July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली*08मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें*

नई दिल्ली*08मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें*

नई दिल्ली*08मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें*

➡लखनऊ – सीएम योगी से मिला भाकियू अराजनैतिक का डेलीगेशन, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह के नेतृत्व में हुई मुलाकात, प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह समेत 7 लोगों ने मुलाकात की, किसानों की समस्या,गन्ना बकाया भुगतान पर चर्चा हुई, ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों,बिजली को लेकर बातचीत हुई, CM योगी ने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया, सरकार के अधिकारियों की जल्द बड़ी बैठक होगी-हरिनाम

➡लखनऊ- अवैध निर्माण की शिकायत पर जेई पर कार्रवाई, बिल्डर पर एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश , मण्डलायुक्त रोशन जैकब ने शिकायत पर एक्शन लिया, जनसुनवाई में प्राप्त हुए प्रार्थना पत्र का लिया संज्ञान , जन सुनवाई में 37 प्रकरणों में 9 का मौके पर निस्तारण, शेष प्रकरणों के निस्तारण के लिए समय-सीमा निर्धारित.

➡मैनपुरी – सपा सांसद डिंपल यादव का बड़ा बयान, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बोलीं डिंपल यादव, पूरा देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है- डिंपल, ‘विपक्षियों पार्टियों का सरकार,सेना का पूरा समर्थन है’

➡रायबरेली – कुछ ही माह पूर्व बनी सड़क अचानक धंसी, सड़क धसने से हुआ बड़ा सा गड्ढा, सड़क के बीचों बीच गड्ढा होने से यातायात बाधित, स्थानीय लोगों ने सड़क की गुणवत्ता पर उठाए सवाल, मानक विहीन तरीके से बनाई गई सड़क- स्थानीय, सीवर लाइन डालने के बाद सड़क का हुआ था निर्माण, ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्य में की गई धांधली-स्थानीय, शहर के मनिका सिनेमा रोड का है मामला

➡बहराइच – बहराइच पहुंचे DIG फायर सूर्य कान्त त्रिपाठी, DIG फायर सूर्य कान्त त्रिपाठी ने व्यवसायों का लिया जायजा, DIG फायर द्वारा फायर स्टेशन का किया गया निरीक्षण, कर्मचारियों व अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, जनपद की दो फैक्ट्री में लगी आग को लेकर शासन गंभीर, फैक्ट्री में आग लगने से 5 मजदूरों की हुई थी मौत, 44 लोगों को दिया गया है नोटिस- DIG फायर, व्यवस्था सुनिश्चित कर 24 लोग कर चुके हैं जवाब दाखिल, 20 लोगों का अभी तक जवाब देना अभी बाकी-DIG फायर

➡बहराइच – शातिर बाइक चोर गैंग का खुलासा, पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के पास से चोरी की 4 बाइक बरामद, शहर के झींगाहाघाट से हुई तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले है तीनों अभियुक्त, बहराइच कोतवाली नगर इलाके के झींगाहाघाट का मामला

➡श्रावस्ती- अवैध मदरसों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 1 अवैध मदरसे पर चला बुलडोज़र, ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, 2 मदरसों को चिन्हित कर किया गया सील, सरकारी जमीन पर बने मदरसे को गिराया गया, नूरिया कमरुल उलुम मदरसे को गिराया गया, जमुनहा तहसील के ग्राम भगवानपुर भैसाही में कार्रवाई, निजी भूमि पर संचालित 2 बिना मान्यता प्राप्त मदरसों पर कार्रवाई

➡मेरठ – शादाब हत्याकांड का सनसनीख़ेज़ खुलासा , भाभी के प्रेमी ने की थी देवर की गोली मारकर हत्या, शादीशुदा प्रेमिका की मौत का जिम्मेदार देवर को समझता था आरोपी , प्रेमिका की मौत का बदला लेने के लिए प्रेमी ने देवर की हत्या की, देवर शादाब के सिर में गोली मारकर की गई थी हत्या, सिर में गोली मारकर हत्या का बनाया था आरोपियों ने वीडियो, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी महिला शहनुमा की मौत, पति और उसके परिजनों पर था हत्या का आरोप, पति ने पत्नी को मृतक देवर के साथ पकड़ा था आपत्तिजनक स्थिति में, महिला का आरोपी सोनू और मृतक देवर से था प्रेम-प्रसंग, प्रेमी सोनू मुठभेड़ के बाद अरेस्ट दूसरा आरोपी बिलाल फरार, शराब पार्टी के दौरान सोनू ने गोली मारी बिलाल ने बनाई थी वीडियो, एसपी सिटी और सीओ ने प्रेसवार्ता कर किया हत्यकांड का खुलासा, लोहियानगर थाना क्षेत्र के नरहाडा के जंगल मे मिला था शव

➡अयोध्या- 5 साल के मासूम के साथ हैवानियत का मामला, अपराध के मामले में दोषी के खिलाफ आरोप तय, न्यायालय ने दोषी मानते हुए फैसला किया सुरक्षित, मासूम के साथ हैवानियत के मामले में कल फैसला, तत्कालीन कोतवाली प्रभारी की तरफ से की गई थी विवेचना, कल सुनाई जाएगी आरोपी राजन माझी को सजा, साल 2022 में 5 साल की मासूम के साथ हुई थी हैवानियत

➡फतेहपुर – हथगांव कस्बे में मदरसे पर चला बुलडोजर, हसरत मोहानी मुस्लिम विद्यालय पर कार्रवाई, तालाब की जमीन पर मदरसे का बना था कुछ हिस्सा, तालाब के नंबर पर बने चार मकान और गिराए गए, देवदास तालाब तेहीपारा में बनाए गए थे अवैध मकान, एसडीएम खागा, ईओ हथगांव समेत पुलिस बल मौजूद, हथगांव थाना क्षेत्र के हथगांव कस्बे में हुई कार्रवाई

➡मुरादाबाद- उद्योगपति की मां की दिनदहाड़े हत्या से हड़कंप, उद्योगपति की मां की सिर कुचलकर हत्या की गई, हाई सोसायटी परंपरा में दिनदहाड़े हुई हत्या, दारा कैमिकल के स्वामी दयाशंकर की मां की हत्या, घर के नौकर सचिन पर हत्या करने का शक, सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना.

➡मेरठ- बीजेपी नेता के होटल पर जुआ घर पकड़े जाने का मामला, अंकित मोतला के होटल पर जुआ खेलते जुआरी पकड़े गये थे, DIG कलानिधि नैथानी ने मांगा सीओ दौराला से स्पष्टीकरण, सट्टा खिलाने वाले अंकित पर कार्रवाई नहीं होने से DIG नाराज़, संतोषजनक पर्याप्त कार्रवाई नहीं होने पर मांगा स्पस्टीकरण, मोतला पर 6 केस दर्ज, हिस्ट्रीशीटर नहीं खोलने पर जवाब तलब, अंकित मोतला को ACJM कोर्ट से मिल चुकी है जमानत, मोतला के होटल से 17 लाख कैश के साथ 32 जुआरी पकड़े गये थे, छापेमारी के बाद थानेदार उत्तम सिंह राठौर हुए थे सस्पेंड, सीओ दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल से मांगा गया स्पस्टीकरण, क्षेत्र में शराब,जुआ सट्टा होने पर सीओ की होगी जवाब देही-DIG, दौराला थाना क्षेत्र के राजरानी होटल में पकड़ा गया था बड़ा जुआ

➡कौशाम्बी- जिला उद्योग केंद्र कर्मचारी पर लाखों के गबन का आरोप, फर्जी फर्म के जरिए लोन का पैसा गबन करने का आरोप, पीड़ित ने जिला उद्योग केंद्र से 10 लाख का लोन कराया था , लोन के बाद पीड़ित को 3 लाख 60 हजार रुपए दिए गए, 5 लाख 40 हजार रुपए डमी फर्म मे डाल कर हड़पने का आरोप, संदीप की बहन टेवा बड़ौदा ग्रामीण बैंक की मैनेजर है , कर्मचारी संदीप कुमार,उसकी बहन पर मिलीभगत कर गबन का आरोप, शिकायत करने पर पीड़ित को फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी, पीड़ित पुष्पेंद्र पाण्डेय ने डीएम से मामले की शिकायत की.

➡बस्ती- बस्ती में नेपाली युवक की दर्दनाक मौत, महादेवा घाट में नहाने गया था नेपाली युवक, साथियों के साथ नहाते समय आचनक फिसला पैर, नदी की गहराई में जाने के दौरान युवक की मौत, गोताखोरों की मदद से शव को किया गया बरामद, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के महादेवा घाट का पूरा मामला

➡दिल्ली – चुनाव आयोग से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मिले, अरुण सिंह,भूपेंद्र यादव,ओम पाठक ने मुलाकात की, करीब 3.30 बजे बीजेपी नेता आयोग के ऑफिस पहुंचे , इससे पहले BSP अध्यक्ष मायावती से की थी मुलाकात

➡दिल्ली- जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ इनहाउस जांच का मामला, CJI संजीव खन्ना ने जांच समिति की रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंपी, जांच समिति की पूरी रिपोर्ट को राष्ट्रपति को सौंप दी गई, जस्टिस वर्मा का व्यक्तिगत जवाब राष्ट्रपति को भेजा गया, आने वाले दिनों में बड़ा संवैधानिक फैसला आ सकता है, रिपोर्ट के आधार पर राष्ट्रपति आगे का निर्णय ले सकती हैं.

➡दिल्ली- भारत का राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में बड़ा फैसला , भारत में पाकिस्तानी कंटेंट पर लगा ताला , सभी प्लेटफॉर्म्स को पाकिस्तानी कंटेंट हटाने का निर्देश, मीडिया प्लेटफॉर्म्स को तत्काल हटाने के निर्देश, पाकिस्तान में निर्मित वेब सीरीज़,फिल्मों पर बैन, गाने, पॉडकास्ट और अन्य कंटेंट पर तत्काल रोक लगी, सब्सक्रिप्शन और फ्री दोनों मॉडल पर आदेश लागू

➡इस्लामाबाद – रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की संसद में हुई फजीहत, विपक्षी सांसद ने ऐसा रेला की उसको मुंह छिपाना पड़ा, कल अमेरिकी चैनल ने पाक के मंत्री को बेइज्जत किया था, पाक रक्षामंत्री को उसके झूठे दावे पर होना पड़ा था बेइज्जत

➡पाकिस्तान – पाकिस्तान की संसद में रोना-धोना शुरू, पाकिस्तानी सांसद ताहिर इकबाल रोने लगा, ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर रोने लगा सांसद, संसद में फूट-फूटकर रोने लगा सांसद ताहिर

➡दिल्ली – भारत ने बगलियार और सलाल बांध के गेट खोले, पाक को जानकारी दिए बिना दोनों गेट खोले, बगलियार और सलाल बांध के गेट खोले गए, पाकिस्तान में बाढ़ के हालात बन सकते हैं

➡दिल्ली – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का संबोधन, सेना ने शौर्य,पराक्रम दिखाया – राजनाथ सिंह, आतंकी ठिकानों को तबाह किया – राजनाथ सिंह, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता सराहनीय- राजनाथ, कोई भी निर्दोष नहीं मारा गया – राजनाथ सिंह, हमने बहुत सारे आतंकवादी मारे हैं- राजनाथ सिंह, पूरी दुनिया ने भारत का शौर्य देखा- राजनाथ सिंह

➡दिल्ली – अदाणी ग्रुप ने ड्रैगनपास के साथ अहम साझेदारी की, देशभर के अदाणी प्रबंधित एयरपोर्ट्स पर मिलेंगी सुविधाएं, यात्रियों को ड्रैगनपास से प्रीमियम-पर्सनलाइज्ड लाउंज अनुभव, अदाणी डिजिटल लैब्स ने ड्रैगनपास से साझेदारी की है, हवाई सफर को आरामदायक और पर्सनलाइज्ड बनाया, यात्रियों को स्मूद, कैशलेस और डिजिटल-फर्स्ट अनुभव मिलेगा, यात्रियों को मिलेगा देशभर में एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस

➡दिल्ली- ऑपरेशन सिंदूर पर MEA की प्रेस कॉन्फ्रेंस, हमने सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया- MEA, हमने पाकिस्तान को पहले ही चेतावनी दी थी- MEA, पाक ने कई शहरों पर हमले की कोशिश की-MEA हमने पाकिस्तानी हमलों को नाकाम किया-MEA, ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश हुई- MEA, डिफेंस सिस्टम पर हमले नाकाम किए- MEA , पाक के रडार सिस्टम को हमने निशाना बनाया- MEA , एलओसी पर पाक ने गोलीबारी बढ़ाई- MEA, लाहौर का डिफेंस सिस्टम भारत ने तबाह किया- MEA, पहलगाम हमले का जवाब भारत ने दिया- MEA, हमने केवल आतंकी अड्डों को निशाना बनाया- MEA, हम तनाव नहीं बढ़ाना चाहते- MEA, पहलगाम हमले की TRF ने जिम्मेदारी ली थी- MEA, पाकिस्तान ने TRF का बचाव किया- MEA, दुनिया के कई हमलों के तार पाकिस्तान से जुड़े-MEA, TRF लश्कर से जुड़ा एक आतंकी संगठन है- MEA, पाकिस्तान के हर हमले का जवाब देगा भारत-MEA, पाकिस्तान सिर्फ प्रोपेगेंडा फैला रहा है- MEA, हर धर्म के लोगों ने पाकिस्तान की निंदा की-MEA, आतंकियों को बचाता है पाकिस्तान- MEA, हर हिमाकत का पाकिस्तान खुद जिम्मेदार होगा-MEA .
——————————————————-

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.