January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 11 बजे की बड़ी खबरें...................*

नई दिल्ली 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 11 बजे की बड़ी खबरें……………….*

नई दिल्ली 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 11 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- KGMU में धर्मांतरण का मामला, मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई, KGMU वीसी ने सीएम से मुलाकात की, सीएम से मुलाकात के बाद आदेश जारी, धर्मांतरण के नेटवर्क का होगा राजफाश, रमीज मलिक के नेटवर्क का होगा खुलासा

➡कानपुर- सचेंडी रेप पीड़िता के भाई को धमकी, फरार दारोगा अमित मौर्या की तरफ से धमकी, व्हॉट्सऐप पर मिला धमकी भरा मैसेज, दारोगा जी की नौकरी से मत खेलो- मैसेज, नौकरी से मत खेलो रोना पड़ेगा- मैसेज, पीड़िता के भाई ने पुलिस से की शिकायत, 8 दिन बाद भी इनामी दारोगा की अरेस्टिंग नहीं, फरारी काट रहा दारोगा धमकी दिला रहा

➡गोरखपुर- गोरखपुर महोत्सव में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग, मंच पर रवि किशन की गर्मजोशी से झूमे लोग, चंपा देवी पार्क में आयोजित गोरखपुर महोत्सव, पवन सिंह ने भी लोगों का मनोरंजन किया, रवि किशन, पवन सिंह साथ मंच पर नजर आए

➡रायबरेली- जिले में ठिकाने लगाई गई ठगी की रकम, महाराष्ट्र से आई थी साइबर ठगी की रकम, साढ़े चार साल में भेजे गए 55 करोड़ रुपये, कारोबारी शादाब का कई राज्यों में नेटवर्क, रायबरेली का रहने वाला है सरगना शादाब, जिले में बैंक खातों में भेजे करोड़ों रुपये, मिर्च कारोबारी की तलाश में जुटी पुलिस, दुकान आने वाले लोगों को देता था लालच, गरीब लोगों के नाम फर्म रजिस्टर कराता था, बैंक खाते खुलवाकर खुद करता था इस्तेमाल, बैंक कर्मियों के भी शामिल होने की आशंका, रायबरेली के साइबर थाने से 2 लोग अरेस्ट

➡गोंडा- 7 मुकदमों में वांछित बदमाश से मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में बदमाश दौलत खान घायल, बदमाश दौलत के पैर में लगी पुलिस की गोली, बदमाश दौलत खान पर 25000 का था इनाम, नगर पुलिस, एसओजी ने की संयुक्त कार्रवाई

➡मिर्जापुर- मिर्जापुर में डबल मर्डर की वारदात से हड़कंप, प्रॉपर्टी के लिए सौतेली मां, भाई की हत्या की, युवक ने धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, हत्या कर सौतेली मां की लाश नहर में फेंक दी, सौतेले भाई का शव घर से बरामद,आरोपी अरेस्ट, मड़िहान थाना क्षेत्र के बाजार में हत्या से सनसनी

➡बागपत- IAS के पिता को हनीट्रैप कर ठगी का मामला , सपा नेता सफीक सलमानी और बेटे हुए फरार, शामली, मेरठ, हापुड़ समेत कई जिलों में दबिश, लखनऊ जाने की जताई जा रही है आशंका, बागपत कोतवाली में 10 लोगों पर केस दर्ज

➡मथुरा- थाना रिफाइनरी पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, बदमाश ललित घायल, बदमाश राकेश गिरफ्तार, राकेश ने दोस्त संग की थी अपनी पत्नी की हत्या, बदमाश ललित पर 2 दर्जन आपराधिक मामले दर्ज , थाना रिफाइनरी क्षेत्र के बरेली हाईवे के पास मुठभेड़

➡मथुरा- ई-रिक्शा चालक का हाई वोल्टेज ड्रामा, जैकेट में जिंदा सांप लेकर पहुंचा अस्पताल, डॉक्टर साहब इस सांप ने काटा है- चालक, व्यक्ति डॉक्टर से बोला – मेरा इलाज कर दो, बीच सड़क रिक्शा लगाकर जाम भी लगाया, सांप लेकर पुलिसकर्मी से भी बहस करता रहा

➡सहारनपुर- युवती की मौत का सनसनीखेज खुलासा, नवविवाहिता की गला दबाकर हुई हत्या, हार्ट अटैक आने की कहानी निकली झूठी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ससुराल का दावा फेल, शादी के महज 2 महीने बाद राधा की हत्या, दहेज में कार, 2.5 लाख की मांग का आरोप, पति,सास,ससुर,देवर पर उत्पीड़न का आरोप, मायका पक्ष ने जताई थी हत्या की आशंका, पति सुजीत गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी, देहात कोतवाली के सलेमपुर भूखड़ी की वारदात

➡कन्नौज- नकली खाद बीज की बिक्री रोकने को अभियान, कृषि विभाग ने तिर्वा में दुकानों पर मारा छापा, अभिलेख अधूरे मिलने पर 5 दुकानों को नोटिस, बेलामऊ सरैया में टीम देख भागे दो दुकानदार

➡सीतापुर- दूसरे के खेत में पानी जाने पर विवाद, विवाद में दोनों पक्षों में हुई मारपीट, गांव पहुंचे रिश्तेदार ने की हवाई फायरिंग, फायरिंग के बाद तनाव, रिश्तेदार फरार, अटरिया थाना क्षेत्र के चैनपुर का मामला

➡पीलीभीत- खुटार हाईवे पर पलटी अनियंत्रित कार, कार सवार दो लोगों की मौके पर मौत, एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ, शादी से वापस लौट रहे थे कार सवार, थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र की घटना

➡पीलीभीत- चीनी मिल जा रहे पिता-पुत्र को कार ने रौंदा, पिता की दर्दनाक मौत, बेटा गंभीर घायल, चीनी मिल ड्यूटी जाने के दौरान दुर्घटना, पूरनपुर-खुटार हाईवे पर मिल के पास हादसा

➡दिल्ली- एक दिन में 15 हजार बढ़े चांदी के दाम, 2 लाख 65 हजार रुपए किलो हुई चांदी, सोना भी रिकॉर्ड 1.44 लाख प्रति 10 ग्राम, सुरक्षित निवेश के लिए सोने-चांदी की मांग, 2900 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ा सोने का रेट

➡दिल्ली- कोंडली में ज़ेप्टो स्टोर में मारपीट की घटना, राइडर ऋषभ के साथ बेरहमी से मारपीट, घटना स्टोर में लगे सीसीटीवी में कैद, थाना न्यू अशोक नगर का मामला

➡देहरादून- उत्तराखंड में कोहरे और ठंड का प्रकोप, राज्य के मैदानी इलाकों में ज्यादा ठिठुरन, कोहरे, पाले ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाई, फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं, कई हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया, हरिद्वार, उधमसिंह नगर में कोहरे का अलर्ट

➡देहरादून- रेखा आर्या के पति पर कार्रवाई की मांग, पति के खिलाफ एफआईआर की मांग की, महिला कांग्रेस ने डालनवाला में किया प्रदर्शन, ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिलाएं धरने पर, समर्थन देने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कार्रवाई के आश्वासन पर धरना समाप्त किया, लड़कियों पर बयान को लेकर कार्रवाई की मांग.

[13/01, 6:56 am] +91 99395 48053: . *जय श्री राम*

*मंगलवार, 13 जनवरी 2026 के मुख्य समाचार*

🔶I-PAC छापेमारी मामले में ममता सरकार के खिलाफ ED ने खटखटाया SC का दरवाजा, रखी CBI जांच की मांग

🔶​”अब मैं हूं वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति !” ट्रम्प ने कर दिया नया ऐलान, सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाया तूफान

🔶ट्रंप ने फिर फोड़ा टैरिफ बम, ईरान के साथ कारोबार करने वाले देशों पर लगाया 25% टैक्स

🔶ईरान के लिए आज की रात भारी! अमेरिकी सेना तैयार, ट्रंप के हाथ में हमले का फैसला

🔶बांग्लादेश में एक बार फिर हिंदू युवक का बेरहमी से कत्ल, 25 दिन में 8वीं घटना

🔶’मैं मुंबई आ रहा हूं, काटिए मेरे पैर…’, MNS की धमकी पर अन्नामलाई की दो टूक

🔶ईरान जल रहा.. खामेनेई के खिलाफ बगावत पर पहली फांसी, 26 साल के युवक को सजा-ए-मौत

🔶मुख्य चुनाव आयुक्त को आजीवन कानूनी संरक्षण देने वाले कानून पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र और चुनाव आयोग को नोटिस

🔶पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एम्स में भर्ती, वॉशरूम में बेहोश होकर गिरे, कार्डियोलॉजी विभाग में चल रहा है इलाज

🔶​पीएम मोदी का नया ऑफिस तैयार… साउथ ब्लॉक को अलविदा बोल, सेवा तीर्थ परिसर में शिफ्ट होगा PMO

🔶​Donald Trump: ‘हम बर्बाद हो जाएंगे…’, टैरिफ पर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई को लेकर बोले डोनाल्ड ट्रंप

🔶Civic Polls: ‘कोई मुंबई को महाराष्ट्र से अलग नहीं कर सकता’, महायुति रैली में ठाकरे परिवार पर जमकर बरसे फडणवीस

🔶सोना-चांदी में ऐतिहासिक उछाल: चांदी ₹2.65 लाख और सोना ₹1.44 लाख के पार; वैश्विक तनाव के कारण भाव परवान पर

🔶​चाइनीज मांझे से मौत पर अब गैर-इरादतन हत्या का केस:हाईकोर्ट ने कहा- बैन के बावजूद जानलेवा घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण; नाबालिग पकड़ाए तो अभिभावक जिम्मेदार

🔶​उत्तराखंड पुलिस को भ्रष्ट बता सिर में गोली मारी:बोला- बॉडी पार्ट्स बेचकर पैसे SSP को दे देना, 26 आरोपियों पर मुकदमा, पूरी चौकी लाइन हाजिर

🔶​ब्लॉगर का दावा– राहुल गांधी से वियतनाम में मुलाकात हुई:फ्लाइट में साथ थे, फोटो–वीडियो पोस्ट किए; भाजपा बोली– राहुल लीडर ऑफ पर्यटन

🔶​SIR को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

🔶राहुल गांधी आज कर्नाटक और तमिलनाडु के दौरे पर जाएंगे

🔶राजस्थान के सीकर में पानी जमा, पारा -1.9°:उत्तराखंड के पिथौरागढ़-रुद्रप्रयाग में तापमान -16°; UP के 25 जिलों में घना कोहरा, विजिबिलिटी 20 मीटर

🔷9 विकेट से जीती RCB, 73 गेंद में चेज किए 144 रन, ओपनरों ने मचाया तहलका

*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*
जय हो🙏
[13/01, 7:06 am] +91 95191 91829: . *🚩जय श्री राम🚩*

*13 जनवरी, मंगलवार सुबह तक के मुख्य समाचार*
👇🏻
*========================*

🔸 आज देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा *लोहड़ी (लाल लोई) का पर्व*, उदयपुर में भी सिख और सिंधी समाज में होंगे विशेष आयोजन, तैयारियां पूरी

🔸 *राजस्थान मौसम अपडेट:* राज्य में शीतलहर जारी, माउंट आबू में पारा -1 पर, कल उदयपुर में दिन में अधिकतम तापमान 23.3 और रात को 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज, रात में चित्तौड़गढ@8.4, राजसमंद@8.9

🔸 जयपुर *एसएमएस हॉस्पिटल के ट्रॉमा के आईसीयू में भरा पानी*, पाइपलाइन लीकेज के बाद 14 मरीज शिफ्ट

🔸 उदयपुर: *बीयर नहीं दी तो चाय-नाश्ता दुकान के संचालक पर हमला*, गंभीर घायल, चार नामजद, सुखेर क्षेत्र की घटना

🔸 *दिल्ली में गलत साइड ड्राइविंग पर पहली बार हुई FIR*, अब सड़क पर उलटी दिशा में गाड़ी घुमाई, तो मामला सीधा जा सकता है थाने और कोर्ट तक

🔸 *जर्मन चांसलर मर्ज का भारत दौरा*: पीएम मोदी के साथ गांधीनगर में हुई वार्ता, आतंकवाद, रक्षा, अर्थव्यवस्था और तकनीक पर दोनों देशों ने दिखाई एकजुटता

🔸 *भारत-अमेरिका ट्रेड डील* पर आज अगले राउंड की होगी वार्ता

🔸 बिहार: *चीन से जंग के वक्त 600 किलो सोना दान* करने वाली दरभंगा की ‘आखिरी महारानी’ कामसुंदरी देवी का निधन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

🔸 *राहुल गांधी का आज कर्नाटक दौरा*, सत्ता संघर्ष के बीच सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार से करेंगे मुलाकात

🔸 ट्रंप ने फिर फोड़ा टैरिफ बम, *ईरान के साथ कारोबार करने वाले देशों पर लगाया 25% टैक्स*

🔸 *चीन ने कश्मीर के शक्सगाम घाटी को अपना बताया*, पाकिस्तान तक सड़क बना रहा, भारत ने कहा यह अवैध कब्जा

🔸 9 फरवरी से *गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से हट जाएगा पीडीएफ स्कैनर ऐप*, माइक्रोसॉफ्ट की बड़ी घोषणा

🔸 *अजब गजब न्यूज़*: केरल के अकथुमुरी हॉल्ट स्टेशन के पास उस वक्त मचा हड़कंप, जब वंदे भारत एक्सप्रेस की पटरी पर एक ऐसा “मेहमान” आया नजर, जिसकी एंट्री न तो रेलवे टाइमटेबल में थी और न ही IRCTC की किसी लिस्ट मे, तिरुवनंतपुरम की ओर फर्राटा भर रही वंदे भारत जैसे ही डाउन लाइन पर पहुंची, लोको पायलट की नजर पड़ी एक बेफिक्र खड़े ऑटो पर, हैरान पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक, बड़ा हादसा गया टल, यात्रियों की सांसें आई लौट, रेस्क्यू टीम पहुंची मौके पर, पटरी से हटाया ऑटो को, पुलिस ने किया जप्त, ऑटो चालक भी आया पकड़ में, जो था नशे में, बोला पीने के बाद ऐसा बोला उसका ब्रेन कि उसका ऑटो बन सकता है ट्रेन, इसी लिए सड़क छोड़कर रेलवे ट्रैक पर ‘एक्सप्रेस बनने’ की कर डाली कोशिश, लोग बोल रहे वंदे भारत पटरी पर आई दौड़ी, ऑटो रोमांच तलाशने, जीत समझदारी की हुई, हुई हार नशे की

🔸 *राजस्थान में 1 लाख पदों का भर्ती कैलेंडर जारी*, अगले 3 साल में 15 लाख युवाओं को रोजगार देगी सरकार

🔹 *टी20 वार्ड कप*: भारत की जगह ‘हम पाकिस्तान में खेलना चाहते हैं’- बोला बांग्लादेश, आईसीसी ने कहा भारत में ही खेलना होगा

*आपका दिन शुभ और मंगलमय हो,”NEWS HEADLINES” की तरफ से सुप्रभात*🙏🏽🙏🏽

*=============================*
[13/01, 7:09 am] +91 95191 91829: . “`NEWS HEADLINES“`

❣️TOP 16 BREAKING NEWS ❣️
👇🏼
*!!..देश राज्यों की बड़ी खबरें..!!*
*13/01/2026*
*==========================*

*1.* मकर संक्रांति (14 जनवरी) पर दोपहर 3.13 से शाम 5.45 तक रहेगा पुण्यकाल, दान-स्नान का है शुभ मुहूर्त; खुशियों का पर्व लोहड़ी आज, शाम 5:43 से 7:15 बजे तक का मुहूर्त।

*2.* ट्रंप ने फिर फोड़ा टैरिफ बम, ईरान के साथ कारोबार करने वाले मुल्कों पर लगाया 25% टैक्स।

*3.* बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, पहले चाकुओं से गोद डाला फिर ऑटो लूटकर फरार।

*4.* SIR: कुल 94.50 लाख वोटरों के तथ्य नहीं खा रहे मिलान, 50.93 लाख के पिता के नाम ‘मिसमैच’, अस्वाभाविक रूप से 4.74 लाख के माता-पिता की उम्र के साथ मात्र 15 वर्षों का अंतर।

*5.* स्वामी विवेकानन्द के घर के पास ‘सुस्वागतम युवराज’ के पोस्टरों से नाराज अभिषेक बनर्जी, TMC MLA को तुरन्त हटाने का निर्देश।

*6.* मालदाः मौसम नूर के कांग्रेस में लौटने पर 5 पंचायत सदस्यों सहित 500 ‘क्षुब्ध’ कांग्रेस कर्मी TMC में शामिल, पार्टी के दुर्दिन के वक्त छोड़कर जाने से हैं नाराज।

*7.* कूचबिहार के दिनहाटा में ‘नरभक्षी’ फिरदौस आलम गिरफ्तार! पुलिस का दावा-श्मशान में रह रहे व्यक्ति की हत्या कर शव घर ले आया था आरोपी, मांस सेवन के लिए की शव की साफ-सफाई।

*8.* तारातला ब्रिज के हाईट बार से टकराई मप्र से आई गंगासागर तीर्थयात्रियों की बस, 5-6 लोग घायल, निजी अस्पताल में भर्ती।

*9.* दार्जिलिंग में पर्यटकों की बस पर हमले से आतंक, कोलकाता से गई टूरिस्ट बस में तोड़फोड़ की थाना में दर्ज हुई शिकाय।

*10.* बिहारः म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करेगा नगर निगम, 200 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने का प्रस्ताव पारित, आत्मनिर्भर पटना की है कल्पना।

*11.* बिहारः ‘मुस्लिम परिवार ने दान की जमीन, मोतिहारी में स्थापित होगा विराट शिवलिंग’, विक्रेता बोले- हिंदू-मुस्लमान सभी को मिल रहा फायदा।

*12.* हरियाणाः तीन माह पहले ब्याही विवाहिता की शिकायत, कमरे में लगाए हिडन कैमरे-रिकॉर्डर, निजी बातचीत सुनते थे ससुराल वाले; दूल्हे ने कच्ची नौकरी सरकारी बता रचाई थी शादी।

*13.* संसद में 22 भाषाओं में मिलेंगे सर्कुलर, बजट सत्र में 10 भाषाओं में यह सुविधा; ट्रांसलेशन में होने वाली दिक्कत से बचेंगे सांसद।

*14.* यूपीः महिलाओं से छेड़खानी पर दो समुदायों में बवाल, अलीगढ़ में 2 घंटे चले ईंट-पत्थर, 15 घायल; लोग बोले- फायरिंग भी की।

*15.* रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर कल पूरी रात किए हवाई हमले।

*16.* चीन में अंडरग्राउंड चर्च चलाने वाला शख्स गिरफ्तार, पत्नी-पादरी समेत 8 लोगों को भी पकड़ा।

*=========================*
[13/01, 7:12 am] +91 95191 91829: *सुबह की देश राज्यों की बड़ी खबरें*

*13- जनवरी – मंगलवार*

‌‌ 👇🏼
*============================*

*1* पीएम मोदी कार डिप्लोमेसी: पीएम मोदी जर्मन चांसलर के साथ एक ही कार में दिखे, पुतिन के बाद दूसरे राष्ट्राध्यक्ष।

*2* मोदी और जर्मन चांसलर ने अहमदाबाद में पतंग उड़ाई, साबरमती आश्रम में बापू को नमन किया; मर्ज ने लिखा- गांधी के आदर्श आज ज्यादा जरूरी।

*3* सोमवार को पूरा देश स्वामी विवेकानंद की जयंती मना रहा हैं। इस बीच देश के अलग- अलग हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं। वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

*4* अमेरिकी राजदूत बोले- भारत से जरूरी कोई देश नहीं, कल ट्रेड डील पर बात होगी; ट्रम्प अगले साल भारत आ सकते हैं।

*5* इसरो का PSLV-C62 रॉकेट रास्ते से भटका, मिशन फेल, तीसरी स्टेज में गड़बड़ी आई; अन्वेषा सहित 15 सैटेलाइट लेकर गया था।

*6* ISRO: पीएसएलवी सी62 रॉकेट में प्रक्षेपण के बाद तकनीकी समस्या, रास्ते से भटका व्हीकल; इसरो चीफ बोले- जांच जारी।*

*7* रायसीना हिल्स के पास नया PM ऑफिस तैयार, यहीं पर नया आवास भी बन रहा; मोदी इस महीने शिफ्ट हो सकते हैं, दो मुहूर्त निकाले गए।

*8* केंद्र-EC को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, चुनाव आयुक्तों को कानूनी कार्रवाई से आजीवन छूट को कांग्रेस नेता की चुनौती; CJI बोले- जांच करेंगे।

*9* I-PAC छापेमारी विवाद; ED का ममता पर दखल का आरोप, सुप्रीम कोर्ट में कहा- हमसे सबूत छीनकर ले गईं, मामले की CBI जांच हो।

*10* कर्नाटक में सत्ताधारी कांग्रेस के अंदर चल रही सत्ता की खींचतान लगातार जारी है। इसी बीच कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान सामने आाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार को जरूरत पड़ने पर बातचीत के लिए दिल्ली बुलाया जाएगा।*

*11* बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल ने दावा किया है कि महायुति गठबंधन महाराष्ट्र के सभी 29 नगर निगमों में जीत हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि पश्चिमी महाराष्ट्र में बीजेपी की पकड़ मजबूत बनी रहेगी। पुणे, कोल्हापुर और सांगली जैसे शहरों में पार्टी को भारी बहुमत मिलने की उम्मीद है। पाटिल के मुताबिक, 15 जनवरी को होने वाले चुनावों में विपक्ष का कोई असर नहीं दिखेगा।

*12* पाटील ने कहा मुंबई में विपक्ष की तरफ से उठाए गए क्षेत्रीय और भाषाई मुद्दों को बेअसर बताया। उन्होंने दावा किया कि मराठी और गैर-मराठी दोनों वोटर गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं। पाटिल पुणे, पिंपरी-चिंचवड़, कोल्हापुर, सांगली और इचलकरंजी में चुनाव तैयारियों की देखरेख कर रहे हैं। 2017 के चुनावों के बाद यहां बीजेपी सत्ता में आई थी।

*13* इंदौर में दूषित पानी से 23वीं मौत, कई दिनों से 3 मरीज वेंटिलेटर पर; 13 मरीजों का ICU में चल रहा इलाज।

*14* बड़ी गिरावट के बाद संभला भारतीय शेयर बाजार,सेंसेक्स 302 अंक चढ़कर 83,878 पर बंद, निफ्टी में 107 अंक की बढ़त रही, एनर्जी और मेटल शेयर्स में खरीदारी।

*15* चांदी की कीमत एक दिन में ₹14 हजार बढ़ी, सोना ₹2,883 बढ़कर ₹1.40 लाख/10g बिक रहा; दोनों ऑल टाइम हाई पर।

*16* ट्रम्प ने खुद को वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति बताया, सोशल मीडिया ट्रुथ पर पोस्ट किया, जनवरी 2026 से पद संभालने का जिक्र।

*=========================*
[13/01, 7:17 am] +91 95191 91829: *सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- लखनऊ में आज निषाद पार्टी दिखाएंगी अपना दम, लखनऊ में 13वां संकल्प दिवस मनाएगी निषाद पार्टी, डॉ.बीआर अंबेडकर सभागार आशियाना में आयोजन, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू भी कार्यक्रम में पहुंचेंगे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी भी होंगे शामिल, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक होंगे शामिल, मंत्री ओपी राजभर,मंत्री दयाशंकर सिंह रहेंगे मौजूद

➡लखनऊ- RLD नेता अफसर अली पर चलाई गई गोली, लोहिया अस्पताल में कराया गया भर्ती, सगे भतीजे पर फायरिंग का लगाया आरोप, पुलिस को घटना की नहीं मिली कोई सूचना, समारोह में शामिल होने जा रहे थे अफसर अली, बाराबंकी के कुर्सी क्षेत्र का बताया जा रहा मामला

➡कानपुर- प्रतिबंधित जानवरों के अवशेष मिलने से हड़कंप, पुलिस कमिश्नर ने मामले में की सख्त कार्रवाई, लापरवाही में 4 पुलिसकर्मी हुए निलंबित, अवैध कटाई करने वाले रहमान कुरैशी की फैक्ट्री सील, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित, गिरफ्तारी न होने पर होगी कुर्की की कार्रवाई, फॉरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल कलेक्ट किए, बिल्हौर थाना क्षेत्र का है पूरा मामला

➡आगरा- इलाज के दौरान महिला की मौत, केपी हॉस्पिटल में हुई महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, आरपीएफ जवान मांगी मदद, वीडियो जारी कर CM से मांगी मदद, डॉ भुवनेश शर्मा ने किया था ऑपरेशन, मृतका के पति ने कार्रवाई की लगाई गुहार, थाना हरिपर्वत क्षेत्र स्थित है केपी हॉस्पिटल

➡बहराइच- व्यक्ति पर दबंग पड़ोसियों ने किया हमला, कुत्ता भौंकने को लेकर नाराज़ थे पड़ोसी, बीच-बचाव कराने आई पत्नी को भी पीटा, पति-पत्नी को दबंग पड़ोसियों ने जमकर पीटा, कैसरगंज के नौगैया गांव निवासी घायल दंपति, वसीम, वासिक, अरमान, फरमान, नन्हे पर आरोप, बहराइच कोतवाली कैसरगंज का मामला

➡बहराइच- अलाव तापते वक्त हादसे का शिकार हुई किशोरी, आग में गिरकर बुरी तहत झुलसी किशोरी, पूनम को इलाज के लिए कराया गया भर्ती, थाना पयागपुर इलाके के नवा गांव का मामला

➡इटावा- इटावा में एलेश यादव की गोली मारकर हत्या, दोस्त अंकित के जन्मदिन में गया था एलेश, जन्मदिन पार्टी में युवकों के बीच हुआ था विवाद, विवाद के बाद एलेश को दी थी खुली धमकी, एलेश ने फोन पर परिजनों को दी थी जानकारी, कुछ देर बाद सड़क किनारे मिला एलेश का शव, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, बसरेहर थाना क्षेत्र की घटना

➡झांसी- झांसी CGST घूसखोरी कांड का मामला, आज लखनऊ CBI कोर्ट में होगी सुनवाई, डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी समेत 5 आरोपी जेल में, अधीक्षक अनिल तिवारी, अजय शर्मा भी आरोपी, अधिवक्ता नरेश गुप्ता पर भी केस, जय मां दुर्गा हार्डवेयर के संचालक राजू नामजद, CBI ने जांच में जुटाए कई अहम सबूत, रिश्वत की रकम जमीन, कारोबार में लगाने का खुलासा, पूछताछ में 20 से ज्यादा जमीन कारोबारी सामने आए, CBI ने कारोबारियों की सूची बनानी शुरू की, दो नंबर की कमाई को एक नंबर करने का खेल, इसके बदले अनिल को मिलता था अलग कमीशन, माउंट प्लाजा कॉम्प्लेक्स से चल रहा था चेंबर

➡अम्बेडकरनगर- मकर संक्रांति से पहले पुलिस का चेकिंग अभियान, चाइनीज मांझा बरामदगी को लेकर चला अभियान, दुकानों से 150 बंडल चाइनीज मांझा बरामद, कई दुकानों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, चाइनीज मांझे को आग में जलाकर किया नष्ट, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर में हुई कार्रवाई

➡रामपुर- 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर अरेस्ट, हिस्ट्रीशीटर को STF ने पटवाई से किया अरेस्ट, STF ने आरोपी को पटवाई थाना पुलिस को सौंपा, गिरोह बनाकर घटना को देता था अंजाम, थाना मिलक के लोहापट्टी भगीरथ का है आरोपी

➡अलीगढ़- AMU परिसर में छात्रा द्वारा फांसी लगाने मामला, JN मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत, डिप्लोमा इंजिनियरिंग फाइनल ईयर की छात्रा, छात्रा ने परिजन से बात करते हुए लगाई फांसी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, AMU प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली ने दी जानकारी, सिविल लाइन इलाके के AMU कैंपस SN हॉल की घटना

➡अलीगढ़- चोरी के मुकदमे के वारंट में बड़ी लापरवाही, अलीगढ़ पुलिस ने निर्दोष युवक को भेजा जेल, आरोपी निर्दोष युवक का नाम-पिता का नाम एक जैसा, नाम समान होने से पुलिस से हुई भारी चूक, तीन दिन बेवजह जेल में रहा निर्दोष युवक, गलती का एहसास होने पर दारोगा ने छुड़वाया, पीड़ित युवक, पत्नी ने SSP से की शिकायत, सासनीगेट थाना क्षेत्र के पला चौकी का मामला
[13/01, 7:27 am] +91 95191 91829: *सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*13- जनवरी – मंगलवार*

👇
*===============================*

*1* विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद: ‘स्वामी विवेकानंद हर युवा के लिए प्रेरणा..’, समापन सत्र में बोले पीएम मोदी

*2* जर्मनी जाने वालों के लिए खुशखबरी, वीजा-फ्री ट्रांजिट का ऐलान; भारत संग 19 समझौते

*3* ‘भारत जैसा कोई नहीं, पीएम मोदी-ट्रंप की दोस्ती रियल’, तारीफों के पुल बांध सर्जियो गोर ने दिया ट्रेड डील पर बड़ा अपडेट

*4* संसद में दिखेंगे AI के नए प्रयोग, ओम बिरला बोले- अब 22 भाषाओं में देख सकेंगे सदन की कार्यवाही

*5* लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद पर सदन में ई-सिगरेट के इस्तेमाल मामले की जांच अंतिम चरण में है। वहीं, राष्ट्रमंडल देशों के संसद के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन में पाकिस्तान और बांग्लादेश की भागीदारी नहीं होगी।

*6* केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भारत को तकनीक के क्षेत्र में वैश्विक लीडर बताया है। उन्होंने कहा कि देश का स्टार्टअप इकोसिस्टम तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें छोटे शहरों की अहम भूमिका है। इस दौरान उन्होंने विज्ञान और बिजनेस को जोड़ने के लिए एक नया प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया

*7* ब्लॉगर का दावा– राहुल गांधी से वियतनाम में मुलाकात हुई, फ्लाइट में साथ थे, फोटो–वीडियो पोस्ट किए; भाजपा बोली– राहुल लीडर ऑफ पर्यटन

*8* आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, पिछले हफ्ते सिंघवी ने कहा था- मामले में पहले से कानून मौजूद हैं, कोर्ट हस्तक्षेप न करे

*9* सुप्रीम कोर्ट में SIR को चुनौती वाली याचिकाओं पर सुनवाई, चुनाव आयोग ने इसे अपना अधिकारी बताया था; बंगाल पर आयोग से जवाब मांगा

*10* जगदीप धनखड़ एम्स में भर्ती, एक हफ्ते में 2 बार बेहोश हुए, MRI और मेडिकल टेस्ट होगा; पिछले साल उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दिया

*11* वंदे भारत स्लीपर में नहीं होगी वेटिंग टिकट और RAC सुविधा, वीआईपी कोटा भी खत्म

*12* महाराष्ट्र निकाय चुनाव- आज थमेगा प्रचार, वोटिंग 15 जनवरी को, 29 नगर निगम, 15000 उम्मीदवार मैदान में; शिंदे बोले- मराठी मानुष की दुर्दशा के जिम्मेदार उद्धव

*13* सोना-चांदी में ऐतिहासिक उछाल: चांदी ₹2.65 लाख और सोना ₹1.44 लाख के पार; वैश्विक तनाव के कारण भाव परवान पर

*14* सब्जियों-दालों के दाम बढ़ने से दिसंबर में महंगाई बढ़ी, 3 महीने में सबसे ज्यादा, 1.33% पर पहुंची, नवंबर में 0.71% थी

*15* ICC बोला–बांग्लादेश को भारत में ही T20 वर्ल्डकप खेलना होगा, वेन्यू बदलने की मांग खारिज; कहा– हमने जांच की, भारत में कोई खतरा नहीं

*16* WPL में RCB की लगातार दूसरी जीत, यूपी वॉरियर्ज को 9 विकेट से हराया, ग्रेस हैरिस ने 40 गेंद पर 85 रन बनाए

*17* बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या, 25 दिन में आठवीं हत्या की वारदात

*18* ट्रंप ने फिर फोड़ा टैरिफ बम, ईरान के साथ कारोबार करने वाले मुल्कों पर लगाया 25% टैक्स

*19* अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में टैरिफ से जुड़े मामलों की सुनवाई को लेकर सख्त चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने अमेरिका के खिलाफ फैसला सुनाया तो देश को सैकड़ों अरब डॉलर ही नहीं, बल्कि ट्रिलियन डॉलर तक का नुकसान उठाना पड़ सकता है। उनके मुताबिक, ऐसी स्थिति में अमेरिका की अर्थव्यवस्था पूरी तरह अव्यवस्थित हो सकती है।

*20* राजस्थान के सीकर में पानी जमा, पारा -1.9°, उत्तराखंड के पिथौरागढ़-रुद्रप्रयाग में तापमान -16°; UP के 25 जिलों में घना कोहरा, विजिबिलिटी 20 मीटर
*===============================*