*नई दिल्ली सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*19- सितंबर – शुक्रवार*
👇
*===============================*
*1* CDS बोले- ऑपरेशन सिंदूर में हमने पाकिस्तान को हराया, फौज वह जगह, जहां भाई-भतीजावाद नहीं, आर्म्ड फोर्सेस देश सेवा और दुनिया देखने का अच्छा मौका
*2* राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग घिरा हुआ है। सरकारी अफसर भी कह रहे हैं कि राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को मिली सांविधानिक शक्ति के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उच्चतम न्यायालय में यह मामला अभी चल रहा है और लग रहा है कि चुनाव आयोग पर लग रहा यह दाग आसानी से नहीं छूटेगा।
*3* CJI की सफाई- सभी धर्मों का सम्मान करता हूं, खजुराहो की खंडित मूर्ति बदलने की याचिका पर कहा था- भगवान से खुद करने को कहो
*4* दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस स्टेशन की टीम ने भारत से भागे ललित मोदी के भाई समीर मोदी को अपहरण और दुष्कम के आरोप में गिरफ्तार किया है। समीर मोदी एक बड़े उद्योगपति हैं
*5* राहुल गांधी की गुजरात यात्रा हुई रद्द, दिल्ली में खराब मौसम के कारण फ्लाइट कैंसिल, अब आज जूनागढ़ जाएंगे
*6* कर्तव्य पथ पर आज बनेगा कीर्तिमान, 10 KM लंबी बनेगी लाइव पेटिंग; 35 हजार से अधिक कलाकर लेंगे हिस्सा
*7* मेरे भारत से घनिष्ठ संबंध, PM मोदी के साथ भी अच्छे रिश्ते’; लंदन दौरे पर ट्रंप ने मानी अहमियत
*8* दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस स्टेशन की टीम ने भारत से भागे ललित मोदी के भाई समीर मोदी को अपहरण और दुष्कम के आरोप में गिरफ्तार किया है। समीर मोदी एक बड़े उद्योगपति हैं
*9* मेरे पास कोई नैतिक अधिकार नहीं कि इस पर टिप्पणी करूं,’ 75 साल की उम्र वाले सवाल पर बोले शरद पवार
*10* पवार ने अपनी उम्र का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने खुद 85 साल की उम्र में भी काम करना नहीं छोड़ा है। उनका कहना था कि जब वे खुद इस उम्र में सक्रिय हैं तो दूसरों को लेकर कोई टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। पवार का यह बयान सीधे तौर पर उस चर्चा से जुड़ा है जिसमें यह सवाल उठ रहा है कि क्या प्रधानमंत्री मोदी भी भाजपा की पुरानी परंपरा के हिसाब से 75 की उम्र के बाद सक्रिय राजनीति छोड़ेंगे।
*11* हिंडनबर्ग केस- अडाणी को SEBI की क्लीनचिट, अडाणी ग्रुप पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप थे, मार्केट वैल्यू ₹1 लाख करोड़ कम हो गई थी, हिंडनबर्ग मामले में सेबी के अंतिम आदेश पर गौतम अडानी बोले – ‘सत्यमेव जयते! जय हिंद!’
*12* अमेरिकी टैरिफ मसला दो महीने में सुलझ सकता है, मुख्य आर्थिक सलाहकार बोले- 30 नवंबर के बाद टोटल टैरिफ 10-15% रह जाएगा
*13* अमेरिका ने भारतीय कंपनियों के अधिकारियों के वीजा रद्द किए, परिजनों पर भी एक्शन; फेंटेनाइल ड्रग की तस्करी में शामिल होने का आरोप
*14* भारत और चीन को धमकाया तो अमेरिका की खैर नहीं; रूस के विदेश मंत्री ने डोनाल्ड ट्रंप को चेताया
*15* वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप- 40cm से मेडल चूके सचिन यादव, 86.27 मीटर के साथ चौथे नंबर पर, नीरज चोपड़ा आठवें स्थान से बाहर; त्रिनिनाद-टोबैगो को गोल्ड
*16* एशिया कप सुपर-4 की चारों टीमें फाइनल, अफगानिस्तान बाहर, श्रीलंका-बांग्लादेश क्वालिफाई; पाकिस्तान के बाद BAN से भिड़ेगी टीम इंडिया
*=============================*
More Stories
लखीमपुर खीरी28सितम्बर25*एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने नौरंगाबाद वृद्धा आश्रम का औचक निरीक्षण किया
बाँदा28सितम्बर25*अलोना पंप कैनाल परियोजना के पुनरुद्धार का मंत्री ने किया लोकार्पण, किसानों को किया समर्पित
अनूपपुर28सितम्बर25*पत्रकारों के आग्रह पर सांसद द्वारा किए गए फोन का रेलवे बोर्ड ने लिया संज्ञान।