धनबाद28अगस्त24*श्री राधा गोविंद मंदिर में बड़े ही धूमधाम के साथ जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया।
मथुरा से ब्रिज भूषण शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक
धनबाद झारखंड के निरसा प्रखंड अंतर्गत श्री राधा गोविंद मंदिर में बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लाह के साथ जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया जिसमें बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में भक्तों का आगमन हुआ इस मंदिर की बहुत ही मान्यता है लोग दूर-दूर से मंदिर में दर्शन करने आते हैं एवं मनोकामना मांगते हैं जो पूर्ण हो जाती है इस मंदिर के संस्थापक स्वर्गीय श्री हजारीलाल शर्मा जी है आज इस मंदिर में 38 वर्षों से वृंदावन की तरह सारे त्यौहार मनाए जाते हैं एवं भागवत होती है जन्माष्टमी के त्योहार पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एवं चीन में घोष द्वारा भजन कीर्तन प्रस्तुत किया गया एवं ठाकुर जी को झूलने में झुलाया गया रात 12:00 बजे ठाकुर जी का जन्म उत्सव मनाया गया एवं कपिला गाय द्वारा अपने दूध से ठाकुर जी को स्नान कराया गया
More Stories
नई दिल्ली7अगस्त25*दिल्ली निवासी दिनेश सिंह बनाये गए भकियूं (नैन) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये गए।
*मुंबई 07अगस्त25*से प्रतापगढ़ निवासी युवक की STF द्वारा गुप्त गिरफ्तारी, परिवार ने जताई फर्जी एनकाउंटर की आशंका*
हिमाचल07अगस्त25*बहु मौसम संबंधी चेतावनी मुख्यबिंदु