नई दिल्ली11अप्रैल25**2024 के लोकसभा चुनाव में हमने देश के युवाओं से ‘पहली नौकरी पक्की’ देने का वादा करते हुए
‘1 लाख रुपए वार्षिक अप्रेंटिसशिप’ की गारंटी दी थी।
युवाओं के बेहतर भविष्य और बेरोजगारी से राहत दिलाने के लिए यह एक क्रांतिकारी योजना थी।
शायद मोदी सरकार को भी इसका अंदाज़ा था, इसलिए उसने हमारे घोषणा पत्र से नकल करते हुए ‘Employment Linked Incentive’ स्कीम की घोषणा की।
लेकिन दुर्भाग्य देखिए, इस स्कीम से एक भी युवा को लाभ नहीं मिला, क्योंकि ₹10,000 करोड़ की राशि आवंटित करने के बावजूद बिना उपयोग के वापस कर दी गई।
इससे एक बार फिर साफ होता है कि मोदी सरकार के लिए युवाओं का भविष्य कोई मायने नहीं रखता।
जब देश में बेरोजगारी चरम पर है और युवा हताश हैं, तब भी सरकार की यह लापरवाही सिर्फ चौंकाने वाली ही नहीं, शर्मनाक भी है।
राहुल गांधी
More Stories
मेरठ08जुलाई25* पूर्व बीजेपी विधायक की बेटी पर CBI केस का मामला.
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर सुबह 09:00 बजे की राज्य, देश, विदेश की ख़बरें
मथुरा 7 जुलाई 25 को 6:30 बजे मथुरा के राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट