November 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

देहरादून6नवम्बर25*उत्तराखंड का बेसिक डायरेक्टर, डायरेक्टर कम है, गुण्डा ज्यादा-कालूराम जयपुरिया।

देहरादून6नवम्बर25*उत्तराखंड का बेसिक डायरेक्टर, डायरेक्टर कम है, गुण्डा ज्यादा-कालूराम जयपुरिया।

देहरादून6नवम्बर25*उत्तराखंड का बेसिक डायरेक्टर, डायरेक्टर कम है, गुण्डा ज्यादा-कालूराम जयपुरिया।

देहरादून से कालूराम जयपुरिया की खास रिपोर्ट यूपीआजतक

देहरादून*उत्तराखंड में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक अजय कुमार नौडियाल पर महिला पत्रकार से अभद्रता और मोबाइल छीनने का आरोप लगा है।
घटना के दौरान महिला पत्रकार ने कहा— “मैं प्रेस से हूं,” जिस पर नौडियाल ने जवाब दिया— “कहीं की भी हो,” और हाथापाई करते रहे। इसकी हिम्मत की तो दाद देनी चाहिए कि इसने पत्रकार के ऊपर हाँथ उठाया,वो भी महिला पत्रकार के ऊपर।
मौके पर मौजूद अन्य पत्रकारों ने विरोध जताया और हंगामा किया, परन्तु इस दबंग डायरेक्टर ने किसीकी भी न सुनी और दबंगई और गुंडागर्दी पर उतारू हो गया।

प्रारंभिक शिक्षा निदेशक अजय कुमार नौटियाल, हम पत्रकारों के साथ होश से पेश आईये ,बरना हम पत्रकारों को आप जैसे अधिकारियों को सही रास्ते पर चलाना अच्छी तरह से आता है-कालूराम जयपुरिया, प्रभारी,उत्तराखंड, यूपीआजतक, हिंदी न्यूज चैनल।

Taza Khabar