July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*सोमवार – 07- जुलाई -2025*

👇
*==============================*

*1* पीएम मोदी BRICS में बोले- दुनिया को नई व्यवस्था की जरूरत, ग्लोबल साउथ देशों के बिना वैश्विक संस्थाएं बिना नेटवर्क वाले मोबाइल की तरह

*2* 17वें BRICS शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 20वीं सदी में बने वैश्विक संगठन आज की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम नहीं हैं। दुनिया भर में चल रहे युद्ध हों, महामारी हो, आर्थिक संकट हो या साइबर दुनिया में नई चुनौतियां, इन संगठनों के पास कोई समाधान नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज दुनिया को एक नई, बहुध्रुवीय और समावेशी विश्व व्यवस्था की जरूरत है।

*3* पीएम मोदी ने कहा कि ग्लोबल साउथ को जो कुछ भी मिला है, वह सिर्फ “टोकन जेस्चर” है। मतलब है कि उन्हें सिर्फ दिखावे के लिए कुछ चीजें दी गई हैं, वास्तव में उनकी मदद नहीं की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्लोबल साउथ ‘डबल स्टैंडर्ड’ का शिकार रहा है। मतलब, उनके साथ अलग-अलग नियमों के हिसाब से व्यवहार किया गया है।

*4* पाकिस्तान की फजीहत! BRICS ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, PM मोदी ने भी PAK को लताड़ा

*5* नड्डा बोले- अगला लक्ष्य केरल, तमिलनाडु और बंगाल; ओडिशा में आठ जुलाई को हो सकता भाजपा अध्यक्ष का चुनाव

*6* कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उसने विश्व बैंक की रिपोर्ट को तोड़-मरोड़कर पेश किया है, जबकि भारत में गरीबी और असमानता अभी भी गंभीर चिंता का विषय हैं और 28.1 फीसदी लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं

*7* एक साथ चुनाव कराना संविधान सम्मत’, पूर्व मुख्य न्यायाधीशों ने EC को अत्यधिक शक्ति देने पर जताई चिंता

*8* बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची आरजेडी, चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती

*9* अफवाहों पर न दें ध्यान! चुनाव आयोग बोला- बिहार में वोटर लिस्ट अपडेशन की प्रक्रिया में नहीं किया कोई बदलाव

*10* उद्धव गुट बोला- हम हिंदी विरोधी नहीं, इस भाषा के थोपे जाने के खिलाफ; स्टालिन ने कहा था- महाराष्ट्र पहुंची तमिलनाडु की हिंदी विरोधी लड़ाई

*11* एस्ट्रोनॉट शुभांशु ने ISS की स्पेशल विंडो से पृथ्वी देखी, 7 खिड़कियों वाले कपोला से धरती की तस्वीरें खीचीं; इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में 9 दिन पूरे

*12* तेलंगाना फैक्ट्री धमाका-मरने वालों का आंकड़ा 42 हुआ, 8 लापता, घटनास्थल से हड्डियां, शरीर के जले अंग मिले; 6 दिन बाद भी सर्च ऑपरेशन जारी

*13* चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ मंदिर में भक्तों की आस्था का एक और अनोखा नजारा देखने को मिला,डूगंला के एक व्यवसायी मांगीलाल जारोली और उनके परिवार ने अपनी मनोकामना पूरी होने पर भगवान सांवलिया सेठ को 10 किलो चांदी से बना पेट्रोल पंप भेंट किया,यह अनुठा चढ़ावा काफी चर्चा में है, सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी वायरल हो रही है

*14* बर्मिंघम में इंडिया की 58 साल में पहली जीत, दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से हराया; आकाशदीप 10 विकेट, गिल 430 रन

*15* हिमाचल में 17 दिन में 19 बार बादल फटा, गुजरात के नवसारी में पूर्णा नदी उफान पर; MP के शहडोल में 3 हजार घरों में पानी भरा
*================================*

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.