*नई दिल्ली18अप्रैल25*भारत के लिए एक बुरी खबर है…*
*भारत की पासपोर्ट रैंकिंग 148वें पायदान पर पहुंच गई है।*
*किसी देश की पासपोर्ट रैंकिंग गिरना उस देश के लोगों लिए बेहद बुरा और नुकसान भरा होता है, क्योंकि खराब रैंकिग कमजोर पासपोर्ट होने की निशानी होती है।*
*कमजोर पासपोर्ट की वजह से यात्रियों को यात्रा के दौरान कई सारी असुविधाएं झेलनी पड़ती हैं और उन्हें आर्थिक घाटा भी होता है।*
*जैसे:*
*• यात्रा के दौरान यात्रियों को कई बार कड़ी जांच से गुजरना पड़ता है।*
*• वीजा फीस और अन्य दस्तावेज के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं।*
*• कई बार यात्रियों को वीजा मिलने में मुश्किल होती है और कई बार वीजा कैंसिल हो जाता है।*
*• यात्रियों को विदेश यात्रा के दौरान कई तरह के प्रतिबंधों का सामना भी करना पड़ता है।*
*• अगर यात्रा के दौरान पासपोर्ट खो जाता है तो इमरजेंसी पासपोर्ट मिलना कठिन होता है।*
*अगर आंकड़ों की बात करें तो पिछले एक साल में वीजा रिजेक्ट होने की वजह से भारतीय नागरिकों को 662 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।*
*लेकिन…*
*देश की गिरती साख, भारतीय नागरिकों को हो रही परेशानियों और आर्थिक नुकसान से नरेंद्र मोदी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।*
*वे देशवासियों के हाल पर हंस रहे हैं, मुस्कुरा रहे हैं, ‘दोस्त’ के लिए काम कर रहे हैं, ‘दोस्त’ को डील दिलवा रहे हैं।*

More Stories
बाँदा 4दिसम्बर 25*बांदा में नौकरी के नाम पर नगर पालिका के बाबू पर ₹200000 रुपये लेने के आरोप।*
कानपुर नगर 4 दिसम्बर 25*प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित*
कानपुर नगर 4दिसम्बर 25*ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से 04 अंतरराज्यीय शातिर कार चोर गिरफ्तार किए गए।