नई दिल्ली09जनवरी*PM मोदी अगले सप्ताह वाराणसी में दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज को हरी झंडीे दिखाएंगे
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 13 जनवरी को दुनिया के सबसे लंबी नदी क्रूज का शुभारंभ करेंगे. केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल का मानना है कि यह भारत के लिए नदी क्रूज पर्यटन के एक नए युग की शुरुआत करेगा. यह लग्जरी क्रूज भारत और बांग्लादेश के पांच राज्यों में 27 नदी प्रणाली में 3,200 KM से अधिक की दूरी तय करेगा. सोनोवाल ने कहा कि इस सेवा के लॉन्च के साथ हम नदी परिभ्रमण की विशाल अप्रयुक्त क्षमता का उपयोग करने के लिए तैयार हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, हम अपनी समृद्ध नदी प्रणाली के जरिये प्रदान की जाने वाली अपार संपत्ति को हासिल करने की दिशा में बढ़ रहे हैं. ✍🏻 इमरान अली न्यूज़ यूपी आज तक

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*