January 18, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली 1/12/25*पीएम नरेंद्र मोदी बोले - भारत ने यह सिद्ध कर दिया है कि डेमोक्रेसी कैन डिलीवर (Democracy can deliver)*

नई दिल्ली 1/12/25*पीएम नरेंद्र मोदी बोले – भारत ने यह सिद्ध कर दिया है कि डेमोक्रेसी कैन डिलीवर (Democracy can deliver)*

नई दिल्ली 1/12/25*पीएम नरेंद्र मोदी बोले – भारत ने यह सिद्ध कर दिया है कि डेमोक्रेसी कैन डिलीवर (Democracy can deliver)*

शीतकालीन सत्र से पहले संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष पराजय की निराशा से बाहर निकलकर आए, अपना दायित्व निभाए और मजबूत मुद्दे उठाए। दुर्भाग्य है कि एक-दो दल तो ऐसे हैं, हार भी नहीं पचा पाते।

उन्होंने कहा कि ड्रामा करने के लिए और भी जगह है, यहां ड्रामा नहीं, डिलीवरी होनी चाहिए। नारे लगाने के लिए पूरा देश पड़ा है। जहां पराजित होकर आए हो, वहां बोल चुके हो जहां होने वाले हो, वहां भी बोल दीजिए।

उन्होंने यह भी कहा कि यह सत्र विजय के अहंकार में परिवर्तित नहीं होना चाहिए।

Taza Khabar