशहरे पर दंडाधिकारी की पारंपरिक भूमिका निभाएंगे।
—
अंतर्राष्ट्रीय
फिलीपींस में 6.9 तीव्रता के भूकंप से 31 लोगों की मौत हो गई और कई इमारतों व सड़कों को नुकसान हुआ।
अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बायआउट मुहिम के तहत 1.5 लाख से ज्यादा कर्मचारी इस्तीफा देंगे। यह अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा सामूहिक इस्तीफा माना जा रहा है।
—
मौसम
लखनऊ में 1 अक्टूबर को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। लखनऊ, प्रयागराज, बुंदेलखंड और आसपास जिलों में आज मध्यम से तेज़ बारिश होगी।
2 अक्टूबर को गोरखपुर, बहराइच और तराई बेल्ट समेत 40-50 जिलों में तेज़ बारिश और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
—
खेल
भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल को TIME मैगज़ीन की Time100 Next लिस्ट में जगह मिली है। खेल जगत से केवल 5 खिलाड़ी चुने गए हैं, और भारत से जायसवाल अकेले हैं।
—
मनोरंजन
दीपिका पादुकोण IMDb रिपोर्ट में नंबर वन रहीं। उन्होंने तीनों खानों को पीछे छोड़ते हुए 2000–2025 की सबसे पॉपुलर फिल्मों और 2014–2024 में सबसे ज्यादा सर्च की गई स्टार्स की लिस्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया।
लखनऊ
[01/10, 10:36 am] Anju Agarwal Knp: लखनऊ
अगले वित्तीय वर्ष के बजट की प्रक्रिया शुरू
सभी विभागों से 30 नवंबर तक मांगे गए प्रस्ताव
2026-27 के बजट के लिए योगी सरकार ने शुरू की तैयारी
अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी विभागों से मांगे प्रस्ताव
सरकार की प्राथमिकताओं और प्रतिबद्धताओं को ध्यान में रखकर तैयार हो रहे प्रस्ताव
सटीक आकलन को सक्षम स्तर से अनुमोदित कराने के निर्देश
[01/10, 10:48 am] Anju Agarwal Knp: लखनऊ
माफिया अतीक के बेटे अली की बदली जाएगी जेल
नैनी जेल से अली को दूसरी जेल में किया जाएगा शिफ्ट
शासन से अली को झांसी जेल शिफ्ट करने का आदेश
अली ने 30 जुलाई 2022 को कोर्ट में किया था सरेंडर
उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है अली
[01/10, 10:48 am] Anju Agarwal Knp: लखनऊ
एयर एशिया की फ्लाइट में आई तकनीकी समस्या
लखनऊ से बैंकॉक जा रही फ्लाइट fd 147 वापस रनवे पर लाया गया
फ्लाइट में 135 यात्री सवार थे जिस समय पायलट ने एयर ट्रैफिक को समस्या के बारे में बताया
जिसके बाद कई यात्रियों ने अपने टिकट कैंसिल करवा लिए
[01/10, 10:49 am] Anju Agarwal Knp: लखनऊ
बिजली विभाग के पीड़ित परिवार लगा रहे 4 सालों से चक्कर
जानकीपुरम विस्तार क्षेत्र में विद्युत पोल की कमी
विद्युत पोल लगाने की गुहार लगा रहे आधा दर्जन परिवार
Sdo से लेकर कई अधिकारियों से लगाई गुहार
पीड़ित परिवारों की सुनने वाला कोई नहीं
राजधानी का ये है तो ग्रामीण क्षेत्रों का क्या होगा
सीएम योगी हर घर को रोशन करने के देते है निर्देश
उसके बावजूद जिम्मेदार विद्युत पोल लगाने में विफल
जानकीपुरम विस्तार क्षेत्र के न्यू कैंपस पावर हाउस का मामला
[01/10, 10:53 am] +91 87265 52793: 🎙️ *आज की प्रमुख सुर्खियाँ- वन लाइनर*⤵️
● गोरखपुर में CM योगी आज विजयादशमी शोभायात्रा की अगुवाई करेंगे
● दिल्ली में PM मोदी RSS शताब्दी समारोह में शामिल होंगे
● मुजफ्फरनगर हादसा: ट्रक-कार टक्कर में 6 लोगों की मौत
● कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
● लखनऊ जेल में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर हमला, गंभीर रूप से घायल
● यूपी में येलो अलर्ट, लखनऊ-प्रयागराज में तेज़ बारिश की संभावना
● 2 अक्टूबर को गोरखपुर-तराई बेल्ट में भारी बारिश और तेज़ हवाओं के आसार
● 12 अक्टूबर को UPPSC परीक्षा, 6.26 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे
● यशस्वी जायसवाल Time100 Next लिस्ट में शामिल
● दीपिका पादुकोण IMDb रिपोर्ट में नंबर वन
● फिलीपींस में 6.9 तीव्रता के भूकंप से 31 लोगों की मौत
● अमेरिका में ट्रंप की बायआउट मुहिम, 1.5 लाख कर्मचारी देंगे इस्तीफा
More Stories
लखनऊ13अक्टूबर25*InvestUP की शासी निकाय की पहली बैठक में प्रदेश के औद्योगिक निवेश ढांचे को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
मुजफ्फरनगर13अक्टूबर25*दिल्ली में SSP संजय कुमार वर्मा को राष्ट्रीय सम्मान
नई दिल्ली13अक्टूबर25*अब बिना डॉक्यूमेंट जमा किए निकाल सकेंगे PF से पूरा पैसा, EPFO ने किया बड़ा ऐलान..!*