नई दिल्ली14दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇🏻
*==============================*
*1* ‘एक देश-एक चुनाव’ बिल सोमवार को लोकसभा में होगा पेश, चर्चा के लिए JPC में भेजा जाएगा
*2* लोकसभा में संविधान पर चर्चा का दूसरा दिन, केंद्रीय मंत्री रिजिजू बोले- कांग्रेस चीन के डर से बॉर्डर पर सड़क नहीं बनाती थी
*3* ‘हमारे से देश की छवि खराब नहीं होनी चाहिए’, लोकसभा में विपक्ष पर भड़के किरेन रिजिजू
*4* लोकसभा में राहुल बोले– यूपी में संविधान नहीं मनु स्मृति लागू, अडाणी, अग्निवीर, पेपर लीक द्रोणाचार्य की तरह युवाओं का अंगूठा काट रहे
*5* 24 घंटे बीजेपी के लोग संविधान पर आक्रमण करते हैं’, लोकसभा में केंद्र पर बरसे राहुल गांधी, बोले- एकलव्य की तरह सरकार देश के युवाओं का अंगूठा काट रही
*6* राहुल गांधी ने सावरकर का नाम लेकर BJP पर कसा तंज,सावरकर ने अपने लेखों में साफ लिखा है, कि हमारे संविधान में कुछ भी भारतीय नहीं है, लड़ाई मनु स्मृति और संविधान के बीच की है,अब सवाल ये है कि आप सावरकर की बात मानते हैं या फिर संविधान को
*7* राहुल बोले- केंद्र ने युवाओं के अंगूठे काटे, अनुराग ठाकुर का पलटवार- कांग्रेस ने सिखों के गले काटे
*8* लालकृष्ण आडवाणी ICU में भर्ती, हालत स्थिर, 7 महीने में चौथी बार तबीयत बिगड़ी; मार्च 2024 में भारत रत्न से सम्मानित हुए
*9* शंभू बॉर्डर पर झड़प, पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे, वाटर कैनन का भी इस्तेमाल
*10* ‘शंभू बॉर्डर को PAK सीमा जैसा बना दिया’, किसानों पर आंसू गैस के गोले दागने पर भड़के बजरंग पुनिया
*11* अमित शाह नक्सली हिड़मा के गांव जा सकते हैं, देश के पहले गृहमंत्री होंगे, जो नक्सलगढ़ में रुकेंगे; अबूझमाड़ या पूवर्ती जाने की चर्चा
*12* महाराष्ट्र -क्या हो रही सुलह की तैयारी? सुनंदा पवार बोलीं- महाराष्ट्र के लोग चाहते हैं शरद-अजित साथ आएं
*13* कल होगा महाराष्ट्र की महायुति सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, करीब 30 मंत्री लेंगे नागपुर में शपथ
*14* संभल में मुस्लिम आबादी में 46 साल बाद खुला शिव मंदिर; 1978 में दंगे के बाद हिंदू परिवार ने छोड़ा था ये घर
*15* रिजर्व बैंक ने किसानों के लिए जमानत-मुक्त ऋण सीमा को 1.6 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया है। यह फैसला एक जनवरी, 2025 से लागू होगा। इस कदम का उद्देश्य खेती में बढ़ती इनपुट लागत के बीच छोटे और सीमांत किसानों को मदद पहुंचाना है
*16* MP-UP समेत 11 राज्यों में पारा 5° से नीचे, पंजाब के आदमपुर में तापमान माइनस 0.4° पहुंचा; रामलला को जयपुरी रजाई ओढ़ाई गई
*17* भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट-बारिश के कारण पहले दिन का खेल रद्द, आखिरी 2 सेशन में एक भी बॉल नहीं फेंकी गई; स्कोर 28/0
*18* शेयर बाजार में मालामाल वीकली, तीन आईपीओ में लगी 2.22 लाख करोड़ की बोली
*===============================*
[14/12, 4:47 pm] Anju Agarwal Knp: शाम 4.45 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-महाकुंभ को लेकर परिवहन विभाग ने कसी कमर, प्रयागराज में 350 शटल सेवा होगी संचालित-दयाशंकर, ‘शटल बसें नई बसें होगी,महाकुंभ का LOGO भी होगा, ‘मुख्य स्नान पर्वों पर शटल बसों में निशुल्क यात्रा होगी’ , 22 अफसरों की टीम, सुपरविजन के लिए लगी-दयाशंकर, सेवा प्रबंधक मुरादाबाद अनुराग यादव इंचार्ज बनाए गए, प्रयागराज रूट के 7 मार्गों पर QRT की तैनाती-दयाशंकर, मेले के प्रथम चरण के लिए 2000 परिवहन बसें-दयाशंकर, मौनी अमावस्या पर 7000 बसें तैनात की गई है-दयाशंकर, ‘मेले में 6800 साधारण,200 एसी बसें प्रयोग की जाएंगी’
➡लखनऊ-विधानसभा सत्र से पहले कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक ,डिप्टी CM केशव मौर्य की अध्यक्षता में हो रही बैठक, ACS गृह दीपक कुमार,गृह सचिव नचिकेता झा मौजूद , ADG LO अमिताभ यश,ADG क्राइम एसके भगत मौजूद, पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र सेंगर समेत कई अधिकारी मौजूद
➡लखनऊ-नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे का बयान, विधानसभा सत्र में सरकार पर हावी रहेगा विपक्ष-पांडेय , सत्र शुरू होने के पहले BJP पर भड़के माता प्रसाद पांडेय, सदन में कई मुद्दे सरकार के सामने रखूंगा- पांडेय, सत्र में बीजेपी को महंगाई,बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरेंगे, किसानों और संभल, बहराइच का मुद्दा उठाएंगे-पांडेय, सरकार किसी भी बात को सुनना नहीं चाहती है-पांडेय, वन नेशन वन इलेक्शन पर विरोध जारी रहेगा-पांडेय, ‘वन नेशन वन इलेक्शन पर कई बड़े सवाल खड़े होते हैं’
➡लखनऊ – अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी का राजेश्वर सिंह ने विरोध किया, अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पूरी तरह से अवैध थी-राजेश्वर सिंह , जिम्मेदारी हैदराबाद पुलिस और प्रशासन की है-राजेश्वर सिंह , जो पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहे-राजेश्वर सिंह , पुलिस और प्रशासन को घटना के बारे में पता था-राजेश्वर सिंह , वे आवश्यक सुरक्षा उपायों की व्यवस्था करने में विफल रहे-राजेश्वर, पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में दुखद भगदड़ पर गिरफ्तारी हुई थी, सरोजनी नगर से बीजेपी विधायक हैं राजेश्वर सिंह
➡लखनऊ-स्वास्थ निदेशक डॉ बीपी सिंह कल्याणी का बयान, महाकुंभ को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी-निदेशक, प्रयागराज,जिलों के अस्पतालों को अलर्ट रखा गया- निदेशक, कुंभ परिसर में एक सेंट्रल हॉस्पिटल बनाया गया है-निदेशक, कुंभ मेले में अतिरिक्त एंबुलेंस की व्यवस्था भी है- निदेशक, साथ ही एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है- निदेशक, ‘एम्स गोरखपुर समेत मेडिकल कॉलेज अलर्ट पर रखे गए’
➡लखनऊ – नोएडा की यमुना ऑथोरिटी में भारी घपलेबाजी, HC की लखनऊ बेंच ने सरकार को जमकर फटकारा, मामले में सोमवार को दोबारा सुनवाई होगी, आदेश का पालन न होने पर CBI जांच के आदेश हो सकते हैं, यमुना ऑथरिटी में बिल्डर्स के प्रोजेक्ट में घपलेबाजी हो रही है, प्रमुख सचिव अनिल कुमार सागर पर आरोप है , उन्होंने मनमर्जी के आधार बिल्डर्स के प्रोजेक्ट को रद्द किया , जिसमें सहूलियत दिखी उसको मंजूरी दी- प्रमुख सचिव, हाइकोर्ट ने यमुना ऑथरिटी की घोटालेबाजी पकड़ी, पर्सनल एफिडेविट के माध्यम से घोटालेबाजी पकड़ी , एक ही दिन में प्रमुख सचिव ने आदेश दिए थे , सिमिलर नेचर के तीन मामलों में आदेश दिये थे , किसी को रद्द किया तो किसी को मंजूरी दी , जस्टिस पंकज भाटिया ने यूपी सरकार के वकील से कहा , प्रमुख सचिव अनिल कुमार सागर पर सरकार कार्रवाई करे, अन्यथा सोमवार को CBI जांच के आदेश होंगे- पंकज भाटिया, यूपी के इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट विभाग में सुनवाई होती है, नोएडा की तीनों आथिरिटी की सुनवाई होती है, इसी सुनवाई में शासन स्तर पर बिल्डर्स के साथ डीलिंग होती है, हाइकोर्ट ने इस घपलेबाजी को फाइल्स में पकड़ लिया है, अब सोमवार को जस्टिस पंकज भाटिया की कोर्ट में सुनवाई होगी, सोमवार को इस लैंड स्कैंडल की दोबारा सुनवाई होगी, अनिल सागर प्रमुख सचिव के साथ यमुना ऑथरिटी के चेयरमैन भी हैं
➡कानपुर – वन नेशन वन इलेक्शन पर बोले शिवपाल यादव, यह भारतीय जनता पार्टी की चाल है- शिवपाल यादव, PDA गठबंधन 2027 में भी रहेगा- शिवपाल यादव, बीजेपी गठबंधन से घबरा चुकी है- शिवपाल यादव
➡संभल -लोगों ने मंदिर की चोटी पर लगाया झंडा, मंदिर खुलने से भक्तों में खुशी का माहौल, हनुमान जी की मूर्ति को किया जाएगा सही, सही कराने के लिए बुलाया जा रहा मूर्ति कार, मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स मौजूद
➡हरदोई – बिलग्राम कस्बे में बने नर्सिंग होम में महिला की मौत, महिला की मौत, अस्पताल संचालक समेत स्टाफ फरार, ऑपरेशन के बाद बिगड़ी महिला की हालत, हुई मौत , परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने का लगाया आरोप , बिना ऑपरेशन के संसाधनों के चल रहा निजी अस्पताल , अनट्रेंड स्टाफ के द्वारा किया जा रहा मरीजों का इलाज , गंभीर हालत होने पर बाहर से बुलाए जाते हैं डॉक्टर , इंजेक्शन लगने के बाद से महिला की बिगड़ी थी हालत , हरदोई के बिलग्राम कस्बे में बना है स्टार हॉस्पिटल
संभल अपडेट – संभल में 46 साल के बाद खोला गया मंदिर, भगवान शिव जी का शिवलिंग,हनुमान की मूर्ति मौजूद, 46 साल पुराने मंदिर को छुपाने की कोशिश की गई थी, नया निर्माण करके मंदिर को छुपाने की कोशिश की गई थी, साइड में नया निर्माण कर मंदिर बंद करने की कोशिश की थी, बिजली चेकिंग के दौरान जिला प्रशासन की मंदिर पर पड़ी नजर, बंद पड़े मंदिर को साजिश के तहत नया निर्माण कर छुपाने की कोशिश, कुछ लोगों ने हनुमान जी पर लड्डू का भोग लगाकर पूजा अर्चना की
➡संभल अपडेट – संभल में 46 साल के बाद खोला गया मंदिर, भगवान शिव जी का शिवलिंग,हनुमान की मूर्ति मौजूद, मंदिर के चारों तरफ कराई जा रही साफ-सफाई, नगर पालिका द्वारा कराई जा रही साफ-सफाई, नगर पालिका कर्मचारी छत की भी सफाई कर रहे, मंदिर के अंदर कुछ भक्तों ने धन राशि दान की, मौके पर पुलिस फ़ोर्स मौजूद,संभल नगर का मामला
➡बदायूं – अमरोहा में बंधक बनाकर युवक से मजदूरी कराने का आरोप, बदायूं से चंडीगढ़ मजदूरी करने गए युवक को बंधक बनाया, अमरोहा के बिचपुरी गांव ले जाकर मजदूरी कराने का आरोप, पुलिस ने मामले में 9 सितंबर को गुमशुदगी दर्ज की थी, मजदूरी कर रहे युवक को अमरोहा से घर वापस लेकर लौटे परिजन, उघैती क्षेत्र से मजदूरी करने गया युवक 3 महीने बाद घर वापस पहुंचा
➡आगरा – मनचले की वजह से नाबालिग छात्रा घर में कैद,स्कूल आते-जाते समय अश्लील टिप्पणी का आरोप, रास्ता रोक मनचला पूछता है नाम, मोबाइल नंबर- छात्रा , दोस्ती ना करने पर करता है छेड़छाड़- नाबालिग छात्रा , परिजनों से शिकायत पर तेजाब से चेहरा बिगाड़ने की धमकी, नाबालिग छात्रा ने डर के कारण घर से निकलना किया बंद , IGRS पोर्टल और डाक के जरिए सीपी से की गई शिकायत, पुलिस कमिश्नर से पीड़ित छात्रा को न्याय की उम्मीद, आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र का मामला
➡दिल्ली – एक राष्ट्र-एक चुनाव पर बोले अखिलेश यादव, अगर इतनी ही जल्दी है तो सरकार भंग कर दें-अखिलेश, ‘प्रधानमंत्री आज सदन में आ रहे हैं, सरकार भंग कर दें’ , सरकार भंग कर दें पूरे देश का चुनाव हो जाए-अखिलेश, ‘राष्ट्र-एक चुनाव के लिए जल्दी है तो सरकार भंग कर दें’’, ‘इतनी ही जल्दी है तो इससे अच्छा और क्या समय मिलेगा’, ‘जब हम संविधान पर चर्चा कर रहे हैं सरकार भंग कर दें’, ‘पूरे देश की सरकारें आज ही भंग कर दें और चुनाव करा दें’
➡दिल्ली – लोकसभा में संविधान पर चर्चा का आज दूसरा दिन, लोकसभा में आज शाम पीएम मोदी का संबोधन, संविधान पर चर्चा का जवाब देंगे पीएम मोदी , शाम में पीएम मोदी लोकसभा में चर्चा पर जवाब देंगे, 5.45 बजे सदन में बोलेंगे प्रधानमंत्री मोदी , राहुल गांधी भी आज सदन में अपनी बात रख सकते हैं, भारत के संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा, 75वीं वर्षगांठ पर आज लोकसभा में चर्चा होगी, 16-17 दिसंबर को राज्यसभा में बहस होगी
➡दिल्ली – लोकसभा में बोले संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क, हमारे साथ ज्यादती की जा रही- जियाउर्रहमान बर्क, संभल के गुनहगारों को सजा मिले- जियाउर्रहमान बर्क, मैं वहां मौजूद नहीं था, फिर भी मुझ पर मुकदमा- बर्क, मुझे मुकदमों का डर नहीं है- सांसद जियाउर्रहमान बर्क
➡दिल्ली – लोकसभा नेता विपक्ष राहुल गांधी का संसद में संबोधन, संविधान में हमारी संस्कृति के विचार-राहुल गांधी , संविधान में बाबा साहेब के आदर्श दिखते हैं-राहुल , संविधान में हमारी विरासत की झलक है-राहुल , राहुल गांधी ने अपने भाषण में सावरकर पर दागे सवाल, सावरकर ने कहा कि मनु स्मृति कानून है-राहुल, हमारा संविधान एक जीवन दर्शन है-राहुल गांधी , हमारा संविधान नए भारत का दस्तावेज है-राहुल, संविधान में प्रचीन विरासत का समावेश-राहुल, भारत में दो विचारों की लड़ाई चल रही है-राहुल, देश का अंगूठा काटने की कोशिश हो रही-राहुल, BJP देश का हुनर,ताकत छीनना चाहती है-राहुल, आज आपने किसानों पर लाठी चलवाई- राहुल, ‘हम कहते है डरो मत,आप कहते है अंगूठा काट देंगे’, भारत में दो विचारों की लड़ाई हो रही है-राहुल, देश को हुनरविहीन करने की कोशिश हो रही-राहुल, राहुल गांधी ने हाथरस घटना का जिक्र किया, हाथरस के आरोपी बाहर घूम रहे हैं- राहुल गांधी, ‘पीड़ित परिवार के लोग घर से नहीं निकल पाते है’, हाथरस में पीड़ित परिवार पर जुल्म हो रहा-राहुल, परिवार ने अपना दर्द हमसे बयां किया है-राहुल, पीड़ित परिवार को सरकारी मदद नहीं मिली-राहुल, संभल में 5 लोगों की गोली मारकर हत्या हुई-राहुल, बीजेपी के लोग 2 धर्मों को लड़ाते है-राहुल गांधी, हमारा अगला कदम जातीय जनगणना होगा-राहुल, जातीय जनगणना हम करा कर दिखाएंगे-राहुल
➡दिल्ली – लोकसभा में राहुल गांधी को अनुराग ठाकुर का जवाब, राहुल ने संविधान के पन्ने भी नहीं खोले होंगे- ठाकुर, राहुल सिर्फ संविधान की कॉपी लेकर चलते है-ठाकुर, राहुल गांधी को संविधान को पढ़ना चाहिए- ठाकुर, ‘राहुल गांधी को नहीं पता संविधान में कितने पन्ने है’, संविधान की ताकत इमरजेंसी में खत्म हुई- ठाकुर, राहुल गांधी को संविधान के बारे में नहीं पता-ठाकुर
➡ब्रिस्बेन – इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच, तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ा, आखिरी दो सेशन में एक भी बॉल नहीं डाली जा सकी, टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी, ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 28 रन बनाए , पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हो पाया
➡मुंबई – मुंबई में राज कपूर का जन्म शताब्दी समारोह, कपूर खानदान ने की शताब्दी समारोह की मेजबानी, रणधीर कपूर, करिश्मा कपूर, रणबीर कपूर हुए शामिल, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, अन्य सदस्य पहुंचे, समारोह में पहुंचे बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार, रेखा, जितेंद्र, आमिर खान, ऋतिक रोशन ने की शिरकत, आज PM मोदी ने भी राज कपूर को X पर श्रद्धांजलि दी, समारोह के तहत ‘शोमैन’ की 10 फिल्मों की स्क्रीनिंग, 40 शहरों के 135 सिनेमाघरों में फिल्मों की हुई स्क्रीनिंग
—————————————————————————
More Stories
प्रयागराज31जुलाई25*स्कूल बंदी के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा
कानपुर नगर31जुलाई25*मालेगाँव बम धमाके के साध्वी प्रज्ञा भारती व रिटायर्ड सेना के आरोपित बरी किए गए।
कानपुर नगर31जुलाई25*शूटिंग में अभिषेक सिंह यादव ने कांस्य पदक जीतकर कानपुर का बढ़ाया मान*