नई दिल्ली 10 जनवरी 26 *दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*===============================*
*1* पीएम मोदी 17 जनवरी को पहली वंदेभारत स्लीपर का उद्घाटन करेंगे, गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलेगी; 6 नई अमृत भारत एक्सप्रेस की भी लॉन्चिंग
*2* जोधपुर में शाह बोले-जॉब सीकर नहीं,जॉब क्रिएटर है माहेश्वरी समाज, समाज के दिए हुए भामाशाहों की सूची बनाएंगे तो कई पेज भर जाएंगे
*3* डोभाल बोले-जंग दुश्मन का मनोबल तोड़ने के लिए लड़ते हैं, हम मनोरोगी नहीं कि शव देखकर खुशी मिले, मौजूदा लीडरशिप ने 10 साल में देश बदला
*4* अजीत डोभाल शनिवार को ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ (वीबीवाईएलडी) के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान अजीत डोभाल ने युवाओं से संवाद किया। डोभाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश को ऐसे मुकाम पर ले गए हैं कि अगर यह ऑटोपायलट पर भी चलता रहे, तो भी यह विकसित भारत बन जाएगा
*5* डोभाल ने कहा, ‘हमारी सभ्यता विकसित थी। हमने कभी किसी के मंदिर नहीं तोड़े, न ही दूसरों को लूटा और न ही विदेशी देशों पर हमला किया। लेकिन हम अपने सामने मौजूद खतरों को समझने में विफल रहे और उदासीन बने रहे, और इसीलिए हमें सबक मिला। सवाल यह है कि क्या हम उस सबक को याद रखेंगे? अगर आने वाली पीढ़ियां इसे भूल जाती हैं, तो यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा।
*6* CDS बोले- ऑपरेशन सिंदूर रुका है, खत्म नहीं हुआ, पाकिस्तान इसमें बुरी तरह हारा, इमरजेंसी जैसे हालात के लिए स्टैंडर्ड सिस्टम डेवलप कर रहे
*7* CJI के हरियाणा दौरे का दूसरा दिन, बरवाला में SDJM कोर्ट का उद्घाटन किया, बोले- ये तभी कामयाब होंगे जब न्याय का खून इनमें दौड़े
*8* जी राम जी विधेयक- 6 राज्यों ने दर्ज कराया विरोध, दावा- सारे फैसले केंद्र के हाथ, भेदभाव की आशंका; राज्यों पर भी 4 गुना तक बोझ
*9* सीएम योगी बोले- हिंदू एक नहीं हुए तो सर्वनाश, बांग्लादेश की स्थिति हम लोगों के लिए चेतावनी
*10* सीएम योगी ने कहा कि मोदी जी पहले पीएम है जो राम मंदिर दर्शन करने के लिए गए,राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी गए, मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद सनातन धर्म की ध्वजा पताका को भी फहराया,जो लोग आज भी आपको बांट रहे हैं, ये आपके हितैषी नहीं हो सकते हैं, कभी नहीं होंगे, ये वही लोग हैं जो सता में थे तो परिवार को देखते थे, आज तमाम तरह के नारे देंगे, लेकिन इनको जब भी मौका मिलेगा ये वही करेंगे जो पहले किया था
*11* उड़ीसा के राउरकेला14 सीटर प्लेन हादसा: भुवनेश्वर से आ रही फ्लाइट की खेत में आपात लैंडिंग, बाल-बाल बचे 14 लोग
*12* केसी त्यागी की JDU से छुट्टी! पार्टी बोली- उनसे हमारा सरोकार नहीं; एक दिन पहले CM नीतीश को भारत रत्न देने की मांग की
*13* बंगाल के नेता प्रतिपक्ष का मुख्यमंत्री को नोटिस, 72 घंटे में जवाब मांगा; ममता बोली थीं- सुवेंदु कोयला घोटाले का पैसा शाह तक पहुंचाते हैं
*14* पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का विवादित बयान,बोले- अमेरिका नेतन्याहू को भी किडनैप करे, वेनेजुएला के राष्ट्रपति जैसा हाल हो, इजराइली PM फिलिस्तीनियों का सबसे बड़ा दुश्मन
*15* रिपोर्ट- वेनेजुएला का तेल भारत को देगा अमेरिका, ट्रम्प दुनिया की बड़ी ऑयल कंपनियों के अफसरों से मिले; रिलायंस भी तेल खरीद सकती है
*16* ट्रम्प बोले- ग्रीनलैंड पर कब्जा करना हमारी मजबूरी, नहीं तो रूस-चीन यहां काबिज हो जाएंगे, हम अपने पड़ोस में इन देशों को नहीं चाहते
*17* उत्तराखंड में पारा -19°, पिथौरागढ़ में झरना जमा, जैसलमेर का तापमान 4.6°, बिहार के 32 जिलों में शीतलहर; यूपी में कोहरा, 50 ट्रेनें लेट
*==============================*

More Stories
कानपुर नगर 13 जनवरी 26*पशुओं के अवशेष के मामले में 11 लोगों के नाम दर्ज हुई रिपोर्ट
प्रतापगढ़13जनवरी*भूमि पर जबरन कब्जे, संपति हड़पने के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल*….
सुल्तानपुर 13जनवरी26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुल्तानपुर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें