खबर धनबाद झारखंड से बृजभूषण शर्मा क्राइम रिपोर्टर
धनबाद16सितम्बर24*भागवत का छठा दिन था जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ ने ठाकुर जी की कथा का रसपान किया
खबर विस्तार से धनबाद जिला अंतर्गत निशा प्रखंड स्थित राधा गोविंद मंदिर में आज भागवत का छठा दिन था जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु गण कथा श्रवण आए एवं ठाकुर जी की कथा का रसपान किया आज रुक्मणी विवाह था आज रुक्मणी विवाह की झांकी निकाली गई जिसको देखकर के श्रोतागण भाव विभोर हो गए धनबाद में हो रही मूसलाधार बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में भक्तगण मंदिर कथा श्रवण करने आए मंदिर के प्रति यहां के लोगों में बहुत ही आस्था है एवं ठाकुर जी के प्रति समर्पण भाव है यहां ठाकुर जी सबों की मनोकामना पूर्ण भी करते हैं इस मंदिर में सारे प्रोग्राम वृंदावन की तरह ही मनाए जाते हैं

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*