नई दिल्ली17अप्रैल25*भारत मे केंद्र सरकार 35 दवाओ पर बड़ी कार्रवाही की
दर्द होने से प्रेग्नेंट क्षमता बढ़ाने वाली यह दवाई शामिल है दवाओं के नियमन से जुड़ा एक बड़ा कदम सामने आया है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने एक अत्यंत गंभीर और व्यापक आदेश जारी करते हुए देशभर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि वे तुरंत 35 अस्वीकृत निश्चित खुराक संयोजन (FDC) दवाओं का उत्पादन, वितरण और बिक्री बंद करें।इस आदेश में अन्य सभी अस्वीकृत FDC दवाएं भी शामिल हैं, जिनकी सुरक्षा और प्रभावकारिता का वैज्ञानिक मूल्यांकन नहींFDC यानी Fixed Dose Combination दवाएं वे होती हैं जिनमें एक से अधिक दवाओं को एक ही गोली या कैप्सूल में मिलाया जाता है। इन्हें अक्सर “कॉकटेल दवाएं” भी कहा जाता है। ये दवाएं मरीज की सहूलियत के लिए बनाई जाती हैं, ताकि उन्हें अलग-अलग दवाएं ना लेनी पड़ें। हालांकि, बिना वैज्ञानिक प्रमाण के इनका प्रयोग खतरनाक हो सकता है।इन FDC दवाओं को NDCT नियम 2019 के अंतर्गत बिना सुरक्षा मूल्यांकन के लाइसेंस मिला।
विभिन्न राज्यों द्वारा अलग-अलग प्रक्रिया अपनाई गई, जिससे एक समान नियमन नहीं हो पाया।
वैज्ञानिक विश्ल
S.
More Stories
लखनऊ13अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
सहारनपुर13अक्टूबर25*अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार
नई दिल्ली13अक्टूबर25*अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमिर खान मुत्तकी के भारत दौरे से पाकिस्तान बौखलाया।