January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली 12 जनवरी 26 *  अमरीशपुरी जी की #२१वीं_पुण्यतिथि पर सादर नमन व भावांजलि। .

नई दिल्ली 12 जनवरी 26 *  अमरीशपुरी जी की #२१वीं_पुण्यतिथि पर सादर नमन व भावांजलि। .

नई दिल्ली 12 जनवरी 26 *  अमरीशपुरी जी की #२१वीं_पुण्यतिथि पर सादर नमन व भावांजलि। .

ये दुनिया एक दुल्हन दुल्हन के माथे की बिंदिया
ये मेरा इंडिया आई लव माई इंडिया।

🏵️सदी के सबसे बड़े रंगमंच के खलनायक कहे जाने वाले अभिनेता, सशक्त बुलंद आवाज से दर्शकों पर राज करने वाले, भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार #अमरीशपुरी जी की #२१वीं_पुण्यतिथि पर सादर नमन व भावांजलि।
🙏💐💐💐

६ से अधिक भाषाओं की करीब २०० फिल्मों में अभिनय कर चुके अमरीशपुरी के बारे में मशहूर हॉलीवुड डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग ने कहा था “ऐसा अभिनेता सदियों में एक बार ही पैदा होता है।”

#मोगम्बो_खुश_हुआ…
ये डायलॉग है हिंदी सिनेमा के मशहूर चरित्र अभिनेता अमरीशपुरी का। अपनी अदाकारी से आज भी सभी के दिलों पे राज करते है और इन्होने जो भी किरदार निभाया और उसमे जान डाल दी।

मि०इंडिया, करन-अर्जुन जैसी इनकी पसिद्ध फिल्म थी।

‘तबादलों से इलाके बदला करते हैं इरादे नहीं’ …
यह संवाद दिया था सदी के सबसे बड़े और कड़े खलनायक ने फ़िल्म ‘गर्व’ में।

नवयुवकों को उद्यमी बनने की प्रेरणा देते हुये उन्होंने कहा था कि आदमी के पास दिमाग हो तो वो अपना दर्द भी बेच सकता है’ (फ़िल्म ऐतराज़)।

🙏🏻🙏🏻