March 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली14मार्च25*सोना-चांदी ने बनाए नए रिकॉर्ड, चांदी 1,00,000 के पार, सोना 90,000 के करीब

नई दिल्ली14मार्च25*सोना-चांदी ने बनाए नए रिकॉर्ड, चांदी 1,00,000 के पार, सोना 90,000 के करीब

नई दिल्ली14मार्च25*सोना-चांदी ने बनाए नए रिकॉर्ड, चांदी 1,00,000 के पार, सोना 90,000 के करीब

नई दिल्ली। बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में जबरदस्त उछाल जारी है। चांदी ने अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम का स्तर पार कर लिया है, जबकि सोना भी 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है।

विशेषज्ञों के मुताबिक, वैश्विक आर्थिक अस्थिरता, डॉलर में उतार-चढ़ाव और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के चलते सोने-चांदी की कीमतों में यह तेज़ी देखने को मिल रही है।

सर्राफा बाजार के व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में और वृद्धि देखी जा सकती है। निवेशकों और आभूषण खरीदारों की नजरें अब बाजार के अगले रुझान पर टिकी हुई हैं।
[14/03, 12:03 pm] +91 82185 65001: *✅अलर्ट मोड पर तीतरो पुलिस,चप्पे चप्पे पर निगाह,सख्त हिदायत कानून का करे पालन*
⬆️⬆️⬆️⬆️
*✅(तीतरो सहारनपुर)*
पावन पर्व होली व जुमें की नमाज को लेकर तीतरो पुलिस के मुखिया इंस्पेक्टर संजीव शर्मा अपने स्टाफ के साथ अलर्ट मोड पर नजर आ रहे हैं।बता दे शासन प्रशासन के द्वारा सख्त दिशा निर्देशों के चलते कोतवाली प्रभारी संजीव शर्मा चौकी बहलोलपुर प्रभारी उपनिरीक्षक विकास तोमर अपने दल बल के साथ सुबह से ही थाना क्षेत्र में भ्रमण कर रहे है।
*इंस्पेक्टर संजीव शर्मा ने बताया कि कानून से छेड़छाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी*
[14/03, 12:15 pm] +91 81760 03200: ———————————
*SS Mrng. Bullet News-2*
*शुक्रवार, 14 मार्च, 25 (5311)*
———————–
*खास खबर👇*

 

A. *देशभर में होली का जश्न: अयोध्या में रामलला ने धनुष की जगह पकड़ी पिचकारी, यूपीः ‘पुष्पा’ बनकर पहुंचा युवक, काशी में विदेशियों ने किया जमकर डांस, मस्ती में दिखे साधु-संत; बॉर्डर पर BSF जवानों ने होली खेली; दिल्ली में रक्षा मंत्री ने बजाया ढोल।*
B. *बाजार में आयेंगे 100-200 के नये नोट, शक्तिकांत दास की जगह नये RBI गर्वनर संजय मल्होत्रा का होगा हस्ताक्षर।*
———————–

*प. बंगाल👇*

 

C. *एस्प्लानेड से जोका रूट में जुड़ रहे दो नये मेट्रो स्टेशन, जोका के बाद IIM जोका एवं एस्प्लानेड के बाद ईडेन गार्डेन होगा नाम।*
D. *होली पर कृष्णमय हुआ मायापुर का इस्कॉन मन्दिर; बेलूर मठ में भी पालित हो रहा होली उत्सव; प्रतिबंध हटने के बाद वीरभूम के सोनाबुझी में स्थानीय लोग तथा पर्यटक जमकर उड़ा रहे रंग।*
E. *बिधाननगर नगर पालिका की कुछ महिला स्वास्थ्य कर्मियों का निगम के चिकित्सक पर यौन उत्पीड़न का आरोप, मेयर कृष्णा चक्रवर्ती से शिकायत।*
F. *ओडिशा में कटक के बड़ धूलेश्वर में KP STF का छापा, लेद कारखाने की आड़ में चल रहे हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंड़ाफोड़, 4 गिरफ्तार।*
G. *दक्षिण 24 परगनाः FB दोस्ती पड़ी महंगी, अंतरंग पलों की फोटो वॉयरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग, शिक्षिका ने लगाई फांसी।*
H. *जलपाईगुड़ीः धूपगुड़ी में BSF कैम्पस परिसर में नाबालिका से ‘कुकर्म’, जवान का आरोपी नाबालिग पुत्र गिरफ्तार।*

 

———————–
*देश-विदेश👇*

 

I. *महाराष्ट्र के जलगांव में होली की सुबह रेल हादसा, ट्रक से टक्कर के बाद अमरावती एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग।*
J. *आगरा: पत्नी पीड़ित TCS मैनेजर सुसाइड केस में सास और साली गिरफ्तार, पत्नी निकिता अभी भी फरार।*
K. *चंडीगढ़ः होली पर लगाए नाके पर कार ने पुलिसकर्मियों को कुचला, कॉन्स्टेबल-होमगार्ड समेत 3 की मौत।*
L. *दिल्ली कैपिटल्स ने किया नए कप्तान का ऐलान, अक्षर पटेल को सौंपी कमान।*
M. *यूक्रेन ने रूस की तेल रिफाइनरी पर कर दिया हमला, लगी भीषण आग; वीडियो हुआ वॉयरल।*

 

———————–
*व्यापार-बाजार👇*

*LG इंडिया लाएगी ₹15,000 करोड़ का IPO,सेबी से मिला अप्रूवल; देश के टॉप-5 IPO में से होगा एक।*

 

———————–

*(सच्ची-अच्छी ताजा खबरें)*
[14/03, 12:17 pm] +91 82185 65001: *👉शिवहर थानांतर्गत रेजमा गांव से सीमा देवी पति-रंजय राम को 18 बोतल विदेशी शराब तथा पिपराही थानांतर्गत देकुली धरमपुर गांव के लक्ष्मण साह पे0 रामलाल साह के घर से पिपराही थाना के सहयोग से छापेमारी कर 03 बोतल विदेशी शराब एवं 06 कैन बियर बरामद किया गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।*
[14/03, 12:51 pm] +91 82185 65001: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है होली
[14/03, 12:54 pm] +91 82185 65001: *👉शिवहर-पिपराही थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता एवं आदित्य सौरभ ने थाना परिसर में एक दूसरे को रंग लगाकर होली की दी बधाई, बीपीआरओ अनिल कुमार बिओ अरविंद कुमार एमो माधव पाठक आदि मौजूद।*
[14/03, 12:56 pm] +91 82185 65001: *ब्रेकिंग न्यूज़*

*हरपुर*

*हरपुर थाना प्रभारी किशन कुमार को गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर छापामारी कर 61 बोतल कस्तूरी नेपाली शराब , 18.30 लीटर देशी शराब के साथ कारोबारी 1. श्रीकुमार पिता शिवमंगल पटेल 2. बशिष्ठ प्रसाद, पिता इनर महतो, साकिन चिकनी दोनों को गिरफ्तार कर अग्रिम करवाई की जा रहीं हैं।*
[14/03, 1:03 pm] +91 82185 65001: *हिसार एयरपोर्ट को उड़ान संचालन का लाइसेंस मिला*

👮‍♂️ *नन्ही कलम न्यूज़*✒️
हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) से उड़ान संचालन की मंजूरी मिल गई है। पहली उड़ान 6 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर अयोध्या के लिए रवाना होगी। प्रारंभ में, एलायंस एयर के सहयोग से दिल्ली, अयोध्या, जम्मू, जयपुर और अहमदाबाद के लिए साप्ताहिक उड़ानें शुरू की जाएंगी।

DGCA की टीम द्वारा निरीक्षण के बाद लाइसेंस जारी किया गया। इस एयरपोर्ट के संचालन से हरियाणा में हवाई सेवाओं का विस्तार होगा, जिससे क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
[14/03, 1:18 pm] +91 82185 65001: सहारनपुर डॉक्टर गौरव की तरफ से होली की हार्दिक शुभकामनाएं News 24 first Express

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.