नई दिल्ली16सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल के सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- सभी जिलों के CMO से एक्स-रे टेक्नीशियन की रिपोर्ट तलब, एक्स-रे टेक्नीशियन भर्ती में फर्जीवाड़े के मामले में जांच शुरू, 2008, 2016 में टेक्नीशियन की भर्ती को लेकर उठे थे सवाल, स्वास्थ्य महानिदेशक ने सभी जिलों के सीएमओ से मांगी रिपोर्ट, CMO की रिपोर्ट का महानिदेशालय के दस्तावेजों से होगा मिलान, लगातार जिलों में अस्पताल छोड़कर गायब हो रहे फर्जी टेक्नीशियन
➡लखनऊ – यूपी के 17 शहरों में खुलेगी अन्नपूर्णा रसोई , नगर निगम वाले 17 शहरों में होगी व्यवस्था, 22.50 रुपए में लोगों को मिलेगा सस्ता भोजन, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गाजियाबाद में होगी व्यवस्था, आगरा, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, फिरोजाबाद में रसोई, गोरखपुर, झांसी, मेरठ, मुरादाबाद में होगी व्यवस्था, सहारनपुर, शाहजहांपुर, मथुरा, अयोध्या में होगी व्यवस्था, नगर विकास विभाग ने शहरी क्षेत्र में रखा लक्ष्य, हर साल 2.30 करोड़ लोगों को भोजन खिलाने का लक्ष्य, प्रतिदिन 1000 थाली खाना खिलाने की तैयारी, नगर निगमों को नगर विकास विभाग 50% देगा खर्च
➡लखनऊ- बेसिक शिक्षकों के निलंबन, बहाली का खेल जोरों पर, नियमों की अनदेखी कर चल रहा निलंबन,बहाली का खेल, पहले सस्पेंड किया फिर दे दी मनचाहे स्कूल में तैनाती, माल ब्लॉक में शिक्षिका को 19 अगस्त को सस्पेंड किया, 6 सितंबर को शिक्षिका के बहाल होने का आदेश हुआ, सरोजिनी नगर ब्लॉक के माती में तैनाती भी मिल गई
➡लखनऊ- विभूतिखंड में सड़क हादसे में छात्रा की मौत, 18 वर्षीय नीट की छात्रा सुषमा यादव की मौत, तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, छात्रा का दोस्त इशांत गंभीर रूप से घायल, दोनों को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, विभूतिखंड पुलिस मामले की जांच में जुटी
➡लखनऊ- नेपाल की जेलों से फरार कैदियों का मामला, मामले में जाली नोटों के कुल 105 तस्कर, जेन-जी आंदोलन के बाद फरार हुए थे सभी, इन फरार कैदियों का आईएसआई से जुड़ाव, उत्तराखंड से लेकर पश्चिम बंगाल तक नेटवर्क , भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, बॉर्डर पर चौकसी
➡बागपत- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ , सोनू हत्याकांड के मुख्य आरोपी से मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से बदमाश हुआ घायल, जीजा की हत्या में वांछित था आरोपी साला, टना में प्रयुक्त बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद, साथियों के साथ मिलकर की थी जीजा की हत्या, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र मंडी बाईपास के पास मुठभेड़
➡बलिया- महिलाओं के साथ विवाद में चली गोली, युवक ने लाइसेंसी राइफल से चलाई गोली, गोली से बाल बाल बची कई महिलाएं, जान बचाकर कोतवाली भागीं महिलाएं, सूचना के बाद स्थानीय पुलिस जांच में जुटी, कोतवाली थाना के काजीपुर मोहल्ले की घटना
➡हापुड़- हाईकोर्ट के आदेश पर बुलडोजर एक्शन शुरू, अवैध अतिक्रमण के खिलाफ शुरू हुआ अभियान, हाईवे किनारे झुग्गियों पर हो रही कार्रवाई, पुलिस फोर्स के साथ SDM,सीओ सिटी मौजूद, विरोध कर रहे कई लोगों को हिरासत में लिया, हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की गढ़ रोड पर कार्रवाई
➡फिरोजाबाद – घुटने का ऑपरेशन कराने आए मरीज की मौत, प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों का हंगामा, हंगामा होता देख अस्पताल कर्मी मौके से फरार, पुलिस ने परिजनों को समझाया, अस्पताल सीज, थाना उत्तर के सत्यनगर सुपर मैक्स अस्पताल का मामला
➡सहारनपुर – अवैध पशु कटान का भंडाफोड़, 5 आरोपी अरेस्ट, थाना कोतवाली मंडी पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, पशु कटान करते 5 आरोपी रंगे हाथ दबोचे गए, पुलिस ने मौके से 2 क्विंटल मांस बरामद किया, एक जिंदा पशु भी सुरक्षित बरामद किया गया, कटान के लिए इस्तेमाल उपकरण कब्जे में लिए, दुकान के अंदर चल रहा था अवैध कटान का काम
➡सहारनपुर – कर्ज चुकाने, मस्ती के लिए बनाई लूट की साजिश, पुलिस ने लूट की झूठी कहानी का किया खुलासा, हड़पने के लिए 2 लाख की लूट की फर्जी सूचना दी, कॉलर सरफराज ने चार बदमाशों पर लगाया आरोप, पूछताछ में सरफराज की कहानी पर पुलिस को शक, सख्ती पर खोला राज- खुद गाड़ दिए थे 2 लाख रुपये, रकम ग्राम नंगला बाबैल खुर्द के खेत से बरामद हुई, पिता ने उसे दिनेश से 2 लाख उधार लेने भेजा था, दोस्त संग प्लान बनाकर कपड़े फाड़े, झूठी कहानी रची, बरामदगी कर सरफराज के खिलाफ की कार्रवाई शुरू, थाना बेहट क्षेत्र का मामला
➡श्रावस्ती – संदिग्ध चोर के मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप, इकट्ठा हुए लोगों ने युवक की जमकर की पिटाई, ग्रामीणों ने संदिग्ध चोर को पुलिस के किया हवाले, पुलिस पूछताछ में युवक की भाषा समझ से बाहर, युवक कर रहा पागलों जैसी हरकत, पुलिस परेशान , गिलौला बाजार कस्बे का मामला
➡गोरखपुर- पशु तस्करों ने युवक को उतारा मौत के घाट, युवक की पत्थर से कूचकर बेरहमी से हत्या, 19 साल के युवक दीपक की हत्या से सनसनी, देर रात पशु तस्कर कई गाड़ियों से पहुंचे थे,. युवक भाग रहे पशु तस्करों का पीछा करने लगा, इसी दौरान पशु तस्करों ने पत्थर से जान ली, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया, सूचना पर इलाके में भारी पुलिस फोर्स मौजूद, कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी सूचना, पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल धुसण की वारदात
➡प्रतापगढ़- नगर पालिका का टाइपिस्ट प्रशांत सिंह निलंबित , लापरवाही मिलने पर ईओ राकेश कुमार की कार्रवाई, दाखिल खारिज की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरती, प्रशांत सिंह के काम से पालिका के राजस्व को नुकसान, एमआरएफ सेंटर से संबद्ध, गतिविधियों की निगरानी, नगर पालिका परिषद में टाइपिस्ट प्रशांत सिंह पर कार्रवाई
➡आगरा – प्रेम नगर मोहल्ला दो धमाकों से दहला, सास-बहू घायल, इलाज को अस्पताल रेफर, घर का लोहे का मेन गेट उखड़कर गली में गिरा, धमाके से कार तक हिली, दरवाजे-खिड़कियां उखड़ीं, CCTV फुटेज वायरल, आवाज सुनकर लोग दौड़े, महिला पहली मंजिल से उछलकर छत पर गिरी, धमाके के बाद बेसमेंट में लगी आग लोगों ने बुझाई, बेसमेंट में मिला गैस सिलेंडर, चूल्हा, नॉब खुली मिली, देर रात तक मोहल्ले में दहशत का माहौल, जांच जारी, थाना सदर शमसाबाद रोड प्रेम नगर का मामला
➡प्रयागराज – सपा नेता आजम खान की याचिका पर सुनवाई , लाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका पर आज सुनवाई, आजम खान, सह-आरोपी वीरेंद्र गोयल की याचिका, ट्रायल कोर्ट के अंतिम फैसला सुनाने पर रोक की मांग, 2016 के चर्चित बलपूर्वक बेदखली मामले में सुनवाई, ट्रायल कोर्ट के 30 मई 2025 के आदेश को चुनौती दी, केस 2019 में रामपुर के कोतवाली थाना में दर्ज हुआ था, जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच सुनवाई कर रही है
➡देहरादून- सहस्त्रधारा में बादल फटने पर सीएम धामी का पोस्ट, दुकानों को नुकसान पहुंचने की दुखद सूचना मिली-CM, जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर हैं- सीएम, मैं लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं- CM धामी, मौजूदा हालातों की मैं खुद निगरानी कर रहा हूं- सीएम, ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना है- CM धामी
———————————-
[16/09, 6:42 am] +91 87380 48060: .. *जय श्री राम*
*मंगलवार, 16 सितंबर 2025 के मुख्य समाचार*
🔸India-US Tariffs: टैरिफ तनाव के बीच भारत आया अमेरिकी शिष्टमंडल, आज होगी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर वार्ता
🔸भारत-यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर 14वें दौर की वार्ता 6 से 10 अक्टूबर तक ब्रसेल्स में
🔸पीड़ितों को 10 लाख का मुआवजा : मृतकों का आंकड़ा 72 हुआ, कार्की ने कहा- नेपाल हिंसा में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा
🔸झारखंड में नक्सलवाद पर करारा प्रहार : 1 करोड़ के इनामी सहदेव सोरेन ढेर, अमित शाह बोले- बोकारो क्षेत्र नक्सल मुक्त
🔸सुप्रीम कोर्ट की बिहार SIR पर सख्त चेतावनी : गलत प्रक्रिया पाई गई तो रद्द होगी पूरी मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया, अंतिम सुनवाई 7 अक्टूबर
🔸लाइव, अमेरिकी वित्त मंत्री बोले- टिकटॉक को लेकर अमेरिका और चीन के बीच डील का फ़्रेमवर्क तैयार
🔸पूरे वक्फ कानून पर रोक नहीं, 3 बदलावों पर स्टे: सेंट्रल वक्फ बोर्ड में 4 और राज्य में 3 से ज्यादा गैर-मुस्लिम मेंबर बनाने पर रोक
🔸राहुल गांधी का पंजाब दौरा, बाढ़ पीड़ित किसानों से मुलाकात
🔸बिहार चुनाव : 70 सीटें और डिप्टी सीएम, कांग्रेस की मांग से तेजस्वी यादव के होश उड़े
🔸पीएम मोदी ने पूर्णिया में ‘सबका साथ सबका विश्वास’ पर डाला प्रकाश, कहा “आरजेडी और कांग्रेस को है सिर्फ अपने परिवार की चिंता”
🔸भारत फरवरी 2026 में करेगा एआई इम्पैक्ट समिट की मेजबानी, 2035 तक 8.3 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी का लक्ष्य
🔸पीएम मोदी ने कोलकाता में आयोजित संयुक्त कमांडर्स सम्मेलन में की रक्षा तैयारियों की समीक्षा
🔸दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के बाद डेंगू का खतरा बढ़ा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट
🔸क्यूबा के घुसपैठिए ने काटा था भारतीय मूल के व्यक्ति का सिर, ट्रंप ने कहा- छोड़ेंगे नहीं
🔸ग्लोबल वायदा बाजार में नरमी का असर : दोनों कीमती धातुओं में आई गिरावट, चांदी 400 रुपए और सोना 200 रुपए सस्ता
🔸India America Tariff War: रूसी तेल पर नहीं गली दाल तो मक्के पर उतरा अमेरिका, भारत में एंट्री के लिए बना रहा दबाव
🔸हैंडशेक विवाद से PAK को लगी मिर्ची, अब दी एशिया कप छोड़ने की गीदड़भभकी
🔸Watch: इंदौर में बेकाबू ट्रक ने राहगीरों को कुचला, बच्ची समेत 3 की मौत, कई घायल
🔹एशिया कप- UAE की जीत से भारत सुपर-4 में पहुंचा: ओमान 42 रन से हारा; अब पाकिस्तान को आखिरी मैच जीतना ही होगा
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*
जय हो🙏
[16/09, 7:33 am] +91 87380 48060: सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- आरोपी शंकर लाल दुसाद की जमानत खारिज, प्राण प्रतिष्ठा के दौरान रेकी करने का है आरोप, आरोपी सफेद स्कॉर्पियो से अयोध्या पहुंचा था, ATS विशेष जज हुसैन अहमद अंसारी ने की ख़ारिज, गोपनीय दस्तावेज बाहर भेजने का गंभीर आरोप, एटीएस ने अदालत को सौंपे हैं ठोस सबूत, इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, ATS ने शंकर लाल समेत 3 आरोपियों को पकड़ा था
➡लखनऊ- यूपी में दिल के इलाज को लेकर बड़ा खुलासा, आधे से ज्यादा प्रोसीजर सिर्फ 5 संस्थानों में, उत्तर प्रदेश कार्डियोलॉजी सोसाइटी ने रिपोर्ट जारी की , 5 में से 4 संस्थान राजधानी लखनऊ के शुमार, पहले नंबर पर KGMU का लारी कार्डियोलॉजी, दूसरे पर कानपुर का लक्ष्मीपति सिंघानिया इंस्टीट्यूट, तीसरे नंबर पर लखनऊ का लोहिया संस्थान, चौथे पर लखनऊ का SGPGI का नाम शामिल , पांचवें पर शहीद पथ स्थित निजी अस्पताल
➡लखनऊ- एलडीए अब अवैध निर्माण करेगा वैध, नई भवन निर्माण उपविधि के तहत मिलेगी राहत, तय सीमा तक व्यावसायिक निर्माण की छूट,. समन शुल्क लेकर निर्माण होगा वैध, LDA VC का दावा भ्रष्टाचार पर लगेगा लगाम, जोनवार अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई
➡लखनऊ – गोमतीनगर में फोन टावर पर हाईकोर्ट की रोक, पड़ोसी की छत पर लग रहा था ऊंचा टावर, हाईकोर्ट लखनऊ पीठ ने लगाई अंतरिम रोक, मकान मालिक समीर सक्सेना व कंपनी को नोटिस, इंडस टावर लिमिटेड कर रही थी निर्माण की तैयारी, याचिकाकर्ताओं ने जताई सुरक्षा को गंभीर आशंका, अगली सुनवाई की तारीख 23 सितंबर तय
➡लखनऊ- दुबग्गा में देर रात पुलिस व बदमाशों की मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल, गिरफ्तार, घायल आरोपी वसीम को अस्पताल भेजा गया, कब्जे से 315 बोर तमंचा, जिंदा कारतूस बरामद, आरोपी पर पहले से गौकशी के कई मुकदमे दर्ज, डीसीपी पश्चिम के आदेश पर बनी थी विशेष टीम, 3 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार, पारा, दुबग्गा थाना, क्राइम ब्रांच की टीम की कार्रवाई
➡सिद्धार्थनगर- BJP जिला उपाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रहरि का कारनामा, गौरीशंकर अग्रहरि का घिनौना वीडियो सामने आया , नाबालिग लड़की संग गलत काम करता दिख रहा , भारतीय जनता पार्टी ने गौरीशंकर को पार्टी से निकाला
➡बागपत- रेलवे ट्रैक पर अधिवक्ता के बेटे का शव मिला , BA के छात्र वंश पंवार का शव ट्रैक पर मिला , साइबर ठगी से आहत होकर युवक का सुसाइड , पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतक बागपत कोतवाली क्षेत्र के बलि का निवासी, रमाला थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक का मामला
➡झांसी- नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 19 वर्षीय रागनी की 4 महीने पहले हुई थी शादी, परिजन स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय ले गए, मृत घोषित , क्षेत्राधिकारी, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी पहुंचे, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस , गुरसरांय थाना क्षेत्र के ग्राम नगरा की घटना
➡हापुड़- 70 वर्षीय किसान बलवीर सिंह की मौत का मामला, मौत के मामले में पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज की, किसान के पुत्र ने लगाया था हत्या का आरोप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट लगने से हुई मौत, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल में जुटी, सिंभावली थाना क्षेत्र के हाईकोर्ट गांव का मामला
➡महराजगंज- ब्रांड कम्पनियों के नकली घरेलू सामान बरामद, कई नामी कम्पनियों के नकली सामान बरामद, कम्पनी के अधिकारियों की सूचना पर कार्रवाई , सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस, गोदाम से भारी मात्रा में सामान, खाली रैपर बरामद, लाखों रुपए का नकली सामान पुलिस ने जब्त किया, घुघुली थानाक्षेत्र के बल्लो खास का मामला
➡झांसी- नई पाइप लाइन फिर फटी, बहा पानी , 10 हजार घरों में पानी को लेकर हाहाकार, ग्वालियर रोड पर डाली गई पाइप लाइन टूटी, बीकेडी, सीपरी, नन्दनपुरा की टंकियों में लाइन फटी, मंगलवार से जलापूर्ति शुरू होगी- अधिशासी अभियंता
➡झांसी – 17 सितंबर को लगेगा बड़ा रोजगार मेला, क्षेत्रीय सेवायोजना कार्यालय और ITI कर रहा आयोजन, सुबह 10.30 बजे से राजकीय ITI में कार्यक्रम, करियर काउंसलिंग भी उपलब्ध होगी, युवाओं को मिलेगा करियर के लिए मार्गदर्शन, शामिल होने के लिए करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
➡देहरादून- प्रसिद्ध टपकेश्वर मंदिर स्थित भयावह हुई, तमसा नदी ने विकराल रूप धारण किया, कई मंदिर, परिसर, गुफा जलमग्न हुई, प्राकृतिक आपदा में कई लोगों की फंस होने की सूचना
➡देहरादून – जिले में भारी बारिश से हाल हुए बेहाल , IT पार्क में गाड़ियां बुरी तरह से फंसी , बारिश से नुकसान की भयावह तस्वीरें आई सामने, सहस्त्र धारा पर्यटन स्थल में हुआ बड़ा नुकसान, सहस्त्रधारा में बादल फटने से भारी क्षति हुई, जिला प्रशासन का रेस्क्यू एंड रिलीफ ऑपरेशन जारी, लोगों को रात में ही सुरक्षित स्थान पर किया शिफ्ट, NDRF, NDRF, लोनिवि द्वारा जेसीबी उपकरण सहित रेस्क्यू जारी
➡डोईवाला – रात भर से हो रही तेज बारिश के कारण, नदियों ने धारण किया रौद्र रूप , जाखन नदी में पानी पुल के ऊपर से बहना शुरु, ओवरफ्लो होकर किसानों के खेतों में बह रहा है पानी, अचानक जलस्तर बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल , नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखकर प्रशासन अलर्ट
————————————————————————————
[16/09, 7:36 am] +91 87380 48060: *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*16- सितंबर – मंगलवार*
👇
*==============================*
*1* पीएम मोदी बोले- RJD-कांग्रेस से बिहार के सम्मान–पहचान को खतरा, इन्होंने राज्य की तुलना बीड़ी से की; नीतीश ने कहा- खड़े होकर प्रधानमंत्री को प्रणाम कीजिए
*2* तत्काल के बाद जनरल रिजर्वेशन में भी ई-आधार वेरिफिकेशन जरूरी, पहले 15 मिनट सिर्फ आधार OTP से बुक कर सकेंगे टिकट, कालाबाजारी कम होगी
*3* भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील जल्द, अमेरिकी ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव ब्रेंडन लिंच दिल्ली पहुंचे, भारतीय प्रतिनिधी के साथ छठे दौर की बातचीत संभव
*4* सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी- गड़बड़ी मिली तो SIR रद्द करेंगे, बिहार पर जो फैसला देंगे, वही पूरे देश पर लागू होगा; 7 अक्टूबर को अगली सुनवाई
*5* पंजाब में राहुल गांधी की SP से बहस, PAK बॉर्डर के पास जाने से रोका, कांग्रेस नेता बोले- भारत में मुझे प्रोटेक्ट नहीं कर सकते
*6* राजनीतिक दल में शामिल होना रोजगार के समान नहीं’, सुप्रीम कोर्ट ने दलों पर पॉश अधिनियम की याचिका खारिज की
*7* इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख 1 दिन के लिए बढ़ी, 16 सितंबर तक भर सकते हैं; अब तक 7 करोड़ से ज्यादा ITR फाइल
*8* महाराष्ट्र के सातारा जिला में एक गर्भवती महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया। इस दुर्लभ प्रसव में तीन बच्चियों और एक बच्चे का जन्म हुई है। डिलीवरी के बाद मां और सभी नवजात शिशु सुरक्षित हैं,पहले पैदा हुए थे जुड़वां बच्चे
*9* इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर सोमवार शाम एक बेकाबू ट्रक ने कोहराम मचा दिया। करीब एक किलोमीटर तक लोगों को घसीटते हुए ट्रक ने कई जिंदगियां छीन लीं। हादसे में 7 की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि पांच से सात की मौत की आशंका है। ऐसे में घायलों के परिजन अस्पताल में बिलखते नजर आए। नशे में धुत चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
*10* अगस्त में बेरोजगारी दर घटकर 5.1% आई, लगातार दूसरे महीने गिरावट, पुरुषों में बेरोजगारी 5 महीने के निचले स्तर पर
*11* मुंबई में भारी बारिश, रेलवे ट्रैक डूबे, हैदराबाद में बाढ़ के हालात, 2 लोग बहे; राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू
*12* एशिया कप में आज AFG vs BAN, अफगानिस्तान जीत के साथ सुपर-4 में पहुंच जाएगा, बांग्लादेश के पास आखिरी मौका
*13* हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 19वें ओवर में जीत पाया श्रीलंका, 150 का टारगेट हासिल करने में 6 विकेट गंवा दिए; सुपर-4 में जगह बनाई
*14* वेनेजुएला से ड्रग्स ले जा रही नाव को अमेरिका ने फिर बनाया निशाना, यूएस आर्मी की कार्रवाई में तीन की मौत
*==============================*
[16/09, 9:09 am] +91 96513 34025: *त्योहार आते ही हरकत में फूड विभाग, सालभर क्यों रहता है खामोश?*
सुल्तानपुर।
जिले में मिलावटी मिठाई और नकली दूध का कारोबार पूरे साल धड़ल्ले से चलता है, लेकिन फूड विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मानो गहरी नींद में सोए रहते हैं। आम दिनों में कार्रवाई के नाम पर विभाग की चुप्पी बनी रहती है। हालांकि जैसे ही त्योहार आते हैं, विभाग हरकत में आ जाता है। मिठाई की दुकानों पर छापेमारी, फोटो सेशन और रिपोर्टिंग कर अधिकारियों को “हीरो” बनाने का खेल शुरू हो जाता है। यही तस्वीरें उच्चाधिकारियों और मीडिया को भेजी जाती हैं, जिससे यह संदेश जाए कि विभाग सक्रिय है।
*सूत्रों की माने तो अवैध कारोबारियों से साठगांठ*
सूत्रों की मानें तो जिले में नकली दूध, मिलावटी मिठाई और घटिया क्वालिटी के खाद्य पदार्थ खुलेआम बिक रहे हैं। विभाग के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी दुकानदारों पर कार्रवाई करने की जगह उनके साथ सौदेबाजी कर अपना फायदा देखते हैं। त्योहारों पर यही अधिकारी मिठाई की दुकानों से अच्छी क्वालिटी की मिठाइयाँ बनवाकर खुद और अपने करीबियों को खिलाते हैं।
*असली “ऑपरेटर” कौन?*
खासकर विभाग में तैनात वर्मा बाबू का नाम सामने आता है। बताया जाता है कि विभाग का पूरा कामकाज उनके इशारे पर ही चलता है। लाइसेंस वेरिफिकेशन से लेकर जांच-पड़ताल तक, वर्मा बाबू की मुहर के बिना कोई काम पूरा नहीं होता। सूत्रों का कहना है कि लाइसेंस पास करवाने के लिए “नजराना” भी लिया जाता है। यानी विभाग के बड़े अधिकारियों के पीछे से असली “ऑपरेटर” वर्मा बाबू ही हैं।
*अफसर सज्जन, मगर…*
जिले के फूड विभाग के अधिकारी अजीत कुमार को लोग सज्जन और ईमानदार मानते हैं। मीडिया और कर्मचारियों के बीच भी उनकी छवि साफ-सुथरी है। लेकिन विभाग की साख को खराब करने के लिए वर्मा बाबू जैसे कर्मचारियों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। आखिर ऐसा क्यों है कि सज्जन अधिकारी की मौजूदगी में भी पूरा विभाग एक ऑपरेटर के इशारे पर चलता है?
**बड़ा सवाल*
त्योहारों पर दिखावे की कार्रवाई और सालभर चुप्पी से यही सवाल खड़ा होता है कि—
*क्या फूड विभाग सिर्फ त्योहारों पर ही जागता है?*
क्या अधिकारियों की सज्जनता पर उनके ही अधीनस्थ भारी पड़ रहे हैं?
और आखिर कौन है यह वर्मा बाबू, जिसके बिना विभाग का पत्ता तक नहीं हिलता?
लोगों की मांग है कि फूड विभाग की वास्तविकता की जांच हो और मिलावटी सामान बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि त्योहारों की मिठास जहर में न बदले।
[16/09, 6:42 am] +91 87380 48060: .. *जय श्री राम*
*मंगलवार, 16 सितंबर 2025 के मुख्य समाचार*
🔸India-US Tariffs: टैरिफ तनाव के बीच भारत आया अमेरिकी शिष्टमंडल, आज होगी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर वार्ता
🔸भारत-यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर 14वें दौर की वार्ता 6 से 10 अक्टूबर तक ब्रसेल्स में
🔸पीड़ितों को 10 लाख का मुआवजा : मृतकों का आंकड़ा 72 हुआ, कार्की ने कहा- नेपाल हिंसा में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा
🔸झारखंड में नक्सलवाद पर करारा प्रहार : 1 करोड़ के इनामी सहदेव सोरेन ढेर, अमित शाह बोले- बोकारो क्षेत्र नक्सल मुक्त
🔸सुप्रीम कोर्ट की बिहार SIR पर सख्त चेतावनी : गलत प्रक्रिया पाई गई तो रद्द होगी पूरी मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया, अंतिम सुनवाई 7 अक्टूबर
🔸लाइव, अमेरिकी वित्त मंत्री बोले- टिकटॉक को लेकर अमेरिका और चीन के बीच डील का फ़्रेमवर्क तैयार
🔸पूरे वक्फ कानून पर रोक नहीं, 3 बदलावों पर स्टे: सेंट्रल वक्फ बोर्ड में 4 और राज्य में 3 से ज्यादा गैर-मुस्लिम मेंबर बनाने पर रोक
🔸राहुल गांधी का पंजाब दौरा, बाढ़ पीड़ित किसानों से मुलाकात
🔸बिहार चुनाव : 70 सीटें और डिप्टी सीएम, कांग्रेस की मांग से तेजस्वी यादव के होश उड़े
🔸पीएम मोदी ने पूर्णिया में ‘सबका साथ सबका विश्वास’ पर डाला प्रकाश, कहा “आरजेडी और कांग्रेस को है सिर्फ अपने परिवार की चिंता”
🔸भारत फरवरी 2026 में करेगा एआई इम्पैक्ट समिट की मेजबानी, 2035 तक 8.3 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी का लक्ष्य
🔸पीएम मोदी ने कोलकाता में आयोजित संयुक्त कमांडर्स सम्मेलन में की रक्षा तैयारियों की समीक्षा
🔸दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के बाद डेंगू का खतरा बढ़ा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट
🔸क्यूबा के घुसपैठिए ने काटा था भारतीय मूल के व्यक्ति का सिर, ट्रंप ने कहा- छोड़ेंगे नहीं
🔸ग्लोबल वायदा बाजार में नरमी का असर : दोनों कीमती धातुओं में आई गिरावट, चांदी 400 रुपए और सोना 200 रुपए सस्ता
🔸India America Tariff War: रूसी तेल पर नहीं गली दाल तो मक्के पर उतरा अमेरिका, भारत में एंट्री के लिए बना रहा दबाव
🔸हैंडशेक विवाद से PAK को लगी मिर्ची, अब दी एशिया कप छोड़ने की गीदड़भभकी
🔸Watch: इंदौर में बेकाबू ट्रक ने राहगीरों को कुचला, बच्ची समेत 3 की मौत, कई घायल
🔹एशिया कप- UAE की जीत से भारत सुपर-4 में पहुंचा: ओमान 42 रन से हारा; अब पाकिस्तान को आखिरी मैच जीतना ही होगा
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*
जय हो🙏
[16/09, 7:33 am] +91 87380 48060: सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- आरोपी शंकर लाल दुसाद की जमानत खारिज, प्राण प्रतिष्ठा के दौरान रेकी करने का है आरोप, आरोपी सफेद स्कॉर्पियो से अयोध्या पहुंचा था, ATS विशेष जज हुसैन अहमद अंसारी ने की ख़ारिज, गोपनीय दस्तावेज बाहर भेजने का गंभीर आरोप, एटीएस ने अदालत को सौंपे हैं ठोस सबूत, इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, ATS ने शंकर लाल समेत 3 आरोपियों को पकड़ा था
➡लखनऊ- यूपी में दिल के इलाज को लेकर बड़ा खुलासा, आधे से ज्यादा प्रोसीजर सिर्फ 5 संस्थानों में, उत्तर प्रदेश कार्डियोलॉजी सोसाइटी ने रिपोर्ट जारी की , 5 में से 4 संस्थान राजधानी लखनऊ के शुमार, पहले नंबर पर KGMU का लारी कार्डियोलॉजी, दूसरे पर कानपुर का लक्ष्मीपति सिंघानिया इंस्टीट्यूट, तीसरे नंबर पर लखनऊ का लोहिया संस्थान, चौथे पर लखनऊ का SGPGI का नाम शामिल , पांचवें पर शहीद पथ स्थित निजी अस्पताल
➡लखनऊ- एलडीए अब अवैध निर्माण करेगा वैध, नई भवन निर्माण उपविधि के तहत मिलेगी राहत, तय सीमा तक व्यावसायिक निर्माण की छूट,. समन शुल्क लेकर निर्माण होगा वैध, LDA VC का दावा भ्रष्टाचार पर लगेगा लगाम, जोनवार अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई
➡लखनऊ – गोमतीनगर में फोन टावर पर हाईकोर्ट की रोक, पड़ोसी की छत पर लग रहा था ऊंचा टावर, हाईकोर्ट लखनऊ पीठ ने लगाई अंतरिम रोक, मकान मालिक समीर सक्सेना व कंपनी को नोटिस, इंडस टावर लिमिटेड कर रही थी निर्माण की तैयारी, याचिकाकर्ताओं ने जताई सुरक्षा को गंभीर आशंका, अगली सुनवाई की तारीख 23 सितंबर तय
➡लखनऊ- दुबग्गा में देर रात पुलिस व बदमाशों की मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल, गिरफ्तार, घायल आरोपी वसीम को अस्पताल भेजा गया, कब्जे से 315 बोर तमंचा, जिंदा कारतूस बरामद, आरोपी पर पहले से गौकशी के कई मुकदमे दर्ज, डीसीपी पश्चिम के आदेश पर बनी थी विशेष टीम, 3 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार, पारा, दुबग्गा थाना, क्राइम ब्रांच की टीम की कार्रवाई
➡सिद्धार्थनगर- BJP जिला उपाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रहरि का कारनामा, गौरीशंकर अग्रहरि का घिनौना वीडियो सामने आया , नाबालिग लड़की संग गलत काम करता दिख रहा , भारतीय जनता पार्टी ने गौरीशंकर को पार्टी से निकाला
➡बागपत- रेलवे ट्रैक पर अधिवक्ता के बेटे का शव मिला , BA के छात्र वंश पंवार का शव ट्रैक पर मिला , साइबर ठगी से आहत होकर युवक का सुसाइड , पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतक बागपत कोतवाली क्षेत्र के बलि का निवासी, रमाला थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक का मामला
➡झांसी- नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 19 वर्षीय रागनी की 4 महीने पहले हुई थी शादी, परिजन स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय ले गए, मृत घोषित , क्षेत्राधिकारी, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी पहुंचे, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस , गुरसरांय थाना क्षेत्र के ग्राम नगरा की घटना
➡हापुड़- 70 वर्षीय किसान बलवीर सिंह की मौत का मामला, मौत के मामले में पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज की, किसान के पुत्र ने लगाया था हत्या का आरोप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट लगने से हुई मौत, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल में जुटी, सिंभावली थाना क्षेत्र के हाईकोर्ट गांव का मामला
➡महराजगंज- ब्रांड कम्पनियों के नकली घरेलू सामान बरामद, कई नामी कम्पनियों के नकली सामान बरामद, कम्पनी के अधिकारियों की सूचना पर कार्रवाई , सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस, गोदाम से भारी मात्रा में सामान, खाली रैपर बरामद, लाखों रुपए का नकली सामान पुलिस ने जब्त किया, घुघुली थानाक्षेत्र के बल्लो खास का मामला
➡झांसी- नई पाइप लाइन फिर फटी, बहा पानी , 10 हजार घरों में पानी को लेकर हाहाकार, ग्वालियर रोड पर डाली गई पाइप लाइन टूटी, बीकेडी, सीपरी, नन्दनपुरा की टंकियों में लाइन फटी, मंगलवार से जलापूर्ति शुरू होगी- अधिशासी अभियंता
➡झांसी – 17 सितंबर को लगेगा बड़ा रोजगार मेला, क्षेत्रीय सेवायोजना कार्यालय और ITI कर रहा आयोजन, सुबह 10.30 बजे से राजकीय ITI में कार्यक्रम, करियर काउंसलिंग भी उपलब्ध होगी, युवाओं को मिलेगा करियर के लिए मार्गदर्शन, शामिल होने के लिए करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
➡देहरादून- प्रसिद्ध टपकेश्वर मंदिर स्थित भयावह हुई, तमसा नदी ने विकराल रूप धारण किया, कई मंदिर, परिसर, गुफा जलमग्न हुई, प्राकृतिक आपदा में कई लोगों की फंस होने की सूचना
➡देहरादून – जिले में भारी बारिश से हाल हुए बेहाल , IT पार्क में गाड़ियां बुरी तरह से फंसी , बारिश से नुकसान की भयावह तस्वीरें आई सामने, सहस्त्र धारा पर्यटन स्थल में हुआ बड़ा नुकसान, सहस्त्रधारा में बादल फटने से भारी क्षति हुई, जिला प्रशासन का रेस्क्यू एंड रिलीफ ऑपरेशन जारी, लोगों को रात में ही सुरक्षित स्थान पर किया शिफ्ट, NDRF, NDRF, लोनिवि द्वारा जेसीबी उपकरण सहित रेस्क्यू जारी
➡डोईवाला – रात भर से हो रही तेज बारिश के कारण, नदियों ने धारण किया रौद्र रूप , जाखन नदी में पानी पुल के ऊपर से बहना शुरु, ओवरफ्लो होकर किसानों के खेतों में बह रहा है पानी, अचानक जलस्तर बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल , नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखकर प्रशासन अलर्ट
————————————————————————————
[16/09, 7:36 am] +91 87380 48060: *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*16- सितंबर – मंगलवार*
👇
*==============================*
*1* पीएम मोदी बोले- RJD-कांग्रेस से बिहार के सम्मान–पहचान को खतरा, इन्होंने राज्य की तुलना बीड़ी से की; नीतीश ने कहा- खड़े होकर प्रधानमंत्री को प्रणाम कीजिए
*2* तत्काल के बाद जनरल रिजर्वेशन में भी ई-आधार वेरिफिकेशन जरूरी, पहले 15 मिनट सिर्फ आधार OTP से बुक कर सकेंगे टिकट, कालाबाजारी कम होगी
*3* भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील जल्द, अमेरिकी ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव ब्रेंडन लिंच दिल्ली पहुंचे, भारतीय प्रतिनिधी के साथ छठे दौर की बातचीत संभव
*4* सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी- गड़बड़ी मिली तो SIR रद्द करेंगे, बिहार पर जो फैसला देंगे, वही पूरे देश पर लागू होगा; 7 अक्टूबर को अगली सुनवाई
*5* पंजाब में राहुल गांधी की SP से बहस, PAK बॉर्डर के पास जाने से रोका, कांग्रेस नेता बोले- भारत में मुझे प्रोटेक्ट नहीं कर सकते
*6* राजनीतिक दल में शामिल होना रोजगार के समान नहीं’, सुप्रीम कोर्ट ने दलों पर पॉश अधिनियम की याचिका खारिज की
*7* इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख 1 दिन के लिए बढ़ी, 16 सितंबर तक भर सकते हैं; अब तक 7 करोड़ से ज्यादा ITR फाइल
*8* महाराष्ट्र के सातारा जिला में एक गर्भवती महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया। इस दुर्लभ प्रसव में तीन बच्चियों और एक बच्चे का जन्म हुई है। डिलीवरी के बाद मां और सभी नवजात शिशु सुरक्षित हैं,पहले पैदा हुए थे जुड़वां बच्चे
*9* इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर सोमवार शाम एक बेकाबू ट्रक ने कोहराम मचा दिया। करीब एक किलोमीटर तक लोगों को घसीटते हुए ट्रक ने कई जिंदगियां छीन लीं। हादसे में 7 की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि पांच से सात की मौत की आशंका है। ऐसे में घायलों के परिजन अस्पताल में बिलखते नजर आए। नशे में धुत चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
*10* अगस्त में बेरोजगारी दर घटकर 5.1% आई, लगातार दूसरे महीने गिरावट, पुरुषों में बेरोजगारी 5 महीने के निचले स्तर पर
*11* मुंबई में भारी बारिश, रेलवे ट्रैक डूबे, हैदराबाद में बाढ़ के हालात, 2 लोग बहे; राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू
*12* एशिया कप में आज AFG vs BAN, अफगानिस्तान जीत के साथ सुपर-4 में पहुंच जाएगा, बांग्लादेश के पास आखिरी मौका
*13* हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 19वें ओवर में जीत पाया श्रीलंका, 150 का टारगेट हासिल करने में 6 विकेट गंवा दिए; सुपर-4 में जगह बनाई
*14* वेनेजुएला से ड्रग्स ले जा रही नाव को अमेरिका ने फिर बनाया निशाना, यूएस आर्मी की कार्रवाई में तीन की मौत
*==============================*
[16/09, 9:09 am] +91 96513 34025: *त्योहार आते ही हरकत में फूड विभाग, सालभर क्यों रहता है खामोश?*
सुल्तानपुर।
जिले में मिलावटी मिठाई और नकली दूध का कारोबार पूरे साल धड़ल्ले से चलता है, लेकिन फूड विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मानो गहरी नींद में सोए रहते हैं। आम दिनों में कार्रवाई के नाम पर विभाग की चुप्पी बनी रहती है। हालांकि जैसे ही त्योहार आते हैं, विभाग हरकत में आ जाता है। मिठाई की दुकानों पर छापेमारी, फोटो सेशन और रिपोर्टिंग कर अधिकारियों को “हीरो” बनाने का खेल शुरू हो जाता है। यही तस्वीरें उच्चाधिकारियों और मीडिया को भेजी जाती हैं, जिससे यह संदेश जाए कि विभाग सक्रिय है।
*सूत्रों की माने तो अवैध कारोबारियों से साठगांठ*
सूत्रों की मानें तो जिले में नकली दूध, मिलावटी मिठाई और घटिया क्वालिटी के खाद्य पदार्थ खुलेआम बिक रहे हैं। विभाग के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी दुकानदारों पर कार्रवाई करने की जगह उनके साथ सौदेबाजी कर अपना फायदा देखते हैं। त्योहारों पर यही अधिकारी मिठाई की दुकानों से अच्छी क्वालिटी की मिठाइयाँ बनवाकर खुद और अपने करीबियों को खिलाते हैं।
*असली “ऑपरेटर” कौन?*
खासकर विभाग में तैनात वर्मा बाबू का नाम सामने आता है। बताया जाता है कि विभाग का पूरा कामकाज उनके इशारे पर ही चलता है। लाइसेंस वेरिफिकेशन से लेकर जांच-पड़ताल तक, वर्मा बाबू की मुहर के बिना कोई काम पूरा नहीं होता। सूत्रों का कहना है कि लाइसेंस पास करवाने के लिए “नजराना” भी लिया जाता है। यानी विभाग के बड़े अधिकारियों के पीछे से असली “ऑपरेटर” वर्मा बाबू ही हैं।
*अफसर सज्जन, मगर…*
जिले के फूड विभाग के अधिकारी अजीत कुमार को लोग सज्जन और ईमानदार मानते हैं। मीडिया और कर्मचारियों के बीच भी उनकी छवि साफ-सुथरी है। लेकिन विभाग की साख को खराब करने के लिए वर्मा बाबू जैसे कर्मचारियों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। आखिर ऐसा क्यों है कि सज्जन अधिकारी की मौजूदगी में भी पूरा विभाग एक ऑपरेटर के इशारे पर चलता है?
**बड़ा सवाल*
त्योहारों पर दिखावे की कार्रवाई और सालभर चुप्पी से यही सवाल खड़ा होता है कि—
*क्या फूड विभाग सिर्फ त्योहारों पर ही जागता है?*
क्या अधिकारियों की सज्जनता पर उनके ही अधीनस्थ भारी पड़ रहे हैं?
और आखिर कौन है यह वर्मा बाबू, जिसके बिना विभाग का पत्ता तक नहीं हिलता?
लोगों की मांग है कि फूड विभाग की वास्तविकता की जांच हो और मिलावटी सामान बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि त्योहारों की मिठास जहर में न बदले।
[16/09, 10:05 am] Indra Kumar Singh Barabanki: *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*16- सितंबर – मंगलवार*
👇
*==============================*
*1* पीएम मोदी बोले- RJD-कांग्रेस से बिहार के सम्मान–पहचान को खतरा, इन्होंने राज्य की तुलना बीड़ी से की; नीतीश ने कहा- खड़े होकर प्रधानमंत्री को प्रणाम कीजिए
*2* तत्काल के बाद जनरल रिजर्वेशन में भी ई-आधार वेरिफिकेशन जरूरी, पहले 15 मिनट सिर्फ आधार OTP से बुक कर सकेंगे टिकट, कालाबाजारी कम होगी
*3* भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील जल्द, अमेरिकी ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव ब्रेंडन लिंच दिल्ली पहुंचे, भारतीय प्रतिनिधी के साथ छठे दौर की बातचीत संभव
*4* सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी- गड़बड़ी मिली तो SIR रद्द करेंगे, बिहार पर जो फैसला देंगे, वही पूरे देश पर लागू होगा; 7 अक्टूबर को अगली सुनवाई
*5* पंजाब में राहुल गांधी की SP से बहस, PAK बॉर्डर के पास जाने से रोका, कांग्रेस नेता बोले- भारत में मुझे प्रोटेक्ट नहीं कर सकते
*6* राजनीतिक दल में शामिल होना रोजगार के समान नहीं’, सुप्रीम कोर्ट ने दलों पर पॉश अधिनियम की याचिका खारिज की
*7* इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख 1 दिन के लिए बढ़ी, 16 सितंबर तक भर सकते हैं; अब तक 7 करोड़ से ज्यादा ITR फाइल
*8* महाराष्ट्र के सातारा जिला में एक गर्भवती महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया। इस दुर्लभ प्रसव में तीन बच्चियों और एक बच्चे का जन्म हुई है। डिलीवरी के बाद मां और सभी नवजात शिशु सुरक्षित हैं,पहले पैदा हुए थे जुड़वां बच्चे
*9* इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर सोमवार शाम एक बेकाबू ट्रक ने कोहराम मचा दिया। करीब एक किलोमीटर तक लोगों को घसीटते हुए ट्रक ने कई जिंदगियां छीन लीं। हादसे में 7 की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि पांच से सात की मौत की आशंका है। ऐसे में घायलों के परिजन अस्पताल में बिलखते नजर आए। नशे में धुत चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
*10* अगस्त में बेरोजगारी दर घटकर 5.1% आई, लगातार दूसरे महीने गिरावट, पुरुषों में बेरोजगारी 5 महीने के निचले स्तर पर
*11* मुंबई में भारी बारिश, रेलवे ट्रैक डूबे, हैदराबाद में बाढ़ के हालात, 2 लोग बहे; राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू
*12* एशिया कप में आज AFG vs BAN, अफगानिस्तान जीत के साथ सुपर-4 में पहुंच जाएगा, बांग्लादेश के पास आखिरी मौका
*13* हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 19वें ओवर में जीत पाया श्रीलंका, 150 का टारगेट हासिल करने में 6 विकेट गंवा दिए; सुपर-4 में जगह बनाई
*14* वेनेजुएला से ड्रग्स ले जा रही नाव को अमेरिका ने फिर बनाया निशाना, यूएस आर्मी की कार्रवाई में तीन की मौत
*==============================*
[16/09, 10:06 am] Indra Kumar Singh Barabanki: देहरादून/विकासनगर। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पलवल टॉस नदी में पानी के तेज बहाव में बह गया ट्रैक्टर ट्राली, जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ट्राली में लगभग 10 लोग मजदूर सवार थे। जो की खनन का कार्य करने के लिए नदी साइड में जा रहे थे अचानक पानी आने से ट्रैक्टर ट्राली के बहाने पर सभी लोग नदी में बहते दिखाई दिए।
[16/09, 10:08 am] Indra Kumar Singh Barabanki: उत्तराखंड- भारी बारिश के चलते देहरादून- पौंटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रेमनगर नन्दा की चौकी के पास पुल का एक हिस्सा टूट गया है, जिससे उक्त मार्ग पर यातायत पूर्ण रूप से बाधित हो गया है।⤵️
[16/09, 10:10 am] Indra Kumar Singh Barabanki: उत्तराखंड में एक बार फिर प्रकृति का रौद्र रूप, बादल फटने से देहरादून के सहस्त्रधारा इलाके और टपकेश्वर महादेव मंदिर में तबाही
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सहस्त्रधारा क्षेत्र में बीती रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई
रात करीब 11 बजे अचानक हुई तेज बारिश ने हालात बिगाड़ दिए और कई होटलों व दुकानों को नुकसान पहुंचा है
स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अनुसार मुख्य बाजार में मलबा घुसने से 2-3 बड़े होटल और कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं या पानी मे बह गई, अब तक 100 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है, कई लोग अभी भी लापता हैं
इस आपदा से देहरादून की तमसा नदी भी उफान पर आ गयी है जिसकी वजह से प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर पूरी तरह जलमग्न हो गया है
मंदिर के पुजारी आचार्य बिपिन जोशी ने बताया कि सुबह 5 बजे से ही नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ना शुरू हो गया था, जिससे पूरा मंदिर परिसर पानी में डूब गया। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति बहुत लंबे समय के बाद देखने को मिली है।
[16/09, 10:21 am] +91 96513 34025: सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- सभी जिलों के CMO से एक्स-रे टेक्नीशियन की रिपोर्ट तलब, एक्स-रे टेक्नीशियन भर्ती में फर्जीवाड़े के मामले में जांच शुरू, 2008, 2016 में टेक्नीशियन की भर्ती को लेकर उठे थे सवाल, स्वास्थ्य महानिदेशक ने सभी जिलों के सीएमओ से मांगी रिपोर्ट, CMO की रिपोर्ट का महानिदेशालय के दस्तावेजों से होगा मिलान, लगातार जिलों में अस्पताल छोड़कर गायब हो रहे फर्जी टेक्नीशियन
➡लखनऊ – यूपी के 17 शहरों में खुलेगी अन्नपूर्णा रसोई , नगर निगम वाले 17 शहरों में होगी व्यवस्था, 22.50 रुपए में लोगों को मिलेगा सस्ता भोजन, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गाजियाबाद में होगी व्यवस्था, आगरा, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, फिरोजाबाद में रसोई, गोरखपुर, झांसी, मेरठ, मुरादाबाद में होगी व्यवस्था, सहारनपुर, शाहजहांपुर, मथुरा, अयोध्या में होगी व्यवस्था, नगर विकास विभाग ने शहरी क्षेत्र में रखा लक्ष्य, हर साल 2.30 करोड़ लोगों को भोजन खिलाने का लक्ष्य, प्रतिदिन 1000 थाली खाना खिलाने की तैयारी, नगर निगमों को नगर विकास विभाग 50% देगा खर्च
➡लखनऊ- बेसिक शिक्षकों के निलंबन, बहाली का खेल जोरों पर, नियमों की अनदेखी कर चल रहा निलंबन,बहाली का खेल, पहले सस्पेंड किया फिर दे दी मनचाहे स्कूल में तैनाती, माल ब्लॉक में शिक्षिका को 19 अगस्त को सस्पेंड किया, 6 सितंबर को शिक्षिका के बहाल होने का आदेश हुआ, सरोजिनी नगर ब्लॉक के माती में तैनाती भी मिल गई
➡लखनऊ- विभूतिखंड में सड़क हादसे में छात्रा की मौत, 18 वर्षीय नीट की छात्रा सुषमा यादव की मौत, तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, छात्रा का दोस्त इशांत गंभीर रूप से घायल, दोनों को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, विभूतिखंड पुलिस मामले की जांच में जुटी
➡लखनऊ- नेपाल की जेलों से फरार कैदियों का मामला, मामले में जाली नोटों के कुल 105 तस्कर, जेन-जी आंदोलन के बाद फरार हुए थे सभी, इन फरार कैदियों का आईएसआई से जुड़ाव, उत्तराखंड से लेकर पश्चिम बंगाल तक नेटवर्क , भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, बॉर्डर पर चौकसी
➡बागपत- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ , सोनू हत्याकांड के मुख्य आरोपी से मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से बदमाश हुआ घायल, जीजा की हत्या में वांछित था आरोपी साला, टना में प्रयुक्त बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद, साथियों के साथ मिलकर की थी जीजा की हत्या, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र मंडी बाईपास के पास मुठभेड़
➡बलिया- महिलाओं के साथ विवाद में चली गोली, युवक ने लाइसेंसी राइफल से चलाई गोली, गोली से बाल बाल बची कई महिलाएं, जान बचाकर कोतवाली भागीं महिलाएं, सूचना के बाद स्थानीय पुलिस जांच में जुटी, कोतवाली थाना के काजीपुर मोहल्ले की घटना
➡हापुड़- हाईकोर्ट के आदेश पर बुलडोजर एक्शन शुरू, अवैध अतिक्रमण के खिलाफ शुरू हुआ अभियान, हाईवे किनारे झुग्गियों पर हो रही कार्रवाई, पुलिस फोर्स के साथ SDM,सीओ सिटी मौजूद, विरोध कर रहे कई लोगों को हिरासत में लिया, हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की गढ़ रोड पर कार्रवाई
➡फिरोजाबाद – घुटने का ऑपरेशन कराने आए मरीज की मौत, प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों का हंगामा, हंगामा होता देख अस्पताल कर्मी मौके से फरार, पुलिस ने परिजनों को समझाया, अस्पताल सीज, थाना उत्तर के सत्यनगर सुपर मैक्स अस्पताल का मामला
➡सहारनपुर – अवैध पशु कटान का भंडाफोड़, 5 आरोपी अरेस्ट, थाना कोतवाली मंडी पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, पशु कटान करते 5 आरोपी रंगे हाथ दबोचे गए, पुलिस ने मौके से 2 क्विंटल मांस बरामद किया, एक जिंदा पशु भी सुरक्षित बरामद किया गया, कटान के लिए इस्तेमाल उपकरण कब्जे में लिए, दुकान के अंदर चल रहा था अवैध कटान का काम
➡सहारनपुर – कर्ज चुकाने, मस्ती के लिए बनाई लूट की साजिश, पुलिस ने लूट की झूठी कहानी का किया खुलासा, हड़पने के लिए 2 लाख की लूट की फर्जी सूचना दी, कॉलर सरफराज ने चार बदमाशों पर लगाया आरोप, पूछताछ में सरफराज की कहानी पर पुलिस को शक, सख्ती पर खोला राज- खुद गाड़ दिए थे 2 लाख रुपये, रकम ग्राम नंगला बाबैल खुर्द के खेत से बरामद हुई, पिता ने उसे दिनेश से 2 लाख उधार लेने भेजा था, दोस्त संग प्लान बनाकर कपड़े फाड़े, झूठी कहानी रची, बरामदगी कर सरफराज के खिलाफ की कार्रवाई शुरू, थाना बेहट क्षेत्र का मामला
➡श्रावस्ती – संदिग्ध चोर के मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप, इकट्ठा हुए लोगों ने युवक की जमकर की पिटाई, ग्रामीणों ने संदिग्ध चोर को पुलिस के किया हवाले, पुलिस पूछताछ में युवक की भाषा समझ से बाहर, युवक कर रहा पागलों जैसी हरकत, पुलिस परेशान , गिलौला बाजार कस्बे का मामला
➡गोरखपुर- पशु तस्करों ने युवक को उतारा मौत के घाट, युवक की पत्थर से कूचकर बेरहमी से हत्या, 19 साल के युवक दीपक की हत्या से सनसनी, देर रात पशु तस्कर कई गाड़ियों से पहुंचे थे,. युवक भाग रहे पशु तस्करों का पीछा करने लगा, इसी दौरान पशु तस्करों ने पत्थर से जान ली, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया, सूचना पर इलाके में भारी पुलिस फोर्स मौजूद, कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी सूचना, पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल धुसण की वारदात
➡प्रतापगढ़- नगर पालिका का टाइपिस्ट प्रशांत सिंह निलंबित , लापरवाही मिलने पर ईओ राकेश कुमार की कार्रवाई, दाखिल खारिज की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरती, प्रशांत सिंह के काम से पालिका के राजस्व को नुकसान, एमआरएफ सेंटर से संबद्ध, गतिविधियों की निगरानी, नगर पालिका परिषद में टाइपिस्ट प्रशांत सिंह पर कार्रवाई
➡आगरा – प्रेम नगर मोहल्ला दो धमाकों से दहला, सास-बहू घायल, इलाज को अस्पताल रेफर, घर का लोहे का मेन गेट उखड़कर गली में गिरा, धमाके से कार तक हिली, दरवाजे-खिड़कियां उखड़ीं, CCTV फुटेज वायरल, आवाज सुनकर लोग दौड़े, महिला पहली मंजिल से उछलकर छत पर गिरी, धमाके के बाद बेसमेंट में लगी आग लोगों ने बुझाई, बेसमेंट में मिला गैस सिलेंडर, चूल्हा, नॉब खुली मिली, देर रात तक मोहल्ले में दहशत का माहौल, जांच जारी, थाना सदर शमसाबाद रोड प्रेम नगर का मामला
➡प्रयागराज – सपा नेता आजम खान की याचिका पर सुनवाई , लाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका पर आज सुनवाई, आजम खान, सह-आरोपी वीरेंद्र गोयल की याचिका, ट्रायल कोर्ट के अंतिम फैसला सुनाने पर रोक की मांग, 2016 के चर्चित बलपूर्वक बेदखली मामले में सुनवाई, ट्रायल कोर्ट के 30 मई 2025 के आदेश को चुनौती दी, केस 2019 में रामपुर के कोतवाली थाना में दर्ज हुआ था, जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच सुनवाई कर रही है
➡देहरादून- सहस्त्रधारा में बादल फटने पर सीएम धामी का पोस्ट, दुकानों को नुकसान पहुंचने की दुखद सूचना मिली-CM, जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर हैं- सीएम, मैं लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं- CM धामी, मौजूदा हालातों की मैं खुद निगरानी कर रहा हूं- सीएम, ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना है- CM धामी
———————————-

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।